भारत के किस रेलवे स्टेशन का नाम है दुनिया में सबसे छोटा? 99 प्रतिशत नहीं जानते

1 month ago

GK Do You Know Which Is shortest named railway station In India: भारतीय रेलवे के बारे में कई ऐसी बातें हैं, जिनसे हम अनजान हैं. इनमें से एक नाम देश के सबसे छोटे रेलवे स्टेशन का भी है. संभवत: इस रेलवे स्टेशन का नाम दुनिया में सबसे छोटा है.

News18 हिंदीLast Updated :February 27, 2025, 11:59 ISTEditor pictureWritten by
  Niranjan Dubey

01

रेलवे भारत में सार्वजनिक परिवहन का सबसे बड़ा साधन है. रेलगाड़ियां प्रतिदिन देश के विभिन्न भागों से आने-जाने वाले लाखों लोगों के लिए परिवहन का सबसे विश्वसनीय साधन हैं. स्वतंत्रता के बाद जैसे-जैसे समय बीतता गया, रेल सेवाओं का विस्तार देश के सुदूर कोनों तक होता गया. वह काम अभी भी जारी है.

02

कोई भी ट्रांसपोर्ट सिस्टम रेल से कम खर्च में लंबी दूरी तक नहीं पहुंच सकता. भले ही हम रेलगाड़ी से यात्रा करते हैं और रेलवे लाइन देखते हैं, लेकिन भारतीय रेलवे के बारे में ऐसी कई बातें हैं, जिनसे हम अनजान हैं. इनमें से एक नाम देश और दुनिया के सबसे छोटे रेलवे स्टेशन का भी है.

03

जो लोग भारत के सबसे छोटे रेलवे स्टेशन के नाम से परिचित नहीं हैं, उन्हें यह नाम सुनकर आश्चर्य होगा. ऐसा इसलिए, क्योंकि देश के सबसे छोटे रेलवे स्टेशन का नाम सिर्फ 2 अक्षरों का है. यह आश्चर्यजनक लग सकता है, लेकिन यह सच है.

04

भारत का सबसे छोटा रेलवे स्टेशन ओडिशा में है और उस स्टेशन का नाम है इब. इस रेलवे स्टेशन का नाम अंग्रेजी में केवल IB लिखा जाता है.

05

बता दें कि ओडिशा से होकर बहने वाली महानदी की कई सहायक नदियां हैं. इनमें से एक सहायक नदी ईब है. इस नदी के नाम पर ही ओडिशा के इस रेलवे स्टेशन का नाम रखा गया है. यह नाम इब स्टेशन को देश के हजारों स्टेशनों से अलग खड़ा करता है, भले ही यह बहुत बड़ा नहीं है.

06

ओडिशा के झारसुगुड़ा जिले में स्थित यह स्टेशन भारतीय रेलवे के बिलासपुर डिवीजन का हिस्सा है. इब्ब रेलवे स्टेशन पर दो मुख्य प्लेटफार्म हैं. यह स्टेशन 1891 से कार्यरत है.इसका मतलब यह है कि यह स्टेशन 134 साल से भी ज्यादा पुराना है.

Read Full Article at Source