ब्रह्मोस ही नहीं, ISRO के 10 सैटेलाइट भी थे तैयार, तभी चूं तक नहीं कर पाया PAK

3 hours ago

Last Updated:May 12, 2025, 12:16 IST

ISRO on Operation Sindoor: भारतीय सेना के प्रहार से सहमा पाकिस्तान अब सीजफायर की दुहाई दे रहा है. ISRO के हाईटेक सैटेलाइट्स ने पाक की हर हरकत पर नज़र रखी. यही वजह रही कि भारत के खिलाफ उसे सारे हमले नाकाम रहे.

ब्रह्मोस ही नहीं, ISRO के 10 सैटेलाइट भी थे तैयार, तभी चूं तक नहीं कर पाया PAK

इसरो चीफ ने कहा कि कम से कम 10 सैटेलाइट चौबीसों घंटे देश की सुरक्षा और रणनीतिक जरूरतों के लिए काम कर रहे हैं.

हाइलाइट्स

ISRO के सैटेलाइट्स ने पाकिस्तान की हर हरकत पर नजर रखी.भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 11 एयरबेस तबाह किए.इस दौरान ISRO के 10 सैटेलाइट चौबीसों घंटे सीमा की निगरानी कर रहे थे.

भारतीय सेना के प्रहार से पाकिस्तान के होश ठिकाने आ चुके हैं और अब वह सीजफायर पर अमल की दुहाई दे रहा है. इस बीच खबर है कि पाकिस्तानी सेना भारतीय सीमा पर जब गोले दाग रहा था और ड्रोन से हमले कर रहा था, तब केवल भारतीय सेना ही नहीं, बल्कि अंतरिक्ष में मौजूद ISRO के हाईटेक सैटेलाइट भी पूरी तरह से तैयार थे. यही वजह रही कि पाकिस्तान की एक न चली और भारत ने ना सिर्फ हर हरकत पर नज़र रखी, बल्कि रणनीतिक जवाब भी दिया.

ISRO चेयरमैन वी. नारायणन ने खुद इस बात का खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि कम से कम 10 सैटेलाइट चौबीसों घंटे देश की सुरक्षा और रणनीतिक जरूरतों के लिए काम कर रहे हैं, जो धरती से लेकर समुद्र तक भारत की सीमाओं पर दुश्मन की हर गतिविधि पर बारीकी से नजर रख रहे हैं.

‘हमारे पड़ोसियों का सबको पता है’

इंफाल में सेंट्रल एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी (CAU) के पांचवें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए नारायण ने कहा, ‘आप सभी को हमारे पड़ोसियों के बारे में पता है. अगर हमें अपने देश की सुरक्षा सुनिश्चित करनी है, तो हमें अपने सैटेलाइट्स के जरिये सेवा करनी होगी.’

नारायण ने कहा, ‘हमें अपने 7,000 किलोमीटर के समुद्री तट पर नज़र रखनी होगी. हमें पूरे उत्तरी हिस्से पर लगातार नजर रखनी होगी. सैटेलाइट और ड्रोन तकनीक के बिना हम यह हासिल नहीं कर सकते.’

ISRO की ‘आंखों’ से नहीं बच सका पाकिस्तान

पिछले कुछ दिनों से जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, पंजाब और गुजरात की सीमाओं पर पाकिस्तान की तरफ से भारी गोलाबारी और ड्रोन हमले किए जा रहे थे. लेकिन ISRO के सैटेलाइट्स की सटीक निगरानी और भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने इन हमलों को काफी हद तक विफल कर दिया. इसके जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान के अंदर 11 एयरबेस तबाह कर दिए, जिससे उनकी सैन्य क्षमता को भारी नुकसान पहुंचा.

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान की एक धमकी और टेंशन में आ गया अमेरिका, तभी घुमाया जयशंकर को फोन, फिर…

उधर भारतीय सेना के अनुसार, रविवार रात को जम्मू-कश्मीर और अंतरराष्ट्रीय सीमा के दूसरे इलाकों में शांति रही और किसी भी तरह के संघर्षविराम उल्लंघन की सूचना नहीं मिली. सेना ने इसे हाल के दिनों की पहली शांत रात करार दिया, जब पाकिस्तान की तरफ से कोई फायरिंग या ड्रोन हमला नहीं हुआ.

अब यह बात साफ हो गई कि सिर्फ ब्रह्मोस या प्रहार जैसे मिसाइल ही नहीं, बल्कि ISRO की तकनीकी ताकत भी दुश्मन को चौंकाने और जवाब देने में बड़ी भूमिका निभा रही है. अंतरिक्ष से मिली सटीक जानकारी ने ऑपरेशन की सफलता में निर्णायक भूमिका निभाई.

authorimg

Saad Omar

An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...और पढ़ें

An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...

और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

ब्रह्मोस ही नहीं, ISRO के 10 सैटेलाइट भी थे तैयार, तभी चूं तक नहीं कर पाया PAK

Read Full Article at Source