बोकारो में क्यों मचा बवाल, क्यों हिरासत में ली गईं कांग्रेस MLA श्वेता सिंह?

12 hours ago

Last Updated:April 05, 2025, 09:26 IST

Bokaro News: बोकारो स्टील प्लांट के पास धरने पर बैठी कांग्रेस विधायक श्वेता सिंह को हिरासत में लिया गया. बता दें कि विस्थापित युवाओं की नियोजन की मांग पर आंदोलन उग्र हो गया था, जिसमें एक युवक की मौत हो गई. इसके...और पढ़ें

बोकारो में क्यों मचा बवाल, क्यों हिरासत में ली गईं कांग्रेस MLA श्वेता सिंह?

बोकारो में कांग्रेस विधायक श्वेता सिंह हिरासत में ली गईं.

हाइलाइट्स

कांग्रेस विधायक श्वेता सिंह हिरासत में ली गईं.विस्थापित युवाओं की नियोजन की मांग पर आंदोलन उग्र हुआ.एक युवक की मौत के बाद आंदोलन और उग्र हो गया.

बोकारो. झारखंड के बोकारो स्टील प्लांट गेट के पास धरने पर बैठी कांग्रेस विधायक श्वेता सिंह को हिरासत में ले लिया गया है. इस दौरान एसपी डीसी भी मौजूद रहे. श्वेता सिंह ने प्रशासन पर जबरन आंदोलन खत्म करने का आरोप लगाया और कहा कि अब एक बार फिर से किसी की मौत होगी तभी आंदोलन हो सकेगा. बता दें कि बोकारो स्टील निर्माण में जमीन देने वाले विस्थापितों के बेरोजगारी युवकों को बोकारो स्टील के द्वारा अप्रेंटिस कराया गया था, जिन्हें अप्रेंटिस करने के बाद नियोजन देने की बात कही गई थी. अप्रेंटिस इस शर्त पर बोकारो स्टील ने कराया था कि विस्थापित युवा तकनीकी रूप से मजबूत नहीं है, पहले उन्हें तकनीक का ज्ञान दिया जाए और फिर उन्हें नियोजन दिया जाएगा. यह प्रक्रिया पिछले 10 वर्षों से चलती आ रही है और लगातार आंदोलन होता रहा है. इस बीच बोकारो स्टील प्रशासन के साथ मिलकर त्रिपक्षीय वार्ता कर आश्वासन पर आश्वासन देती रही, लेकिन गुरुवार को गुस्सा फूटा और यह घटना घटी.

बता दें कि बोकारो स्टील प्लांट के मुख्य प्रशासनिक भवन के समक्ष विस्थापित अप्रेंटिस संघ के गुरुवार को 1500 अप्रेंटिस को नियोजन देने की मांग को लेकर शुरू हुई अनिश्चितकालीन धरना एक विस्थापित नौजवान की मौत के बाद उग्र आंदोलन में तब्दील हो गया. ।गुरुवार सुबह से ही धरने पर बैठे उग्र विस्थापितों ने जमकर बवाल काटा और शाम होते-होते सीआईएसएफ और बोकारो स्टील के सुरक्षाकर्मियों के साथ उनकी भिड़ंत हो गई जिसमें एक 26 वर्षीय प्रेम महतो की मौत हो गई. वहीं, इस दौरान दर्जनों लोग घायल हो गए. विस्थापितों ने सीआईएसएफ पर अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर आकर लाठीचार्ज करने का आरोप लगाते हुए युवक की हत्या किए जाने की बात कही.जबकि सीआईएसएफ के द्वारा किसी भी तरह की लाठीचार्ज करने से इनकार किया गया.

बोकारो स्टील प्लांट के गेट के सामने गुरुवार को हुआ बवाल.

इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल होने लगा जिसमें एक सीआईएसएफ के जवान के द्वारा डांडा फेके जाने के बाद युवक लहू लुहान होते देखा गया. युवक की मौत के बाद बोकारो की कांग्रेस विधायक श्वेता सिंह प्रशासनिक गेट के सामने पहुंचीं जहां उनके सामने ही सीआईएसएफ और सुरक्षाकर्मियों ने दूसरी बार लाठीचार्ज कर दिया. देखते ही देखते पूरा इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. कांग्रेस विधायक श्वेता सिंह ने बोकारो स्टील मेन गेट को जाम करते हुए धरना देना शुरू कर दिया. देखते ही देखते विस्थापितों ने बोकारो स्टील प्लांट के सभी गेट को जाम करते हुए प्लांट के बाहर खड़ी कंपनियों की गाड़ियों को आज के हवाले कर दिया.

घटना के बाद डुमरी विधायक जयराम महतो मौके पर पहुंचे. पहले उन्होंने अस्पताल जाकर मृतक के परिजनों और घायलों से मुलाकात की. उसके बाद बोकारो स्टील प्लांट के मेन गेट के पास पहुंचे जहां श्वेता सिंह और उनके समर्थकों ने जय राम महतो की गाड़ी पर हमला कर दिया. जयराम महतो की गाड़ी पर लगे बोर्ड को नोच डाला. कांग्रेस विधायक श्वेता सिंह का कहना था कि हमारे विधानसभा में दूसरे विधायक का क्या काम, क्योंकि जब भी कभी दूसरे नेता और विधायक आते हैं आंदोलन को खत्म करने का काम करते हैं. वहीं, जयराम महतो ने कहा कि एक विधायक को इस तरह की हरकत शोभा नहीं देती है. उन्होंने विधायक और उनके पति पर बोकारो स्टील में ठेका करने का आरोप लगाया.

बोकारो पुलिस को मामला शांत करवाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.

वहीं, इस दौरान विस्थापितों ने बोकारो बंद की घोषणा की. बोकारो बंद को झामुमो, बीजेपी जेकेएलएम आजसू सहित अन्य पार्टियों ने भी समर्थन दिया. इस दौरान तेनु नहर को विस्थापितों ने दो जगह काटने का भी काम किया. पूरे शहर में आंदोलनकारी राहगीरों से भी मारपीट करते नजर आए और कई गाड़ियों के शीशे भी तोड़ दिए गए. दुकानों को बंद करने के दौरान दून्दीबाद हटिया विस्थापित और दुकानदार आपस में भिड़ गए देखते ही देखते इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. इस दौरान दुकानों में आगजनी की गई विरोध में दुकानदारों ने विस्थापित युवक के बुलेट मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया. इस दौरान पुलिस पहुंची और मामले को शांत कराया.

दिन भर बोकारो स्टील एडीएम बिल्डिंग के समक्ष विस्थापित सड़क को अवरुद्ध कर खड़े रहे. बोकारो स्टील के सभी गेट को जाम करने की वजह से बोकारो स्टील के कर्मी भी बोकारो स्टील प्लांट के अंदर नहीं जा सके और जो लोग अंदर थे वह भी फंसे रह गए. इस दौरान बोकारो की डीसी विजय यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बोकारो स्टील के अधिकारी हरिमोहन झा को गिरफ्तार किए जाने की बात कही और परिजनों को 20 लख रुपए मुआवजा और नियोजन देने की बात कही. शाम के वक्त डुमरी विधायक जयराम महतो फिर आंदोलन करने पहुंच गए.

कांग्रेस विधायक श्वेता सिंह को हिरासत में लिया गया है.

डीसी की अध्यक्षता में चार विधायक जिसमें कांग्रेस विधायक श्वेता सिंह, डुमरी विधायक जयराम महतो बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो और निरसा विधायक अरुण चटर्जी विस्थापित अप्रेंटिस संघ के साथ वार्ता करने बैठे. लेकिन, वार्ता कई घंटे चलने के बाद भी नतीजा रहा वार्ता के दौरान बोकारो स्टील के कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं रहे. फोन पर डीसी बोकारो स्टील के अधिकारियों से उनकी बातों को सुनकर सबको बताती रही. वार्ता विफल होने के बाद चास एसडीएम ने अनुमंडल क्षेत्र में धारा 163 लगाते हुए कार्रवाई की.

Location :

Bokaro,Jharkhand

First Published :

April 05, 2025, 09:26 IST

homejharkhand

बोकारो में क्यों मचा बवाल, क्यों हिरासत में ली गईं कांग्रेस MLA श्वेता सिंह?

Read Full Article at Source