Last Updated:August 31, 2025, 12:31 IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 सितंबर को मिजोरम में नई रेल लाइन का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान वह हिंसाग्रस्त मणिपुर का दौरा कर सकते हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सितंबर के दूसरे सप्ताह में मणिपुर जाने वाले हैं. राज्य में 2023 में जातीय हिंसा भड़कने के बाद यह उनकी पहली यात्रा होगी. सीएनएन-न्यूज18 को सूत्रों ने बताया कि यह यात्रा 13 सितंबर को मिजोरम के निर्धारित कार्यक्रम के साथ होगी. वे एक नई रेल लाइन का उद्घाटन करने मिजोरम जाएंगे. इस दौरान वह मणिपुर में रुक सकते हैं. अभी चर्चा है कि पीएम 12 या 13 सितंबर को मणिपुर जा सकते हैं.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मिजोरम कार्यक्रम पक्का है. मणिपुर भाग पर विचार चल रहा है. यदि मणिपुर यात्रा की पुष्टि हुई तो यह करीब चार घंटे की रहेगी. प्रधानमंत्री मेइती और कुकी बहुल क्षेत्रों का दौरा करेंगे तथा वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. द हिंदू अखबार की रिपोर्ट के अनुसार यह यात्रा मिजोरम और असम की 12-14 सितंबर की यात्रा के दौरान होगी, जहां वे रेलवे और अन्य बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. मणिपुर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जा रही है ताकि कोई हिंसा न हो.
पीएम मोदी की मणिपुर यात्रा
मणिपुर में यात्रा का बड़ा राजनीतिक और प्रतीकात्मक महत्व होगा, क्योंकि 2023 में हिंसा भड़कने के बाद वे राज्य नहीं गए. यदि पुष्टि हुई तो यह संक्षिप्त यात्रा मुख्य रूप से आधिकारिक बैठकों पर केंद्रित होगी. अधिकारियों ने कहा कि हाल के महीनों में स्थिति शांतिपूर्ण रही है. सुरक्षा बल तैनात हैं, लेकिन हिंसा की घटनाएं कम हुई हैं. सामान्य हालात बन रहे हैं. स्कूल-बाजार खुल रहे हैं और विस्थापित परिवार घर लौट रहे हैं. मणिपुर के एक अधिकारी ने कहा कि स्थिति शांत और नियंत्रण में है. लोग हिंसा से आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं.
सरकारी सूत्रों ने शांति स्थापित करने के पहलों और समुदायों के बीच संवादों का जिक्र किया, जो तनाव कम करने में मददगार साबित हुए. मिजोरम कार्यक्रम अंतिम रूप ले चुका है जहां पीएम एक नई रेल लिंक का उद्घाटन करेंगे. इस लाइन के चालू होने के बाद राज्य की देश से कनेक्टिविटी सुधारगी.
मणिपुर में हिंसा
मई 2023 में मेइती और कुकी समुदायों के बीच भड़की जातीय हिंसा में 250 से अधिक लोग मारे गए और 60,000 से ज्यादा राहत शिविरों में हैं. विपक्षी दलों और मणिपुर के कुछ वर्गों ने पीएम के राज्य न आने पर आलोचना की है. 13 फरवरी को राज्य पर राष्ट्रपति शासन लगाया गया, जिसे 5 अगस्त को गृह मंत्री अमित शाह के प्रस्ताव पर संसद ने छह महीने बढ़ा दिया. फिर भी मणिपुर विधानसभा भंग नहीं हुई और चुनी हुई सरकार बहाल करने के प्रयास जारी हैं. कांग्रेस ने पीएम की यात्रा पर सवाल उठाए हैं, लेकिन सरकारी पक्ष स्थिति को नियंत्रित बताता है. यदि यात्रा हुई, तो यह शांति प्रक्रिया को मजबूती देगी.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
August 31, 2025, 12:30 IST