Last Updated:August 01, 2025, 07:57 IST
डोनाल्ड ट्रंप टैरिफ: डोनाल्ड ट्रंप लग रहा है पूरी दुनिया में एक अन्य तरह की संघर्ष शुरू कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ और एक्स्ट्रा जुर्माना भी लगाने का ऐलान किया है. हालांकि, इस लिस...और पढ़ें

Donald Trump Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिर से कई देशों पर टैरिफ का ऐलान किया है. अमेरिका ने 10 से 41 प्रतिशत तक रेसिप्रोकल टैरिफ या फिर जवाबी टैरिफ लगाया है. 68 छोटे बड़े और 27 यूरोपीयन यूनियन देशों पर टैरिफ लगाया गया है. ट्रंप ने गुरुवार को इस आदेश पर हस्ताक्षर करते हुए कहा कि ये टैरिफ इन देशों पर 7 अगस्त से लागू हो जाएगी. ट्रंप ने बताया कि ये कदम उनकी व्यापार रणनीति और अमेरिका के हित को देखते हुए लगाया गया है. हालांकि, यह वैश्विक अर्थव्यवस्था और कई दशकों से बने अमेरिकी गठबंधनों के लिए एक चुनौती साबित हो सकता है. चलिए जानते हैं ट्रंप का ये टैरिफ बम किन-किन देशों पर गिरा है.
व्हाइट हाउस के की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, इन शुल्क में कोई बदलाव नहीं की जाएगी. इससे से 68 देशों के साथ-साथ 27 यूरोपीय संघ (यानी कि कुल 95 देश) प्रभावित होंगे. ट्रंप के आदेश में जिन देशों को विशेष रूप से लिस्टिंग नहीं की गई है, उन पर 10% की डिफ़ॉल्ट टैरिफ दर लागू होगी. व्हाइट हाउस की ओर से टैरिफ के बारे में एक अन्य और काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई. जारी बयान में बताया गया कि ट्रंप द्वारा जारी नए टैरिफ 7 अगस्त से लागू की जाएगी. मगर, अमेरिका आने वाले जो समान 7 अगस्त को अमेरिका के लिए जहाज से रवाना हो गया हो और जिनके अक्टूबर तक पहुंचने की संभावना है तो उन पर टैरिफ नहीं लगेगा.
मेक्सिको पर ट्रंप मेहरबान
वहीं, ट्रंप मेक्सिको के साथ नरमी बरत रहे हैं. ट्रंप ने कहा कि वह मेक्सिको के साथ व्यापार वार्ता को 90 दिनों के लिए और बढ़ाएंगे. हालांकि, जैसे-जैसे टैरिफ की सीमा नजदीक आ रहा है, ज्यादातर देश अनिश्चितता का सामना कर रहे हैं. हालांकि, कुछ व्यापारिक समझौते पहले ही हो चुके हैं, लेकिन उनका विवरण अभी भी अस्पष्ट हैं.
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...
और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
August 01, 2025, 07:57 IST