भारत के लिए SCO का मतलब- सिक्योरिटी, कनेक्टिविटी और ऑपरच्युनिटी- पीएम मोदी

3 hours ago

SCO Summit LIVE: चीन के तियानजिन में शंघाई शिखर सम्मेलन (एससीओ) के नेताओं की बैठक शुरू हो गई है. एससीओ के बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रूसी राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात करेंगे. पूरी दुनिया की नजरें इस मुलाकात पर टिकी हुई हैं. दोनों महाशक्तियों की आज सुबह 9:45 बजे द्विपक्षीय मुलाकात की संभावना है. ये मुलाकात इसलिए भी खास हो जाती है, क्योंकि दोनों नेताओं की अमेरिका के भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने के बाद पहली मुलाकात है. दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा रूसी तेल खरीदने पर भारत पर अलग से 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया है.

September 1, 2025 08:55 IST

SCO Meeting Live: मुंह ताकते रह गए शाहबाज, एससीओ में पाकिस्तान की किरकिरी

SCO Meeting Live: एससीओ बैठक में जहां भारत-चीन और रूस के साथ आने और उनके दोस्ती की बात हो रही है. ट्रंप के टैरिफ के बाद तीनों देश एससीओ के मंच से अमेरिका को मैसेज दे रहे हैं. वहीं, उसी मंच पर पाकिस्तान की किरकिरी हो रही है. एससीओ के नेताओं के बैठक से पहले पीएम मोदी और पुतिन मिल रहे थे. इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के पास से ऐसे गुजरे जैसे उनका अस्तित्व ही न हो.

September 1, 2025 08:45 IST

SCO Meeting Live: चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग 'धमकाने' वाले व्यवहार की बरसे

SCO Meeting Live: एससीओ सम्मेलन पर पूरी दुनिया की नजर टिकी हुई है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वार के बीच रूस, चीन और भारत के प्रमुख एक साथ एक मंच पर जुटे हैं. यह सम्मेलन ट्रंप के टैरिफ वार पर पलटवार माना जा रहा है. चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने सोमवार को एससीओ बैठक पर बात करते हुए कहा, नेताओं को इकट्ठा करते हुए विश्व व्यवस्था में “धमकाने वाले व्यवहार” की आलोचना की.’ उन्होंने रूस के व्लादिमीर पुतिन और भारत के नरेंद्र मोदी सहित नेताओं से निष्पक्षता और न्याय का पालन करने… शीत युद्ध की मानसिकता, गुटबाजी और धमकाने वाले व्यवहार का विरोध करने का आह्वान किया.

September 1, 2025 08:30 IST

PM Modi-Putin Meeting Live: अवसरों और खतरों को पहचानकर ही बढ़ेगी चीन और भारत दोस्ती- जिनपिंग

PM Modi-Putin Meeting Live: एससीओ सम्मेलन में ना चीन-भारत की परस्पर सहयोग और दोस्ती की पूरी दुनिया में बज रहा है. चीन के अखबारों में भी भारत-चीन के बीच रिश्तों में सुधार को लेकर बात की गई है. चीनी अखबार ने लिखा, राष्ट्रपति शी ने पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग का विस्तार करने का आह्वान किया है. इस बात पर जोर दिया कि विकास दोनों देशों के बीच सबसे बड़ा शेयरिंग पार्टनर हैं. सीमा प्रश्न (भारत-चीन बॉर्डर) पर अखबार में लिखा गया, शी ने एक व्यावहारिक दृष्टिकोण की वकालत और शांति को प्राथमिकता दे रहे हैं. उन्होंने दोनों देशों के बीच विवादों को संबंधों पर हावी होने से रोकने की बात की. इस संबंध में, उन्होंने कहा कि 70 साल पहले चीनी और भारतीय नेताओं की पुरानी पीढ़ी द्वारा समर्थित शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व के सिद्धांत ही एकलौता मार्गदर्शक हैं.

September 1, 2025 08:24 IST

SCO Meeting Live: जिनपिंग और पुतिन की मुलाकात बेहद खास; पीएम मोदी ने शेयर की तस्वीर

SCO Meeting Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तियानजिन में एससीओ बैठक के खास पलों को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया साइट एक्स पर शेयर किया है. उन्होंने पुतिन और जिनपिंग के साथ मुलाकात की तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा है, ‘तियानजिन में बातचीत जारी है! एससीओ शिखर सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति पुतिन और राष्ट्रपति शी के साथ विचारों का आदान-प्रदान.’

September 1, 2025 08:19 IST

SCO Meeting Live: खुशी की बात... पुतिन से मुलाकात के बाद पीएम मोदी का पहला पोस्ट

SCO Meeting Live: चीन में एससीओ बैठ में भाग लेने पहुंचे पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्स पर पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने अपने पोस्ट में कहा है कि ‘राष्ट्रपति पुतिन से मिलना हमेशा खुशी की बात होती है!’

यहां देखें पीएम मोदी का पोस्ट-

September 1, 2025 08:09 IST

SCO Meeting Live: एससीओ के मंच पर एक साथ दिखे पीएम मोदी-जिनपिंग-पुतिन, ट्रंप के लिए सीधा संदेश

SCO Meeting Live: एससीओ के मंच से भारत का ग्लोबल पावर दिख रहा है. ट्रंप के टैरिफ वार के बीच एससीओ सम्मेलन में तीन महाशक्तियों की मुलाकात पर पूरी दुनिया की नजरें टिकीं हुई हैं. एससीओ के नेताओं की बैठक से पहले एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जो डोनाल्ड ट्रंप की टेंशन बढ़ा सकती है. एक तस्वीर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन एससीओ के मंच पर एक साथ नजर आए हैं. तीनों नेता आपस में बात करते देखे गए.

September 1, 2025 07:56 IST

SCO Meeting Live: एससीओ में दिखा भारत का पावर शो, पहली तस्वीर में पीएम मोदी के साथ-साथ दिखे जिनपिंग-पुतिन

SCO Meeting Live: एससीओ सम्मेलन में भारत का पावर शो देखने को मिल रहा है. एससीओ नेताओं के बैठक से पहले अंतरराष्ट्रीय मंच पर पीएम मोदी दो ताकतवर नेताओं के साथ मुस्कुराते हुए नजर आए. बैठक से पहले पीएम मोदी के साथ रूसी प्रेसिडेंट पुतिन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग बात कर रहे थे. बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एससीओ बैठक के उद्घाटन सम्मेलन को संबोधित करेंगे. ट्रंप के टैरिफ वार के बीच तीनों नेताओं की पहली बार मुलाकात हो रही है.

September 1, 2025 07:40 IST

PM Modi-Putin Meeting Live: SCO के उद्घाटन सम्मेलन को संबोधित करेंगे पीएम मोदी; फिर होगी पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक

PM Modi-Putin Meeting Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार, 1 सितंबर को तियानजिन में 25वें शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के पूर्ण सत्र को संबोधित करेंगे. इसके बाद, वह रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने इस खबर की पुष्टि की है. मिसरी ने जानकारी देते हुए कहा, प्रधानमंत्री मोदी शिखर सम्मेलन के पूर्ण सत्र को संबोधित करेंगे, जहां वह एससीओ के अंतर्गत क्षेत्रीय सहयोग को बढ़ावा देने के भारत के दृष्टिकोण को रेखांकित करेंगे. नेताओं के बैठक के बाद प्रधानमंत्री मोदी रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. वहीं, विवार को पीएम मोदी ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की थी. दोनों नेताओं ने संबंधों में सकारात्मक गति का स्वागत किया. इस बात पर ज़ोर दिया कि भारत और चीन विकास भागीदार हैं, प्रतिद्वंद्वी नहीं. उन्होंने सीमा पर शांति के महत्व पर ज़ोर दिया और सीमा मुद्दे के पारस्परिक रूप से स्वीकार्य समाधान के लिए समर्थन व्यक्त किया. उन्होंने लोगों के बीच संबंधों को बढ़ावा देने और सीधी उड़ानें फिर से शुरू करने पर भी सहमति व्यक्त की. प्रधानमंत्री मोदी ने शी को भारत में 2026 के ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में आमंत्रित किया.

September 1, 2025 07:30 IST

PM Modi-Putin Meeting Live: पीएम मोदी और व्लादिमीर पुतिन के बीच मुलाकात क्यों है खास?

PM Modi-Putin Meeting Live: भारत और रूस के बीच ये बैठक काफी खास है. अमेरिका टैरिफ वार को लेकर बातचीत हो या फिर रूस-यूक्रेन के बीच शांति बहाली सभी लहजे से ये मुलाकात अहम है. अगस्त में अलास्का अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पुतिन मुलाकात हुई थी. उस दौरान पुतिन ने पीएम मोदी से दो बार बात की थी, एक बार ट्रंप से मुलाकात से पहले और एक बार बाद में. इधर, एससीओ सम्मेलन से पहले यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने भी पीएम मोदी से मोदी से बात की थी. तो कई मामलों में ये (मोदी-पुतिन) की मुलाकात अहम है.

Read Full Article at Source