Last Updated:August 31, 2025, 12:20 IST
Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम मन की बात के तहत देशवासियों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने स्वदेशी का मंत्र दिया. साथ ही उन्होंने रूस के व्लाडिवोस्टक में ...और पढ़ें

PM Modi Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने लोकप्रिय कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 125वें संस्करण के तहत देशवासियों को संबोधित किया. उन्होंने मूसलाधार बारिश की वजह से आई प्राकृतिक आपदा का जिक्र भी किया. पीएम मोदी ने कहा कि मानसून के इस मौसम में प्राकृतिक आपदाएं देश की कसौटी कर रही हैं. पिछले कुछ हफ्तों में हमने बाढ़ और भू-स्खलन का बड़ा कहर देखा है. कहीं घर उजड़ गए तो कहीं खेत डूब गए. परिवार के परिवार उजड़ गए. पानी के तेज बहाव में कहीं पुल बह गए तो कहीं सड़कें बह गईं और लोगों का जीवन संकट में फंस गया. इसके अलावा पीएम मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में पुलवामा में खेले गए डे-नाइट क्रिकेट मैच का भी जिक्र किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम की 10 बड़ी बातें -:
पीएम मोदी ने कहा कि पिछले कुछ हफ्तों में हमने बाढ़ और भू-स्खलन का बड़ा कहर देखा है. इन हादसों में जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है, उनका दर्द हम सबका दर्द है. जहां भी संकट आया, वहां के लोगों को बचाने के लिए हमारे NDRF-SDRF और अन्य सुरक्षा बल के जवान दिन-रात जुटे रहे. स्थानीय लोग, सामाजिक कार्यकर्ता, डॉक्टर, प्रशासन, संकट की इस घड़ी में सभी ने हर संभव प्रयास किया. मैं ऐसे हर नागरिक को हृदय से धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने इस कठिन समय में मानवीयता को सबसे ऊपर रखा हुआ है.
पीएम मोदी ने कहा कि पुलवामा का पहला डे-नाइट क्रिकेट मैच खेला गया. पहले ये होना असंभव था, लेकिन अब मेरा देश बदल रहा है. ये मैच ‘Royal Premier League’ का हिस्सा है, जिसमें जम्मू-कश्मीर की अलग-अलग टीमें खेल रही हैं. इतने सारे लोग खासकर युवा पुलवामा में रात के समय हजारों की तादाद में क्रिकेट का आनंद लेते हुए नजर आए. ये नजारा वाकई देखने लायक था.
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि आजकल आपने देखा होगा अक्सर घर की छतों पर, बड़ी इमारतों पर और सरकारी दफ्तरों में सोलर पैनल चमकते हुए दिखाई देते हैं. लोग अब इसके महत्व को समझ रहे हैं और खुले मन से अपना रहे हैं. हमारे देश पर सूर्यदेव की इतनी कृपा है, तो क्यों न उनकी दी हुई उस ऊर्जा का पूरा उपयोग करें.
बिहार की देवकी करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने सोलर पंप से गांव की किस्मत बदल दी है. मुज़फ्फरपुर के रतनपुरा गांव की रहने वाली देवकी को लोग अब प्यार से Solar दीदी कहते हैं. उनका जीवन आसान नहीं था. कम उम्र में शादी हो गई, छोटा सा खेत, चार बच्चों की जिम्मेदारी और भविष्य की कोई साफ तस्वीर नहीं. लेकिन उनका हौसला कभी टूटा नहीं. वो एक सेल्फ हेल्प ग्रुप से जुड़ी और वहीं उन्हें solar pump के बारे में जानकारी मिली.
पीएम मोदी ने कहा कि 15 सितंबर को भारत के महान इंजीनियर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया का जन्मदिन होता है. उस दिन को हम Engineers’ Day के रूप में मनाते हैं. इंजीनियर सिर्फ मशीन नहीं बनाते, वे सपनों को हकीकत में बदल देने वाले कर्मयोगी होते हैं. मैं भारत के हर इंजीनियर की सराहना करता हूं. उन्हें अपनी शुभकामनाएं देता हूं.
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
August 31, 2025, 12:20 IST