महाअघाड़ी वाले बिना पहिये और ब्रेक वाली गाड़ी पर चल रहे, सोलापुर में बरसे PM

1 day ago

November 12, 2024, 17:01 (IST)

Maharashtra Chunav Live: महा विकास अघाड़ी पर जमकर बरसे पीएम मोदी

सोलापुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “आपको याद रखना है कि ये महाअघाड़ी वाले जिस गाड़ी पर चल रहे हैं, वो ऐसी गाड़ी है जिसमें न पहिये हैं, न ब्रेक है और कौन चलाएगा. इसके लिए मारामारी है. अघाड़ी सबसे अस्थिर गाड़ी है, ये लोग आपस में ही झगड़ा करने में समय बर्बाद कर देते हैं.”

November 12, 2024, 15:11 (IST)

Maharashtra Chunav Live: भाजपा पर पटोले के कटाक्ष से छिड़ा विवाद

कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने अकोला जिले में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के मतदाताओं से यह पूछकर नया विवाद खड़ा कर दिया है कि क्या वे उस भाजपा को वोट देंगे जो उन्हें ‘कुत्ता’ कहती है. पटोले ने सोमवार को अकोला पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार के लिए अकोला में एक जनसभा को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा इतनी अहंकारी हो गई है कि वह अन्य पिछड़ा वर्ग समुदाय को कुत्ता कहती है.

November 12, 2024, 14:48 (IST)

Maharashtra Chunav Live: लोकसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी ने जहां भी रैलियां कीं, वहां भाजपा ने महाराष्ट्र में सीटें खो दीं: शरद पवार

महाराष्ट्र चुनाव LIVE: एनसीपी (सपा) सुप्रीमो शरद पवार ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पीएम मोदी के राज्य में प्रचार करने के बावजूद भाजपा ने लोकसभा चुनाव के दौरान महाराष्ट्र में 10-12 सीटें खो दीं. प्रधानमंत्री उस दिन महाराष्ट्र में प्रचार अभियान पर थे और उन्होंने चिमुर (चंद्रपुर जिला), सोलापुर और पुणे में रैलियों को संबोधित किया.

पीएम मोदी की रैलियों के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए पवार ने कहा, “चुनावी रैलियों को संबोधित करना प्रधानमंत्री का अधिकार है. इस पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत नहीं है.” पवार ने यहां संवाददाताओं से कहा, “लेकिन एक बात ध्यान में रखें, प्रधानमंत्री ने लोकसभा चुनाव के दौरान 16 रैलियां कीं और जहां उन्होंने रैलियां कीं, वहां भाजपा ने 10-12 सीटें खो दीं. इसलिए उन्हें आने दीजिए.”

November 12, 2024, 13:58 (IST)

Maharashtra Chunav Live: एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे का नारा PM मोदी ने फिर से दोहराया

महाराष्ट्र चुनाव LIVE: प्रधानमंत्री ने आगे कहा, ‘आपकी एकता टूट जाए, ये कांग्रेस का खतरनाक खेल है. आदिवासी समाज जातियों में बटेगा, तो उसकी पहचान और ताकत खत्म हो जाएगी. कांग्रेस के शहजादे विदेश में जाकर खुद ये ऐलान कर चुके हैं. इसलिए मैं कहता हूं कि हमें कांग्रेस के इस षड्यंत्र का शिकार नहीं होना है, हमें एकजुट रहना है. इसलिए मेरा आपसे आग्रह है : हम एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे.’

November 12, 2024, 13:42 (IST)

Maharashtra Chunav Live: धारा 370 को लेकर कांग्रेस पर बरसे PM मोदी

महाराष्ट्र चुनाव LIVE: पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, ‘हमारा जम्मू-कश्मीर दशकों तक अलगाववाद और आतंकवाद में जलता रहा. महाराष्ट्र के कितने ही वीर जवान मातृभूमि की रक्षा करते करते जम्मू-कश्मीर की धरती पर शहीद हो गए. जिस कानून की आड़ में, जिस धारा की आड़ में ये सब हुआ, वो धारा थी 370. ये धारा 370 कांग्रेस की देन थी.’

November 12, 2024, 13:35 (IST)

Maharashtra Jharkhand Chunav Live: यहां उमड़ी भारी भीड़ दर्शाती है कि महायुति महाराष्ट्र में भारी बहुमत के साथ सत्ता में बनी रहेगी: पीएम मोदी

चिमूर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “महाराष्ट्र में महायुति के साथ-साथ केंद्र में बीजेपी-एनडीए, इसका मतलब है महाराष्ट्र में डबल इंजन की सरकार. इसका मतलब है विकास की ‘डबल रफ्तार’…”

November 12, 2024, 13:22 (IST)

Maharashtra Jharkhand Chunav Live: 'हेमंत सोरेन ने झारखंड में घुसपैठियों के स्वागत के लिए लाल कालीन बिछाया'-अमित शाह 

महाराष्ट्र चुनाव LIVE: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने झरिया, धनबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘झारखंड चुनाव 2024: “हेमंत सोरेन ने झारखंड में घुसपैठियों के स्वागत के लिए लाल कालीन बिछाया. ये घुसपैठिए राज्य के युवाओं की नौकरियां और भोजन छीन रहे हैं. ये घुसपैठिए हमारी आदिवासी बहनों से शादी करके उनकी जमीन हड़प रहे हैं. जब यहां (झारखंड में) भाजपा की सरकार बनेगी तो वह हर घुसपैठिए को भारत से बाहर भेज देगी.”

November 12, 2024, 12:18 (IST)

Maharashtra Chunav Live: संजय राउत ने चुनाव से पहले महाराष्ट्र में 'बड़ी मात्रा में धन वितरण' का आरोप लगाया

महाराष्ट्र चुनाव LIVE: संजय राउत ने मंगलवार को महाराष्ट्र में कथित वित्तीय अनियमितताओं के बारे में गंभीर चिंता जताई. उन्होंने दावा किया कि महायुति गठबंधन के वरिष्ठ नेता बड़ी मात्रा में धन वितरित कर रहे हैं, जबकि भारत का चुनाव आयोग निष्क्रिय बना हुआ है. उन्होंने चुनाव आयोग द्वारा की जा रही चुनिंदा जांच की आलोचना की, और सवाल उठाया कि महाराष्ट्र के चुनावी चरण में आदर्श आचार संहिता अवधि के दौरान निगरानी केवल विपक्षी नेताओं के परिवहन पर ही केंद्रित क्यों है.

November 12, 2024, 11:34 (IST)

Maharashtra Jharkhand Chunav Live: क्या 2004 में शरद पवार ने अजीत पवार को नहीं बनने दिया CM

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग में अब चंद दिन बचे हैं. चुनावी सरगर्मी चरम पर है. इस बीच एक बड़े रहस्य से परदा हट गया है. दरअसल, यह रहस्य उप मुख्यमंत्री अजीत पवार के बारे में है. अजीत पवार कई बार राज्य के उपमुख्यमंत्री बन चुके हैं. वह सार्वजनिक तौर पर कई बार यह कह चुके हैं कि वह भी सीएम बनना चाहते हैं. राज्य की राजनीति में वह लंबे समय से सक्रिय है. एनसीपी में विभाजन से पहले वह शरद पवार से स्वाभाविक उत्तराधिकारी माने जाते थे. लेकिन, ऐसा नहीं है कि उनके राजनीतिक जीवन में सीएम बनने का कोई मौका नहीं आया.

पढ़ें पूरी खबर-  Maharashtra Chunav: क्या 2004 में शरद पवार ने अजीत पवार को नहीं बनने दिया CM, खुलासे से नया भूचाल!

November 12, 2024, 11:00 (IST)

Maharashtra Jharkhand Chunav Live: कांग्रेस ने प्रधानमंत्री से पूछा, महाराष्ट्र में किसानों की आत्महत्या रोकने के लिए भाजपा क्या कर रही है?

महाराष्ट्र चुनाव LIVE: कांग्रेस ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की, जिन्होंने महाराष्ट्र के बारे में चिंता जताई और राज्यों में किसानों की आत्महत्या को संबोधित करने के भाजपा के प्रयासों पर सवाल उठाए. चिमूर और सोलापुर में पीएम मोदी की रैलियों से पहले, कांग्रेस के संचार महासचिव जयराम रमेश ने सवाल किया कि भाजपा ने महाराष्ट्र में आदिवासियों के वन अधिकारों को कमजोर क्यों किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 2006 में वन अधिकार अधिनियम (FRA) लागू किया, जिसने आदिवासियों और वनवासियों को अपने जंगलों का प्रबंधन करने और उनके द्वारा एकत्र किए गए वन उत्पादों से वित्तीय लाभ उठाने का कानूनी अधिकार प्रदान किया. रमेश ने एक्स पर कहा, “हालांकि, भाजपा सरकार ने एफआरए के कार्यान्वयन में बाधा डाली है, जिससे लाखों आदिवासी इसके लाभों से वंचित हो गए हैं. दायर किए गए 4,01,046 व्यक्तिगत दावों में से केवल 52% (2,06,620 दावे) को ही मंजूरी दी गई है, और वितरित भूमि के शीर्षक सामुदायिक अधिकारों के लिए पात्र 50,045 वर्ग किलोमीटर में से केवल 23.5% (11,769 वर्ग किलोमीटर) को कवर करते हैं.” उन्होंने आदिवासी समुदायों के अधिकारों को सुरक्षित करने में महाराष्ट्र की भाजपा सरकार की विफलता पर सवाल उठाया. इसके अलावा, रमेश ने सतारा और सोलापुर में पानी की कमी को हल करने के लिए प्रधानमंत्री की कार्रवाई के बारे में पूछताछ की.

November 12, 2024, 09:45 (IST)

Maharashtra Chunav Live: 'झारखंड, महाराष्ट्र में भी यही जादू चलेगा...': भाजपा के अनिल विज ने जताया भरोसा

महाराष्ट्र चुनाव LIVE: हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने भरोसा जताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रभाव झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में भी वैसा ही परिणाम देगा जैसा कि हाल के चुनावों में देखने को मिला है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि विकास पर प्रधानमंत्री मोदी के फोकस ने देश में राजनीतिक विमर्श को बदल दिया है और देश ने उनके ‘विकसित भारत’ के दृष्टिकोण को अपनाया है.

November 12, 2024, 09:08 (IST)

Maharashtra Chunav Live: झारखंड में चुनाव से पहले ED का एक्शन

November 12, 2024, 08:37 (IST)

Maharashtra Chunav Live: उन्हें अपनी हार साफ़ दिखाई दे रही है- पीयूष गोयल

पीयूष गोयल ने आरक्षण पर अमित शाह के पुराने वीडियो में हेराफेरी करने के लिए एमवीए पर निशाना साधा है. पीयूष गोयल ने कहा, “जैसा कि मैं आपको बता रहा था, कांग्रेस और महा विनाश अघाड़ी के नेता अपने ट्रोलिंग इकोसिस्टम के ज़रिए बार-बार फ़र्जी बातें फैला रहे हैं. हमें अभी जानकारी मिली है कि आरक्षण के बारे में अमित शाह का एक पुराना वीडियो, जो पूरी तरह से फ़र्जी और छेड़छाड़ किया हुआ साबित हुआ है, जिसके बारे में एक एफआईआर भी दर्ज की गई है. कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और शरद पवार की पार्टी ने एक बार फिर एक पुरानी, ​​फ़र्जी कहानी चलाने की कोशिश की; वे इतने हताश हैं, उन्हें अपनी हार साफ़ दिखाई दे रही है.”

November 12, 2024, 08:35 (IST)

Maharashtra Chunav Live: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले नवी मुंबई में 2.5 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की गई

महाराष्ट्र चुनाव LIVE: चुनाव आयोग और ठाणे पुलिस द्वारा चलाए गए संयुक्त अभियान में, नवी मुंबई के नेरुल के सेक्टर 16 में स्थित एक रो-हाउस से लगभग 2.5 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की गई और उसे जब्त कर लिया गया. यह कार्रवाई 20 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के दौरान की गई, जिसकी पुष्टि सोमवार को अधिकारियों ने की. वरिष्ठ निरीक्षक ब्रह्मानंद नायकवाड़ी ने ANI को बताया, “हमने रो-हाउस से नकदी जब्त की है. हम जांच कर रहे हैं कि यह किसका पैसा है और कहां से आया है. जब्ती चुनाव आयोग और पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से की गई महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को होने हैं, जबकि मतगणना प्रक्रिया 23 नवंबर से शुरू होगी.

November 12, 2024, 08:31 (IST)

Maharashtra Chunav Live: महाराष्ट्र-झारखंड में बयानों से बवाल

महाराष्ट्र चुनाव: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बटेंगे तो कटेंगे बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जवाब दिया है. उनके इस जवाब के बाद और बवाल मच गया है. झारखंड रैली में कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा कि देश को बांटने वाले हमें देशभक्ति सिखा रहे हैं.

अधिक पढ़ें

Maharashtra Chunav Live: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने झरिया, धनबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘झारखंड चुनाव 2024: “हेमंत सोरेन ने झारखंड में घुसपैठियों के स्वागत के लिए लाल कालीन बिछाया. ये घुसपैठिए राज्य के युवाओं की नौकरियां और भोजन छीन रहे हैं. ये घुसपैठिए हमारी आदिवासी बहनों से शादी करके उनकी जमीन हड़प रहे हैं. जब यहां (झारखंड में) भाजपा की सरकार बनेगी तो वह हर घुसपैठिए को भारत से बाहर भेज देगी.”

वहीं महाराष्ट्र के चिमूर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “महाराष्ट्र में महायुति के साथ-साथ केंद्र में बीजेपी-एनडीए, इसका मतलब है महाराष्ट्र में डबल इंजन की सरकार. इसका मतलब है विकास की ‘डबल रफ्तार’…”

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी है. राजनीतिक पार्टियों ताबड़तोड़ रैली कर रही हैं. इन रैलियों में एक दूसरे पर हमला भी हो रहा है. चुनावी माहौल अपने चरम पर है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बटेंगे तो कटेंगे बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जवाब दिया है. उनके इस जवाब के बाद और बवाल मच गया है. झारखंड रैली में कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा कि देश को बांटने वाले हमें देशभक्ति सिखा रहे हैं.

वहीं योगी योगी आदित्यनाथ ने अपने एक भाषण में घुसपैठियों को अल्टीमेटम दिया है. उन्होंने कहा है कि “हमें एकजुट होना चाहिए. ‘एक रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे’. आज हमें कांग्रेस, जेएमएम, आरजेडी से प्रभावित नहीं होना चाहिए क्योंकि ये लोग आपके शुभचिंतक नहीं हैं, ये लोग बांग्लादेशी घुसपैठियों, रोहिंग्याओं के शुभचिंतक हैं…’बीजेपी आएगी तो पत्थरबाजों का इलाज कर देगी’…बीजेपी सभी को सुरक्षा देगी.”

बता दें महाराष्ट्र में एक चरण में चुनाव 20 नवंबर को होगा. झारखंड की बात करें तो यहां दो चरणों में मतदान होगा. कल यानी 13 नवंबर को पहले चरण का मतदान होगा. उसके बाद दूसरे फेज का मतदान 20 नवंबर को मतदान होगा. वहीं दोनों राज्यों में 23 नवंबर को मतगणना होगी.

Read Full Article at Source