भारतीय डिफेंस एक्सपोर्ट ने तोड़े सारे रिकार्ड, छुआ 23,622 करोंड का आंकड़ा

22 hours ago

Last Updated:April 02, 2025, 21:00 IST

DEFENCE EXPORT: स्वदेशीकरण को बढ़ावा देने के लिए रक्षा मंत्रालय विदेशों पर निर्भता कम करने के लिए एक अहम कदम उठाया था. इसमें विदेशों से खरीदी जाने वाले सैन्य हथियार, उपकरण और कलपुर्जे की खरीद पर रोक ला दी है. इ...और पढ़ें

भारतीय डिफेंस एक्सपोर्ट ने तोड़े सारे रिकार्ड, छुआ 23,622 करोंड का आंकड़ा

डिफेंस एक्पोर्ट ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

हाइलाइट्स

भारत का डिफेंस एक्सपोर्ट 23,622 करोड़ रुपये तक पहुंचा.2029 तक 50,000 करोड़ का डिफेंस एक्सपोर्ट टारगेट.अमेरिका, फ्रांस और अर्मेनिया बड़े खरीदार.

DEFENCE EXPORT: भारत को रक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वदेशीकरण को बढ़ावा देने का फैसला लिया गया था. यह फैसला अब अपना नतीजा दिखा रहा है. सेना को स्वदेशी सैन्य उपकरण के जरिए ताकतवर बनया जा रहा है. दुनिया भर के देशों को भी बेचा जा रहा है. पिछले दस साल में यह रफ्तार इतनी तेजी से बढ़ा कि अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. भारत का डिफेंस एक्सपोर्ट 23,622 करोड़ रूपये तक पहुंच गया है. रक्षामंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों में बताया गया है कि वित्तिय वर्ष 2024-25 में भारत का डिफेंस एक्सपोर्ट पिछले साल के मुकाबले 12.04 प्रतिशत बढ़ा है. साल 2023-2024 में डिफेंस एक्सपोर्ट 21.083 करोड़ रुपये था. इसमें 2539 करोड़ का इजाफा हुआ है.

2029 तक 50000 करोड़ का टार्गेट
भारत को दूसरे देशों से हथियारों की खरीद करने के लिए जाना जाता था. आज दुनिया को हथियार एक्सपोर्ट कर रहा है. DPSU और प्राइवेट कंपनियों ने साल 2024-2025 में जबरदस्त प्रदर्शन किया. कुल एक्सपोर्ट का 8389 करोड़ रूपये का एक्पोर्ट DPSU ने किया जब्कि प्राइवेट कंपनियों ने 15,233 करोड़ रुपये अपनी झोली में डाले. वित्तिय वर्ष 2023-2024 में यह आंकड़ा 5874 और 15,209 करोड़ रुपये था. DPSU डिफेंस एक्सपोर्ट में पिछली बार के मुताबिक 42.85 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आधिकारिक सोशल मिडिया हैंडल X सबको बधाई दी और साल 2029 तक एक्पोर्ट के आंकड़े को 50,000 करोड़ रुपये तक पहुंचाने का टार्गेट रखा.

साल 2023-2024 में अमेरिका-फ्रांस रहे बड़े खरीदार
अमेरिका, फ्रांस और अर्मेनिया साल 2023-2024 में सबसे ज्यादा खरीद करने वाले देश थे. भारत कुल 80 देशों को आज सैन्य उपकरण और बाकी साजो सामान बेच रहा है. दुनिया के तमाम हथियार निर्माता देश भारत के साथ जुड़ने की कोशिशों में जुटे है. रक्षा मंत्रालय की तरफ से वित्तिय वर्ष 2023-2024 के आंकड़े जारी किए गए थे. रिपोर्ट में कहा गया था कि साल 2004 में 2014 जो एक्सपोर्ट मात्र 4,312 करोड़ का हुआ करता था वह 2014- 2024 में बढ़कर 88,319 करोड़ रूपये तक पहुंच गया. देश में रक्षा उत्पादन पिछले 10 साल में 174 फीसदी बढ़ गया है.साल 2014-15 में जो डिफेंस प्रोडक्शन महज 46,429 करोड़ का था वह साल 2023-24 में बढ़कर 1,27,265 करोड़ रूपये तक पहुंच गया है. 3 लाख करोड़ के रक्षा उत्पादन का टारगेट साल 2029 तक का रखा गया है.

First Published :

April 02, 2025, 21:00 IST

homenation

भारतीय डिफेंस एक्सपोर्ट ने तोड़े सारे रिकार्ड, छुआ 23,622 करोंड का आंकड़ा

Read Full Article at Source