जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में हिन्दु पर्यटकों के नरसंहार के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच जंग की आहट जोरों पर है. इस बढ़ते तनाव ने सीमा पर सन्नाटा और सतर्कता दोनों को गहरा कर दिया है. न्यूज18 इंडिया की टीम भारत की जीरो लाइन पर बसे सराया गांव पहुंची, जहां से पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में बसा कोटली गांव महज 5 किलोमीटर दूर है. यहां की हर तस्वीर भारत-पाक सरहद की हकीकत को बयान करती है...
01

विभाजन के बाद बना भारत का पहला जीरो लाइन पर बसा गांव 'सराया', जहां से पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की सरजमीं बस कुछ कदम दूर है. यहां News18 इंडिया ने ऐतिहासिक सराया गांव को कैमरे में कैद किया.
02

जीरो लाइन से महज 30 किलोमीटर अंदर, कैमरे की लेंस से बिल्कुल सामने दिखाई देता है पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में बसा कोटली गांव. LoC से महज 5 किलोमीटर की दूरी पर है यह इलाका.
03

कोटली गांव को पाकिस्तान ने पूरी तरह से खाली करवा दिया है. अब यहां सिर्फ पाकिस्तानी आर्मी के जवान सिविल कपड़ों में हथियारों के साथ घूमते नजर आते हैं. गांव की वीरानी तस्वीरों में साफ झलकती है.
04

जीरो लाइन की फेंसिंग के बिल्कुल करीब से लिया गया दृश्य — फेंस के उस पार पाकिस्तान का इलाका. फेंस के आर-पार झांकती निगाहें और बढ़ती सतर्कता.
05

जैसे ही हमारी टीम सरहद के करीब पहुंची, भारतीय नेटवर्क गायब हो गए और पाकिस्तान के मोबाइल नेटवर्क और एफएम रेडियो का सिग्नल मिलने लगा. एक तरफ फेंसिंग, दूसरी तरफ पाकिस्तान का टावर कैमरे में कैद.
06

हमारे कैमरे ने एक्सक्लूसिव तौर पर पाकिस्तानी सेना के जवानों को सिविल कपड़ों में घूमते हुए कैद किया. शालों में छिपे हथियार साफ तौर पर देखे जा सकते हैं.