Author:
Rakesh SinghAgency:News18India
Last Updated:March 10, 2025, 20:55 IST देशवीडियो
ईडी ने कथित शराब घोटाला मामले में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के बेटे के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत पूर्व मुख्यमंत्री के परिसरों पर सोमवार को छापे मारे. सूत्रों ने बताया कि भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के भिलाई (दुर्ग जिले) स्थित परिसरों, चैतन्य बघेल के कथित करीबी सहयोगी लक्ष्मी नारायण बंसल उर्फ पप्पू बंसल और कुछ अन्य के परिसरों की भी तलाशी ली जा रही है. इसमें भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ है. जिसकी गिनती मशीनों से की गई. राज्य में करीब 14-15 परिसरों पर छापे मारे जा रहे हैं.