भारत के एक्शन से घबराया पाक! PoK में वीरान हुआ गांव, देखें LoC पार की तस्वीर

6 hours ago

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में हिन्दु पर्यटकों के नरसंहार के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच जंग की आहट जोरों पर है. इस बढ़ते तनाव ने सीमा पर सन्नाटा और सतर्कता दोनों को गहरा कर दिया है. न्यूज18 इंडिया की टीम भारत की जीरो लाइन पर बसे सराया गांव पहुंची, जहां से पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में बसा कोटली गांव महज 5 किलोमीटर दूर है. यहां की हर तस्वीर भारत-पाक सरहद की हकीकत को बयान करती है...

01

News18

विभाजन के बाद बना भारत का पहला जीरो लाइन पर बसा गांव 'सराया', जहां से पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की सरजमीं बस कुछ कदम दूर है. यहां News18 इंडिया ने ऐतिहासिक सराया गांव को कैमरे में कैद किया.

02

News18

जीरो लाइन से महज 30 किलोमीटर अंदर, कैमरे की लेंस से बिल्कुल सामने दिखाई देता है पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में बसा कोटली गांव. LoC से महज 5 किलोमीटर की दूरी पर है यह इलाका.

03

News18

कोटली गांव को पाकिस्तान ने पूरी तरह से खाली करवा दिया है. अब यहां सिर्फ पाकिस्तानी आर्मी के जवान सिविल कपड़ों में हथियारों के साथ घूमते नजर आते हैं. गांव की वीरानी तस्वीरों में साफ झलकती है.

04

News18

जीरो लाइन की फेंसिंग के बिल्कुल करीब से लिया गया दृश्य — फेंस के उस पार पाकिस्तान का इलाका. फेंस के आर-पार झांकती निगाहें और बढ़ती सतर्कता.

05

News18

जैसे ही हमारी टीम सरहद के करीब पहुंची, भारतीय नेटवर्क गायब हो गए और पाकिस्तान के मोबाइल नेटवर्क और एफएम रेडियो का सिग्नल मिलने लगा. एक तरफ फेंसिंग, दूसरी तरफ पाकिस्तान का टावर कैमरे में कैद.

06

PTI

हमारे कैमरे ने एक्सक्लूसिव तौर पर पाकिस्तानी सेना के जवानों को सिविल कपड़ों में घूमते हुए कैद किया. शालों में छिपे हथियार साफ तौर पर देखे जा सकते हैं.

Read Full Article at Source