भाई ने की भाई की हत्या... केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के परिवार में शूटआउट

1 month ago

Last Updated:March 20, 2025, 14:39 IST

Bhagalpur Shootout News: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के परिवार में पानी के विवाद पर गोलीकांड हुआ, जिसमें एक भांजे ने दूसरे भांजे की हत्या कर दी और मां घायल हो गई. घटना भागलपुर के नवगछिया में हुई.

भाई ने की भाई की हत्या... केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के परिवार में शूटआउट

पानी को लेकर दो भाइयों में विवाद.

भागलपुर. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के दो भांजों के बीच हुई गोलीबारी में एक की मौत हो गई है. जबकि. इस गोलीकांड में नित्यानंद राय की बहन और दूसरा भांजा भी घायल हो गया है. घायल दूसरे भांजे की हालत भी गंभीर बनी हुई है. दरअसल, पानी को लेकर दोनों भाइयों में गुरुवार तकरीबन आठ बजे गोलीबारी शुरू हो गई. इस गोलीबारी में दोनों भाइयों की मां जब बीचबचाव करने आई तो उसको भी गोली लग गई. यह घटना भागलपुर के नवगछिया के परबत्ता ब्लॉक में घटी है. बिहार पुलिस की मानें तो पानी की विवाद में विश्वजीत और जयजीत नाम के दो शख्स के बीच गोलीबारी शुरू हुई, जिसमें विश्वजीत की गोली लगने से मौत हो गई.

बिहार पुलिस की मुताबिक विश्वजीत यादव और जयजीत यादव दोनों नवगछिया के परबत्ता ब्लॉक के जगतपुर गांव में एक ही मकान में रहते थे. दोनों में गुरुवार आठ बजे नल के पानी को लेकर विवाद शुरू हुआ. नल का पानी लगातार गिरने से दोनों भाइयों में पहले गाली-गलौज शुरू हुआ. बाद में यह मारपीट में बदल गया. फिर बात बढ़ते-बढ़ते दोनों भाइयों ने अपने-अपने घरों से पिस्टल निकाल कर एक दूसरे पर फायरिंग शुरू कर दी. इस घटना में दोनों को गोली लगी है, जिसमें एक भाई की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई. जबकि, दूसरे की हालत चिंताजनक बनी हुई है.

केंद्रीय मंत्री के दो भांजों ने एक दूसरे पर क्यों चलाई गोली?
नवगछिया की एसपी प्रेरणा कुमारी कहती हैं, ‘गुरुवार सुबह-सुबह इस घटना के बारे में जानकारी मिली. परबत्ता थाना तुरंत जगतपुर गांव पहुंची तो पता चला कि आपसी विवाद में दो भाइयों ने एक दूसरे पर गोली चला दी. इस घटना में बीचबचाव करने आई मां को भी हाथ में गोली लगी है. हमलोग पता कर रहे हैं कि पानी को लेकर ही विवाद था या संपत्ति को लेकर भी विवाद चल रहा था? पिस्टल और कारतूस की भी बरामदगी की कोशिश की जा रही है.’

बता दें कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय उजियारपुर लोकसभा सीट से सांसद हैं. बिहार बीजेपी के कद्दावर नेताओं में नित्यानंद राय की गिनती होती है. नित्यानंद राय बिहार विधानसभा के सदस्य भी रह चुके हैं. साल 2019 में नरेंद्र मोदी की सरकार के गठन के बाद नित्यानंद राय को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया था. गृह मंत्रालय में उनकी जिम्मेदारियों में देश के आंतरिक सुरक्षा, कानून-व्यवस्था, और अन्य प्रशासनिक मामलों का संचालन शामिल है. हाल ही में नित्यानंद राय की भतीजी की शादी हुई थी, जिसमें बिहार के कई कद्दावर मंत्रियों और नेता पहुंचे थे.

Location :

Bhagalpur,Bhagalpur,Bihar

First Published :

March 20, 2025, 14:34 IST

homebihar

भाई ने की भाई की हत्या... केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के परिवार में शूटआउट

Read Full Article at Source