भारत पहुंचने वाला है 26/11 हमलों का गुनहगार, पटियाला हाउस कोर्ट में हलचल तेज

1 week ago

Live now

Last Updated:April 10, 2025, 09:30 IST

Tahawwur Rana India Extradition Live Updates: मुंबई 26/11 हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा भारत आने वाला है. कुछ देर में दिल्‍ली लैंड होते ही उसे अरेस्‍ट कर लिया जाएगा. एनआईए उसे पटिश्‍याला हाउस कोर्ट में पेश क...और पढ़ें

भारत पहुंचने वाला है 26/11 हमलों का गुनहगार, पटियाला हाउस कोर्ट में हलचल तेज

Tahawwur Hussain Rana Live Updates

Tahawwur Rana India Extradition Live Updates: मुंबई के 26/11 आतंकी हमले के 17 साल बाद आखिर वो वक्‍त आज आने ही वाला है जब मास्‍टरमाइंड तहव्वुर हुसैन राणा अमेरिका से प्रत्‍यर्पण के बाद भारत पहुंचेगा. इन हमलों में 175 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 300 से ज्‍यादा लोग घायल हो गए. यह भारत की एक बड़ी कूटनीतिक जीत है. पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक है 64 वर्षीय राणा मुंबई हमले के मास्टरमाइंड डेविड कोलमैन हेडली का करीबी सहयोगी रहा है. 26/11 के उस भयावह हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था.

राणा को विशेष विमान से दिल्ली लाया जा रहा है, जहां वह राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की हिरासत में होगा. अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट द्वारा उसकी अंतिम अपील खारिज होने के बाद यह प्रत्यर्पण संभव हुआ. राणा पर आरोप है कि उसने हेडली को वीजा दिलाने और मुंबई में हमले की साजिश रचने में मदद की थी. भारत आने के बाद उसका मेडिकल परीक्षण होगा और फिर उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा. संभावना है कि उसे तिहाड़ जेल के उच्च सुरक्षा वार्ड में रखा जाए. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इसे मोदी सरकार की बड़ी उपलब्धि बताया है. यह कदम न केवल शहीदों को न्याय दिलाने की दिशा में एक प्रयास है, बल्कि आतंकवाद के खिलाफ भारत के संकल्प को भी दर्शाता है. राणा के प्रत्यर्पण से हमले से जुड़े कई अनसुलझे सवालों के जवाब मिलने की उम्मीद है.

Tahawwur Rana Extradition Live Updates: कभी डॉक्‍टर रह चुका है राणा, बाद में बना लश्‍कर का आतंकी, ISI के लिए किया काम

Tahawwur Rana Extradition Live Updates: तहव्वुर हुसैन राणा कभी पाकिस्तानी सेना में डॉक्टर रह चुका था, लेकिन बाद में वो आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और ISI से जुड़ गया. वो पाकिस्तानी-अमेरिकी आतंकी डेविड कोलमैन हेडली का करीबी साथी था. जिसने मुंबई हमले से पहले कई बार भारत आकर रेकी की थी. हेडली के फर्जी वीजा और भारत आने की साजिश में तहव्वुर राणा की बड़ी भूमिका थी. दोनों के बीच ईमेल के जरिए बातचीत भी सामने आई थी जिसमें ISI के मेजर इकबाल का भी जिक्र था.

Tahawwur Rana Extradition Live Updates: दिल्‍ली की पटियाला हाउस कोर्ट में बढ़ाई गई सुरक्षा, 26/11 हमलों का मास्‍टरमाइंड तहव्‍वुर राणा होगा पेश

तहव्‍वुर राणा प्रत्‍यर्पण लाइव अपडेट्स: तहव्‍वुर राणा थोड़ी ही देर में भारत पहुंच सकता है. पटियाला हाउस कोर्ट में एनआईए राणा को पेश कर सकती है. 26/11 हमले के मास्‍टरमाइंड राणा के भारत में लौंड होने से पहले ही पटियाला हाउस कोर्ट की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. कोर्ट से एनआईए राणा की कस्‍टडी की मांग करेगी.

Tahawwur Rana Extradition Live Updates: तहव्‍वुर राणा की जांच NIA करेगी या मुंबई पुलिस? क्‍या है भारतीय एजेंसियों का प्‍लान?

तहव्‍वुर राणा प्रत्‍यर्पण लाइव अपडेट्स: मुंबई के 26/11 हमलों की जांच अबतक मुंबई पुलिस करती आई है. इस मामले में एक चार्जशीट एनआईए की तरफ से भी दाखिल की गई है. तहव्‍वुर राणा को पहले दिल्‍ली लाया जा रहा है. राणा की जांच पहले एनआईए ही करेगी. दिसंबर 2011 में दायर एनआईए की चार्जशीट में तहव्वुर राणा, डेविड हेडली और छह अन्य पर भारत में आतंकी हमलों की योजना बनाने और उन्हें अंजाम देने का आरोप लगाया गया था. आरोप पत्र में 134 गवाहों के बयान, 210 दस्तावेज और 106 ईमेल शामिल थे. इनमें डेविड हेडली की पत्नी का एक ईमेल भी था, जिसमें उसने हेडली को ‘ग्रेजुएशन’ के लिए ‘बधाई’ दी थी और कहा था कि उसने आतंकी हमले का प्रसारण देखा. NIA की ओर से एक्सेस किए गए ईमेल से पता चला कि 26/11 के हमलों से पहले डेविड हेडली और तहव्वुर राणा लगातार संपर्क में थे.

Tahawwur Rana Extradition Live Updates: तहव्‍वुर राणा की जांच NIA करेगी या मुंबई पुलिस? क्‍या है भारतीय एजेंसियों का प्‍लान?

तहव्‍वुर राणा प्रत्‍यर्पण लाइव अपडेट्स: मुंबई के 26/11 हमलों की जांच अबतक मुंबई पुलिस करती आई है. इस मामले में एक चार्जशीट एनआईए की तरफ से भी दाखिल की गई है. तहव्‍वुर राणा को पहले दिल्‍ली लाया जा रहा है. राणा की जांच पहले एनआईए ही करेगी. दिसंबर 2011 में दायर एनआईए की चार्जशीट में तहव्वुर राणा, डेविड हेडली और छह अन्य पर भारत में आतंकी हमलों की योजना बनाने और उन्हें अंजाम देने का आरोप लगाया गया था. आरोप पत्र में 134 गवाहों के बयान, 210 दस्तावेज और 106 ईमेल शामिल थे. इनमें डेविड हेडली की पत्नी का एक ईमेल भी था, जिसमें उसने हेडली को ‘ग्रेजुएशन’ के लिए ‘बधाई’ दी थी और कहा था कि उसने आतंकी हमले का प्रसारण देखा. NIA की ओर से एक्सेस किए गए ईमेल से पता चला कि 26/11 के हमलों से पहले डेविड हेडली और तहव्वुर राणा लगातार संपर्क में थे.

Tahawwur Rana Extradition Live Updates: तहव्वुर राणा ने 26/11 मुंबई हमलों में क्‍या निभाई थी भूमिका? जानें

तहव्‍वुर राणा प्रत्‍यर्पण लाइव अपडेट्स: तहव्वुर राणा पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक है. वह आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का सक्रिय सदस्य रहा है. उसने डेविड हेडली को यात्रा दस्तावेज मुहैया कराने में अहम भूमिका निभाई थी. आतंकी हेडली ने मुंबई में उन जगहों की रेकी की थी, जहां बाद में हमला किया गया था. मुंबई हमले में छह अमेरिकियों सहित 164 लोग मारे गए थे.

Tahawwur Rana Extradition Live Updates: तिहाड़ जेल हो सकता है भारत में तहव्वुर राणा का पहला ठिकाना, अमेरिका को दिया सुरक्षा का आश्‍वासन

तहव्‍वुर राणा प्रत्‍यर्पण लाइव अपडेट्स: तहव्वुर राणा के सरेंडर वारंट पर कार्रवाई हो चुकी है और उसे भारतीय एजेंसियां भारत ला रही हैं. सीएनएन-न्यूज18 को सूत्रों ने बताया कि भारत सरकार ने अमेरिका को तहव्वुर राणा की सुरक्षा का भरोसा दिलाया है. इससे पहले तहव्वुर राणा ने हिरासत में प्रताड़ना और भारत में कानूनी सहायता को लेकर चिंता जताई थी. यह भी पता चला है कि अमेरिकी अधिकारियों ने तिहाड़ जेल में तहव्वुर राणा के लिए किए गए सुरक्षा इंतजामों के बारे में भी जानकारी मांगी थी. माना जा रहा है कि तहव्वुर राणा को तिहाड़ जेल में ही रखा जाएगा.

Tahawwur Rana India Extradition Live Updates: तहव्वुर राणा को कौन ला रहा भारत....प्‍लेन कहां होगा लैंड? जानें

Tahawwur Rana India Extradition Live Updates: सूत्रों की मानें तो तहव्वुर राणा को अमेरिकी आर्मी के स्पेशल विमान से भारत लाया जा रहा है. वह आज सुबह दिल्ली लैंड करेगा.तहव्वुर राणा को ला रहा विमान दिल्ली टेक्निकल एयरपोर्ट पर लैंड कर सकता है. अमेरिका की अदालत ने राणा को भारत को प्रत्‍यर्पित करने का आदेश दिया है.

Tahawwur Rana India Extradition Live Updates: आज भारत आ रहा 26/11 हमलों का मास्‍टरमाइंड तहव्‍वुर राणा

Tahawwur Rana India Extradition Live Updates: अमेरिका की इजाजत मिलने के बाद आज तहव्‍वुर राणा को भारत लाया जा रहा है. आज दोपहर 12 बजे तक राणा के भारत पहुंचने की उम्‍मीद है. राणा 26/11 मुंबई अटैक का मास्‍टरमाइंड है. उसे पहले दिल्‍ली लाया जाएगा.

First Published :

April 10, 2025, 08:48 IST

homemaharashtra

भारत पहुंचने वाला है 26/11 हमलों का गुनहगार, पटियाला हाउस कोर्ट में हलचल तेज

Read Full Article at Source