Last Updated:September 10, 2025, 21:04 IST
Nepal Protest News : नेपाल में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बैन के बाद युवाओं का विरोध आंदोलन तेज हो गया है. तनावपूर्ण माहौल में भारतीय सुरक्षा बलों ने मानवीय कदम उठाते हुए नेपाल के सुरक्षा कर्मियों तक भोजन पहुं...और पढ़ें

महराजगंज. नेपाल में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बैन लगाए जाने के बाद वहां के युवाओं का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते कुछ दिनों से चल रहे विरोध प्रदर्शन अब हिंसक हो चुके हैं. इसकी सीधी आंच भारत–नेपाल सीमा तक पहुंच गई है, जहां हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. नेपाल सरकार के फैसले के खिलाफ युवाओं का आंदोलन शुरू में शांतिपूर्ण था, लेकिन धीरे-धीरे यह बेकाबू हो गया. जगह-जगह आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आने लगीं. विरोध प्रदर्शन के दौरान करीब 500 बाइक सवार प्रदर्शनकारी भारत–नेपाल सीमा तक पहुंच गए. महाराजगंज जिले से सटे रुपंदेही के बेलहिया क्षेत्र में युवाओं ने भंसार कार्यालय को आग के हवाले कर दिया. इस घटना ने सीमा क्षेत्र में तनाव और बढ़ा दिया.
भारतीय सुरक्षा बलों की मुस्तैदी
सीमा पर फैले तनाव को देखते हुए भारतीय सुरक्षा बल पूरी तरह सतर्क रहे. भारत–नेपाल बॉर्डर पर आवाजाही पूरी तरह से थम गई और हालात सामान्य से बिल्कुल अलग दिखने लगे. हालांकि, इसी दौरान भारतीय सुरक्षा बलों ने मानवता की मिसाल पेश की. रात के समय जब नेपाल के सुरक्षा कर्मी कठिन परिस्थितियों में ड्यूटी निभा रहे थे, तब भारतीय जवानों ने उनके लिए बॉर्डर से भोजन भेजा. यह कदम दोनों देशों की दोस्ती और सहयोग की अनोखी झलक पेश करता है.
व्यापार और आवागमन पर पड़ा असर
सोनौली बॉर्डर, जो आम दिनों में लोगों और व्यापारिक गतिविधियों से गुलजार रहता था, अब सुनसान पड़ चुका है. सीमा पर आने-जाने वालों की संख्या न के बराबर हो गई है. जो भी लोग आवागमन कर रहे हैं, उनकी गहन जांच की जा रही है. व्यापार पर भी इसका सीधा असर पड़ा है, जिससे दोनों देशों की आर्थिक गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं. स्थानीय व्यापारी और आम लोग इस स्थिति से काफी परेशान हैं और जल्द हालात सामान्य होने की उम्मीद कर रहे हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
Maharajganj,Mahrajganj,Uttar Pradesh
First Published :
September 10, 2025, 21:04 IST
बॉर्डर पर ड्यूटी कर रही थी नेपाल की सेना, भारतीय जवानों ने भेजा भोजन