Last Updated:August 31, 2025, 13:05 IST
Mann ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित करते हैं. पीएम मोदी ने 125वें मन की बात कार्यक्रम में यूपीएससी परीक्षा और प्रतिभा सेतु पोर्टल का जिक्र किया.

नई दिल्ली (Mann ki Baat). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ के 125वें एपिसोड में ‘प्रतिभा सेतु’ पहल का जिक्र किया है. प्रतिभा सेतु पहल खासतौर पर उन उम्मीदवारों के लिए है, जो UPSC जैसी कठिन परीक्षाओं में लिखित और इंटरव्यू जैसे सभी चरण पार कर लेते हैं, लेकिन फाइनल मेरिट लिस्ट में नाम न आने के कारण अपने सपनों से कुछ कदम दूर रह जाते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि देश की यह प्रतिभा यूं ही व्यर्थ नहीं जानी चाहिए, बल्कि उन्हें एक और मौका मिलना चाहिए.
‘प्रतिभा सेतु’ न केवल एक डिजिटल डेटाबैंक है, बल्कि यह उस भरोसे का भी प्रतीक है कि संघर्ष करने वाले हर युवा की मेहनत को पहचाना जाएगा. जो उम्मीदवार मेरिट लिस्ट में कुछ अंकों से चूक गए थे, वे भी अपनी क्षमता के हिसाब से नए अवसर पा सकेंगे. यह कदम उन परिवारों और अभ्यर्थियों के लिए भावनात्मक संबल भी है, जो सालों की तैयारी और कड़ी मेहनत के बाद मायूसी झेलते रहे. पीएम मोदी ने कहा कि UPSC परीक्षा की फाइनल मेरिट लिस्ट में कुछ अंकों से छूटने वाले अभ्यर्थियों को प्रतिभा सेतु पोर्टल नई उम्मीद देता है.
PM Modi Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने मन की बात में क्या कहा?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात के 125वें संस्करण में कहा- मेरे प्यारे देशवासियो, आपने यूपीएससी का नाम तो जरूर सुना होगा. यह संस्था देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक सिविल सर्विस की परीक्षा भी लेती है. हम सबने सिविल सर्विस के टॉपर्स की प्रेरणादायी बातें बहुत बार सुनी हैं. ये नौजवान कठिन परिस्थितियों में पढ़ाई के बाद अपनी मेहनत से इस सर्विस में जगह पाते हैं – लेकिन साथियो, UPSC की परीक्षा की एक सच्चाई और भी है. हजारों बहुत काबिल उम्मीदवार मामूली अंतर से अंतिम सूची तक नहीं पहुंच पाते हैं.
कुछ अंकों से चूके अभ्यर्थियों को मिलेगा मौका
इन उम्मीदवारों को दूसरी परीक्षाओं के लिए नए सिरे से तैयारी करनी पड़ती है. इसमें उनका समय और पैसा, दोनों खर्च होता था. इसलिए अब ऐसे होनहार विद्यार्थियों के लिए ‘प्रतिभा सेतु’ नाम का डिजिटल प्लेटफॉर्म बनाया गया है. ‘प्रतिभा सेतु’ में उन उम्मीदवारों का डेटा रखा गया है, जिन्होंने यूपीएससी की अलग-अलग परीक्षाओं के सभी चरण पास किए, लेकिन अंतिम मेरिट लिस्ट में उनका नाम नहीं आ पाया. इस पोर्टल पर 10 हजार से ज्यादा ऐसे होनहार युवाओं का डेटाबैंक मौजूद है.
हर बैकग्राउंड से शामिल हैं अभ्यर्थी
इनमें से कोई अभ्यर्थी सिविल सर्विस की तैयारी कर रहा था, कोई इंजीनियरिंग सर्विस में जाना चाहता था, कोई मेडिकल सर्विस के हर पड़ाव को पार कर चुका था लेकिन फाइनल में उसका सिलेक्शन नहीं हुआ – ऐसे सभी उम्मीदवारों की जानकारी अब ‘प्रतिभा सेतु’ पोर्टल पर उपलब्ध कराई जा रही है. प्राइवेट कंपनियां इस पोर्टल से इन होनहार अभ्यर्थियों की जानकारी लेकर उन्हें अपने यहां नौकरी दे सकती हैं. इस प्रयास के नतीजे भी आने लगे हैं. सैकड़ों उम्मीदवारों को इस पोर्टल की मदद से तुरंत नौकरी मिली है.
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...और पढ़ें
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...
और पढ़ें
First Published :
August 31, 2025, 13:05 IST