Last Updated:May 17, 2025, 07:02 IST
Bhara-Pakistan Ceasefire: भारत-पाकिस्तान सीजफायर के बीच दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है. इस बीच भारत-नेपाल सीमा पर बिना वीजा के घूम रहे कनाडाई नागरिक हरप्रीत सिंह को एसएसबी ने गिरफ्तार किया है. हरप...और पढ़ें

भारत पाकिस्तान तनाव के बीच नेपाल बॉर्डर से पकड़ा गया कनाडाई नागरिक.
हाइलाइट्स
भारत-नेपाल सीमा पर कनाडाई नागरिक गिरफ्तार किया गया.हरप्रीत सिंह बिना वीजा के भारत में प्रवेश करते हुए पकड़ा गया.मोतिहारी हरैया थाना कनाडाई नागरिक की तहकीकात में जुटी.मोतिहारी/अवनीश कुमार सिंह. पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच लगातार तनाव है. इस बीच भारत-पाकिस्तान के बीच 7 से 12 मई के बीच युद्ध जैसी स्थिति भी रही. इसको देखते हुए बीते पिछले दो सप्ताह से भारत- नेपाल सीमा पर चौकसी रखी जा रही है. वहीं, विदेशी नागरिकों के अवैध रूप से भारत में रहने और नेपाल के रास्ते सीमा पार करने की कोशिशों के बाद इनके पकड़े जाने का सिलसिला भी जारी है. कुछ दिनों में भारत के रक्सौल सीमा पर पहले 4 चीनी नागरिक, फ्रांसीसी नागरिक और अब शुक्रवार (17 मई) को कनाडा के एक व्यक्ति बिना वीजा के नेपाल के बॉर्डर पर गिरफ्तार किया गया है.
मोतिहारी जिले के बॉर्डर पर कनाडा का स्थायी निवासी हरप्रीत सिंह है जिसके बिहार के रास्ते भारत में अवैध रूप से प्रवेश की बात सामने आया है. बताया जा रहा है कि उसके पिता का नाम निर्मल सिंह है जिनका अस्थायी निवास कपूरथला पंजाब बताया जा रहा है. वह बिना वीजा के साथ भारत-नेपाल बॉर्डर के रक्सौल के पास घूम रहा था. इसी दौरान एसएसबी(SSB) ने उसको गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार, हरप्रीत सिंह चोरी छुपे इंडिया में बिना वीजा के रुका हुआ था. इसके बाद एसएसबी ने जब उसकी जांच शुरू की तो उसका वीजा अवैध पाया गया.
भारत-नेपाल सीमा पर बिना वीजा के घूम रहे कनाडाई नागरिक हरप्रीत सिंह को बिना वीजा के गिरफ्तार किया गया है.
कुछ दिन पहले पकड़ा गया था खालिस्तानी आतंकवादी
वहीं, एसएसबी ने हरैया थाने को कनाडाई नागरिक को पकडकर सौंप दिया है. हरैया थाना पूरे मामले की तहकीकात में जुटी है कि आखिर यह कनाडाई निवासी हरप्रीत सिंह किस मकसद से भारत आया था? आखिर वह नेपाल भारत सीमा के पास क्या कर रहा था? बता दें कि हाल में ही 10 लाख के इनामी खालिस्तानी आतंकी बलबीर सिंह उर्फ कश्मीर सिंह डिड्डल को मोतिहारी से गिरफ्तार किया गया था. वह यहां कई तरह के छद्म वेश बनाकर रहता था.सूत्रों से यह जानकारी मिल रही है कि बलबीर सिंह मोतिहारी में काफी दिनों से छुपकर मोतीझील इलाके में रह रहा था.बता दें कि खलिस्तानी आतंकी के नाम लगभग आधा दर्जन बैंक अकाउंट का पता लगा है.इसके साथ ही अमेरिका सहित अन्य जगहों से करोड़ों की फंडिंग के भी सबूत मिलने मिले हैं.
जांच एजेंसियां इन सवालों का जवाब ढूंढ रहीं
खालिस्तानी आतंकी पकड़े जाने के बाद NIA, RAW और आईबी बीते 48 घंटे से खालिस्तानी आतंकी से पूछताछ कर रही है.जांच एजेंसियां इन सवालों का जवाब तलाश रही हैं कि आखिर खालिस्तानी आतंकी बलबीर सिंह का मोतिहारी कनेक्शन क्या है? मोतिहारी में वह किन के इशारे पर काम करता था? आखिर भारत-नेपाल सीमा उसका सेफ जोन कैसे था? मोतिहारी पुलिस भी यह जानकारी जुटाने में लगी है कि आखिर आतंकी का मोतिहारी कनेक्शन क्या है और किसके इशारे पर वह काम करता था? आखिर मोतिहारी में उसको किसने पनाह दिया था? मोतीझील इलाके को उन्होंने उसने सेफ जोन बनाया था तो वैसे स्थिति में आगे उसकी क्या गतिविधि थी?
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...
और पढ़ें
Location :
Motihari,Purba Champaran,Bihar
भारत-नेपाल सीमा पर यह कैसी साजिश? पहले खालिस्तानी आतंकवादी और अब कनाडाई अरेस्ट