Last Updated:March 18, 2025, 12:55 IST
Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर स्टेशन पर मंदिर हटाने के विरोध में हिंदू संगठनों का प्रदर्शन जारी है और मामला बढ़ता ही जा रहा है. विश्व हिंदू परिषद ने रेल मंत्री को ज्ञापन सौंपा है और प्रशासन पर भेदभाव का आरोप लगा...और पढ़ें

मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन परिसर से मंदिर हटाने का विवाद गहरा होता जा रहा.
हाइलाइट्स
मुजफ्फरपुर स्टेशन पर मंदिर हटाने पर विवाद बढ़ा.हिंदू संगठनों का विरोध जारी, भारी पुलिस बल तैनात.विश्व हिंदू परिषद ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को ज्ञापन सौंपा.मुजफ्फरपुर/प्रियांक सौरभ. बिहार के मुजफ्फरपुर स्टेशन परिसर से मंदिर हटाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. विवाद इतना बढ़ता जा रहा है कि हिंदू संगठनों से प्रशासन की मान-मनौव्वल जारी है, लेकिन अब तक इस मामले का हल नहीं निकल पाया है. बता दें कि स्टेशन परिसर में बन रहे नए भवन के निर्माण के लिए बीते दिनों मंदिर को हटा दिया गया था. उसे दूसरी जगह जमीन देकर शिफ्ट कर दिया गया है.इसके बावजूद हिंदू संगठन काफी नाराज हैं और आक्रोशित हैं. विश्व हिंदू परिषद समेत अन्य हिन्दू संगठनों ने स्टेशन पर पहुंचकर मंदिर हटाने का विरोध प्रकट किया तो वहीं दूसरी तरफ हिंदू संगठनों ने रेलवे लाइन के पास स्थित मस्जिद को हटाने की मांग को लेकर हंगामा किया.
वहीं, हिंदू संगठनों के हंगामा को देखते हुए सोमवार को जिला प्रशासन ने स्टेशन परिसर में भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी. इसके अलावा डीएसपी एसडीएम और स्टेशन मास्टर समेत अन्य उच्च अधिकारी मौजूद रहे.इन लोगों के द्वारा हिंदू संगठनों को लाख समझाने बुझाने पर भी नहीं माने और विरोध प्रदर्शन करते रहे और सभी लोग मस्जिद हटाने की मांग पर अड़े रहे. इन लोगों से वार्ता करने पहुंचे उच्च अधिकारियों को भी उनके विरोध का सामना करना पड़ा.सभी हिंदू संगठन के लोग मस्जिद हटाने की मांग पर अड़े हैं.
गौरतलब है कि विश्व हिंदू परिषद ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को ज्ञापन सौंपा है. संगठन का कहना है कि हटाया गया मंदिर प्राचीन था. विहिप के मंत्री अविनाश झा के अनुसार, 10 मार्च की रात रेलवे प्रशासन ने बिना किसी सूचना के मंदिर को तोड़ दिया. मंदिर में प्राचीन अष्टधातु की मूर्तियां थीं, जिनके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई. हिंदू संगठनों की मुख्य मांग है कि मंदिर को उसी स्थान पर पुनः स्थापित किया जाए और सभी मूर्तियों को वापस मंदिर में स्थापित किया जाए. स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्टेशन परिसर में भारी पुलिस बल तैनात किया है.
Location :
Muzaffarpur,Bihar
First Published :
March 18, 2025, 12:55 IST