ममता के राज्‍य में शख्‍स ने JCB से हेल्‍थ सेंटर किया ध्‍वस्‍त, सच जान सब हैरान

1 month ago

Last Updated:March 10, 2025, 12:17 IST

JCB Action: पश्चिम बंगाल के दासपुर में अक्षय दास ने जेसीबी से उपस्वास्थ्य केंद्र गिरा दिया. इस शख्‍स की हरकत देखकर हर कोई हक्‍का-बक्‍का रह गया। सीएम योगी आदित्‍यनाथ के बुल्‍डोजर एक्‍शन से प्रेरित इस शख्‍स ने अप...और पढ़ें

ममता के राज्‍य में शख्‍स ने JCB से हेल्‍थ सेंटर किया ध्‍वस्‍त, सच जान सब हैरान

पुलिस मामले की जांच कर रही है. (File Photo)

नई दिल्‍ली. पिछले कुछ सालों में उत्‍तर प्रदेश सहित कई राज्‍यों में सीएम योगी आदित्‍यनाथ का बुल्‍डोजर एक्‍शन काफी चर्चा में रहा है. इसके तहत गलत गतिविधि में शामिल लोगों के मकानों के अवैध हिस्‍सों को गिरा दिया जाता. ममता बनर्जी सहित तमाम विपक्ष दल इस तरह के एक्‍शन का विरोध करते रहे हैं. ममता बनर्जी के पश्चिम बंगाल में हाल ही में बुल्‍डोजर एक्‍शन हुआ. यहां एक शख्‍स जेसीबी लेकर प्राथमिक हेल्‍थ केयर सेंटर पहुंचा और उसे गिरा दिया. जबतक प्रशासन को इस पूरे प्रकरण की सुध लगती तबतक यह सेंटर ध्‍वस्‍त हो चुका था.

यह घटना पश्चिम बंगाल के दासपुर में सामने आई. इस युवक को अरेस्‍ट कर लिया गया है. उसका दावा है कि यह उपस्वास्थ्य केंद्र उसका है. रविवार की सुबह वह अचानक जेसीबी मशीन लेकर आया और इसे तोड़ डाला. उपस्वास्थ्य केंद्र को ध्वस्त किए जाने की खबर मिलने के बाद ग्राम पंचायत प्रधान और पुलिस मौके पर पहुंची. घटना को लेकर तनाव पैदा हो गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कई लोगों को हिरासत में लिया. घटना पश्चिम मेदिनीपुर के दासपुर 1 ब्लॉक के धरमपुर इलाके में हुई.

पता चला है कि दासपुर 7/1 ग्राम पंचायत के धरमपुर इलाके में एक पुराना उपस्वास्थ्य केंद्र था. हालांकि पुराने उपस्वास्थ्य केंद्र में कोई सुविधा नहीं थी, लेकिन सरकार की ओर से एक इमारत का निर्माण किया गया था. उपस्वास्थ्य केंद्र वहीं बना हुआ था. कुछ दिन पहले इलाके के निवासी अक्षय दास ने उपस्वास्थ्य केंद्र पर मालिकाना हक जताया था. उस समय इलाके के कई लोगों ने उसका विरोध किया, जिससे कानूनी पेचीदगियां पैदा हुईं और मामला कोर्ट तक पहुंच गया.

अक्षय दास नामक व्यक्ति रविवार को जेसीबी मशीन लेकर आया और उपस्वास्थ्य केंद्र को ध्वस्त कर दिया. घटना की खबर ग्राम पंचायत प्रधान तक पहुंची. घटना की खबर मिलते ही ग्राम पंचायत प्रधान और पंचायत सदस्य आनन-फानन में मौके पर पहुंचे. मामला यहीं नहीं खत्‍म हुआ. दावा है कि अक्षय और कई अन्य लोग प्रधान की तरफ झगड़े के लिए दौड़े. इलाके में तनाव की स्थिति पैदा हो गई. दासपुर 7/1 ग्राम पंचायत के प्रधान लालटू चक्रवर्ती ने इस संबंध में दासपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस मौके पर गई और अक्षय दास और कई अन्य लोगों को गिरफ्तार कर दासपुर थाने ले गई.

First Published :

March 10, 2025, 12:17 IST

homenation

ममता के राज्‍य में शख्‍स ने JCB से हेल्‍थ सेंटर किया ध्‍वस्‍त, सच जान सब हैरान

Read Full Article at Source