भारत की इस जेल में रहेगा मेहुल चोकसी, सेल के अंदर क्या-क्या होगा?- PHOTOS

4 hours ago

Last Updated:October 22, 2025, 15:42 IST

Mehul Choksi News: बेल्जियम कोर्ट से मंजूरी के बाद भगोड़ा मेहुल चोकसी जल्द भारत लाया जा सकता है. देखें आर्थर रोड जेल की वो तस्वीरें, जहां उसे रखा जाएगा... साफ-सुथरी सेल, सुरक्षा और निगरानी के साथ.

भगोड़ा हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी जल्द ही भारत लाया जा सकता है. बेल्जियम की एंटवर्प अदालत ने चोकसी के प्रत्यर्पण पर मुहर लगा दी है. अदालत ने कहा कि भारत में उसे निष्पक्ष सुनवाई और उचित जेल सुविधा मिलेगी. 13,000 करोड़ रुपए के PNB घोटाले में वांछित चोकसी के लिए अब वापसी का रास्ता साफ दिख रहा है.

अदालत के फैसले में यह भी माना गया कि मेहुल चोकसी बेल्जियम का नागरिक नहीं, बल्कि एक विदेशी नागरिक है. उस पर भारत में धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं. कोर्ट ने उसके अपहरण और यातना के आरोपों को निराधार बताया.

अब सवाल ये है कि भारत लौटने के बाद मेहुल चोकसी को कहां रखा जाएगा? भारतीय एजेंसियों ने बेल्जियम कोर्ट में मुंबई स्थित आर्थर रोड जेल की तस्वीरें और सुविधाओं का प्रेजेंटेशन पेश किया था. इससे कोर्ट को यह भरोसा दिलाया गया कि उसे मानवीय परिस्थितियों में रखा जाएगा.

Exclusive तस्वीरों में दिखा कि आर्थर रोड जेल में मेहुल चोकसी जैसे हाई-प्रोफाइल कैदियों के लिए अलग सुरक्षा क्षेत्र बनाया गया है. यहां सीसीटीवी निगरानी, सुरक्षा गार्ड और सीमित मूवमेंट जोन जैसी व्यवस्थाएं हैं. उसकी सेल में एक बिस्तर, वॉशरूम और वेंटिलेशन सिस्टम दिया गया है.

कोर्ट में दाखिल भारतीय एजेंसियों के हलफनामे में बताया गया कि जेल की ये तस्वीरें भारतीय एजेंसियों द्वारा जारी की गई हैं. इन तस्वीरों में दिखाया गया है कि कैसे जेल में साफ-सुथरा वातावरण, पर्याप्त रोशनी और मूलभूत सुविधाएं मौजूद हैं.

भारत में लौटने के बाद CBI और ED मेहुल चोकसी से पूछताछ करेंगे. अधिकारियों के अनुसार, उसे आर्थर रोड जेल के अलग ब्लॉक में रखा जाएग. जहां पहले नीरव मोदी जैसे आरोपी भी रहे हैं. जेल प्रशासन ने इस सेल को पूरी तरह हाई-सिक्योरिटी जोन में रखा है.

सामने आई तस्वीरों से साफ है कि भारत ने अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार जेल सुविधा सुनिश्चित की है. अब चोकसी के भारत आने का इंतजार है. जल्द ही उसे भारत लाकर अदालत में पेश किया जा सकता है, जहां न्याय की अगली कहानी शुरू होगी.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

October 22, 2025, 15:38 IST

homenation

भारत की इस जेल में रहेगा मेहुल चोकसी, सेल के अंदर क्या-क्या होगा?- PHOTOS

Read Full Article at Source