मंदिर से चोरी हुए 78 लाख के गहने, पुलिस ने खंगाले 150 CCTV कैमरे, फिर...

2 weeks ago

पहाड़ी पर मौजूद मंदिर से चोरी हुए 78 लाख के गहने, नहीं मिला कोई सुराग, पुलिस ने खंगाले 150 CCTV कैमरे, फिर...

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

राष्ट्र

/

पहाड़ी पर मौजूद मंदिर से चोरी हुए 78 लाख के गहने, नहीं मिला कोई सुराग, पुलिस ने खंगाले 150 CCTV कैमरे, फिर...

गोधरा. गुजरात के पंचमहल जिले में पावागढ़ पहाड़ियों पर स्थित देवी महाकाली के एक प्राचीन मंदिर से 78 लाख रुपये मूल्य के सोने के हार चोरी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि एक मंदिर के गर्भगृह से 28 अक्टूबर को 78 लाख रुपये मूल्य के छह सोने के हार और दो सोने की परत चढ़ीं वस्तुएं चुराने के आरोप में विदुरभाई वसावा को एक हफ्ते से अधिक समय पहले सूरत से गिरफ्तार किया गया था.

पुलिस अधीक्षक (एसपी) हिमांशु सोलंकी ने बताया कि स्थानीय अपराध शाखा (एलसीबी) के अधिकारियों ने लोगों से मिली जानकारी और तकनीकी निगरानी का उपयोग करके चोरी के इस मामले को सुलझाया. अधिकारियों ने मंदिर के अंदर और आसपास के लगभग 150 सीसीटीवी कैमरे की जांच की थी. एलसीबी को सीसीटीवी फुटेज की जांच से पता चला कि एक दिन पहले व्यक्ति को संदिग्ध रूप से मोटरसाइकिल पर मंदिर के पास घूमते हुए देखा गया था. पुलिस ने उसकी पहचान सूरत के उमरपाड़ा निवासी विदुरभाई वसावा के रूप में की.

छठ पर कनाडा से बिहार लौटे युवक ने बताए हालात, कहा – ‘मंदिरों को टार्गेट किया गया लेकिन…’

सोलंकी ने बताया कि पंचमहल की एक टीम घटनास्थल से 200 किलोमीटर दूर स्थित वसावा के घर पहुंची और उसे पकड़ लिया. पूछताछ करने पर उसने चोरी का अपराध कुबूल किया. एसपी ने बताया कि आरोपी के पास से मंदिर से चुराए गए सोने के आभूषण और अन्य सामान बरामद किया गया है.

Tags: CCTV camera footage, Crime News, Gujrat news

FIRST PUBLISHED :

November 6, 2024, 23:46 IST

Read Full Article at Source