भारत में होगा टेरर अटैक, PoK में लॉन्च पैड, जानिए आतंकियों का गर्मी वाला प्लान

1 month ago

Last Updated:February 27, 2025, 12:43 IST

Jammu and Kashmir News: भारत में आतंकी हमले की आशंका जताई गई है. पीओके में आतंकी लॉन्च पैड तैयार कर रहे हैं. अप्रैल-मई में जम्मू कश्मीर में हमले की योजना है. खुफिया एजेंसियों ने इनपुट्स के आधार पर सुरक्षा बढ़ा ...और पढ़ें

भारत में होगा टेरर अटैक, PoK में लॉन्च पैड, जानिए आतंकियों का गर्मी वाला प्लान

जम्मू-कश्मीर में आतंकी खतरा मंडरा रहा है.

नई दिल्ली: भारत में एक बार फिर आतंकी हमले का खतरा मंडराने लगा है. पीओके में बैठे आतंकी भारत को दहलाने की साजिश में जुट चुके हैं. पाक के कब्जे वाले कश्मीर यानी पीओके में भारत के खिलाफ लॉन्च पैड तैयार हो रहे हैं. पाकिस्तान आर्मी और पाकिस्तान ISI की नाक के नीचे ये आतंकी POK में लांच पैड तैयार कर रहे हैं. इसका मतलब है कि आतंकियों को पाकिस्तान की खुली छूट है. ये आतंकी भारत में गर्मी वाला प्लान बना रहे हैं.

दरअसल, भारतीय खुफिया एजेंसियों को कुछ अहम इनपुट्स हाथ लगे हैं. इसके मुताबिक, अप्रैल-मई महीने में जम्मू कश्मीर में बड़ी टेरर स्टाइक की प्लानिंग रची जा रही है. ये आतंकी हमले इन्हीं लांच पैड से होंगे. जब बर्फ पिघल जाएगी, तब आतंकी कश्मीर को निशाना बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं.

खुफिया एजेंसियों को क्या इनपुट मिला
भारत की खुफिया एजेंसियों के हाथ लगे कुछ महत्वपूर्ण इनपुट्स के मुताबिक, संदिग्ध हैंडलर्स के नाम भी सामने आए हैं. POK के दुधनियाल, ज़ुरा और लीपा सेक्टर में पाकिस्तान आर्मी और पाकिस्तान ISI के इशारों पर ये आतंकी लॉन्च पैड तैयार किए जा रहे हैं. यहां जानना जरूरी है कि POK के ये तीनों सेक्टर नॉर्थ कश्मीर से बिल्कुल अपोजिट साइड हैं. इतना ही नहीं, इन सेक्टर्स से पहले भी आतंकियों की घुसपैठ कश्मीर में हुई है.

हथियारों से लैस हैं ये आतंकी
खुफिया एजेंसियों के इनपुट्स के मुताबिक, इन लांच पैड पर आतंकवादी AK 47 हैंड ग्रेनेड और अन्य हथियारों के साथ मौजूद हैं. इतना ही नहीं, इंकरप्टेड कम्युनिकेशन डिवाइस अल्ट्रा के साथ ये आतंकी गतिविधियों की प्लानिंग की बातचीत भी कर रहे हैं. ये डिवाइस पाकिस्तान के ज्यादातर आतंकी फिलहाल इस्तेमाल कर रहे हैं, ताकि एजेंसियों को इनके ऑपरेशन की भनक न लग पाए.

हैंडलर के नाम आए सामने
तनवीर इकबाल नाम के एक हैंडलर के साथ कुछ और हैंडलर के नाम भी खुफिया एजेंसियों के हाथ लगे हैं. सीमा पार से जम्मू-कश्मीर में धमकी की कॉल्स भी की जा रही हैं, जिस पर भी सुरक्षा एजेंसियां काम कर रही हैं. फिलहाल, इन इनपुट्स के बाद सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े हो गए हैं. अभी से ही आतंकियों के प्लान को ध्वस्त करने पर काम शुरू हो गया है.

Location :

Delhi,Delhi,Delhi

First Published :

February 27, 2025, 12:43 IST

homenation

भारत में होगा टेरर अटैक, PoK में लॉन्च पैड, जानिए आतंकियों का गर्मी वाला प्लान

Read Full Article at Source