बैच टॉपर, 20 लाख का पैकेज छोड़ा...बिना कोचिंग म्हारी छोरी बन गई लेफ्टिनेंट

1 month ago

Last Updated:March 14, 2025, 08:32 IST

Success Story: हरियाणा के चरखी दादरी की निधि लोरा ने बिना कोचिंग के पढ़ाई कर और 20 लाख का पैकेज छोड़कर भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनकर राज्य और देश का नाम रोशन किया है.

बैच टॉपर, 20 लाख का पैकेज छोड़ा...बिना कोचिंग म्हारी छोरी बन गई लेफ्टिनेंट

चरखी दादरी की बेटी सेना में अफसर बन कर गांव लौटी है.

हाइलाइट्स

निधि लोरा बनीं भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट.20 लाख का पैकेज छोड़ बिना कोचिंग बनीं लेफ्टिनेंट.गांव में होली पर निधि को सम्मानित किया गया.

चरखी दादरी.  अगर मन में कुछ करने की ठान लो तो कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है.ऐसा ही मुकाम हरियाणा के चरखी दादरी जिले के गांव रानीला की बेटी निधि लोरा ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनकर पूरे राज्य और देश का नाम रोशन किया है. बिना कोचिंग के पढ़ाई कर और निजी क्षेत्र में 20 लाख रुपए का पैकेज छोड़कर निधि ने आर्मी में लेफ्टिनेंट बनने का सपना पूरा किया है. बैंगलोर में हुई पासिंग आउट परेड में निधि को लेफ्टिनेंट के पद पर कमीशन मिला और उनके घर लौटने पर परिवार और गांव में जश्न का माहौल है. ग्रामीणों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में निधि को सम्मानित किया गया.

जानकारी के अनुसार, निधि का जन्म 9 अगस्त 1998 में रानीला गांव के एक साधारण परिवार में हुआ. उनके पिता मनोज कुमार आर्मी में हवलदार हैं और मां सरिता देवी गृहिणी हैं. पिता और परिवार से प्रेरणा लेकर निधि ने अपनी मेहनत और दृढ़ संकल्प से अपने सपनों को पूरा किया. एमडीयू से 2020 बैच में इंजीनियरिंग में गोल्ड मेडलिस्ट निधि एमबीए पास हैं. निधि ने निजी कंपनी में 20 लाख के पैकेज को छोड़कर बिना कोचिंग के लगन और मेहनत से लेफ्टिनेंट बनी हैं.

पिता मनोज और चाचा सतेंद्र ने बताया कि निधि ने सीडीएस परीक्षा पास कर ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी बिहार के गया में प्रशिक्षण लिया और आर्मी में लेफ्टिनेंट बन गई. निधि ने भारतीय सेना की कठिन ट्रेनिंग पूरी की. इस दौरान उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाया गया, ताकि वे भारतीय सेना में एक सक्षम अधिकारी के रूप में अपनी भूमिका निभा सकें. ट्रेनिंग के दौरान उन्होंने तीन गोल्ड, दो सिल्वर और दो कांस्य पदक भी जीते हैं.

गांव में होली पर्व पर आयोजित कार्यक्रम में सरपंच संजीत सिंह की अध्यक्षता में लेफ्टिनेंट निधि को सम्मानित किया गया.

गांव में होली पर्व पर आयोजित कार्यक्रम में सरपंच संजीत सिंह की अध्यक्षता में लेफ्टिनेंट निधि को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर कमिश्नर विकास सांगवान, सांसद धर्मबीर सिंह के बेटे मोहित चौधरी, जिला पार्षद मोहित साहू, पूर्व सरपंच ऋषि साहू, मास्टर महावीर सिंह, रवि और सतेंद्र आदि उपस्थित रहे.

Location :

Charkhi Dadri,Bhiwani,Haryana

First Published :

March 14, 2025, 08:28 IST

homeharyana

बैच टॉपर, 20 लाख का पैकेज छोड़ा...बिना कोचिंग म्हारी छोरी बन गई लेफ्टिनेंट

Read Full Article at Source