महाकुंभ ने तोड़े सारे रिकार्ड, रेलवे-एविएशन हुए मालामाल, सामने आई रिपोर्ट

1 month ago

Last Updated:March 13, 2025, 13:08 IST

महाकुंभ ने सारे रिकॉर्ड तोड़े हैं, और इस दौरान न केवल योगी सरकार, बल्कि रेलवे और एयरलाइंस ने भी शानदार कमाई की है. एक्‍सिगो की रिपोर्ट के अनुसार, महाकुंभ के दौरान प्रयागराज की यात्रा की बुकिंग्स में अभूतपूर्व व...और पढ़ें

महाकुंभ ने तोड़े सारे रिकार्ड, रेलवे-एविएशन हुए मालामाल, सामने आई रिपोर्ट

हाइलाइट्स

रेलवे-एयरलाइंस ने की रिकार्ड तोड़ कमाई.20 से 25 साल के युवाओं में था सर्वाधिक उत्‍साह.फ्लाइट बुकिंग में पांच गुना की बढ़ोत्‍तरी.

Maha Kumbh Record: प्रयागराज में हुए महाकुंभ ने न केवल सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं, बल्कि इस दौरान योगी सरकार ने ही नहीं, रेलवे और एयरलाइंस ने बंपर कमाई की है. यह खुलासा भारत की प्रमुख ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसी एक्‍सिगो (ixigo) की एक रिपोर्ट में हुआ है. एक्सिगो के अनुसार, 13 जनवरी से 26 फरवरी के बीच आयोजित महाकुंभ मेले के दौरान प्रयागराज यात्रा की बुकिंग्स में जबरदस्त वृद्धि देखी गई थी. फ्लाइट बुकिंग्स में बीते साल की अपेक्षा जहां 5.4 गुना वृद्धि हुई, वहीं लखनऊ और वाराणसी के नजदीकी एयरपोर्ट्स में 69% की वृद्धि दर्ज की गई.

महाकुंभ के दौरान, ट्रेन बुकिंग्स में 4 गुना और बस बुकिंग्स में 20 गुना वृद्धि देखी गई. एजेंसी के अनुसार, महाकुंभ को लेकर 20 से 25 वर्ष के बीच के युवाओं का उत्‍साह देखने लायक था. बस की कुल बुकिंग्स में युवाओं की साझेदारी करीब 26 फीसदी हिस्सा थी. वहीं महाकुंभ मेला के दौरान, जेन जेड (Gen Z) के बस यात्रियों में बीते सालों की अपेक्षा 20 फीसदी की बढ़ोत्‍तरी देखी गई. प्रयागराज जाने वाले सभी बस यात्रियों में 50 फीसदी लोग 30 साल से कम उम्र के थे. इसके अलावा, इन 45 दिनों में सबसे ज्‍यादा बुकिंग दिल्ली, मुंबई, कानपुर, मेरठ, वाराणसी, लखनऊ, जयपुर, रांची और अयोध्या से देखने को मिली.

एक्सिगो ने अपनी रिपोर्ट में बताई ये खास बातें

एक्सिगो से फ्लाइट्स की बुकिंग
• प्रयागराज के लिए फ्लाइट बुकिंग्स में साल दर साल 5.4 गुना वृद्धि
• नजदीकी एयरपोर्ट (लखनऊ और वाराणसी) में 69 फीसदी साल दर साल वृद्धि
• प्रमुख शहरी क्षेत्र: मुंबई, बेंगलुरु, दिल्ली, हैदराबाद, अहमदाबाद, पुणे, कोलकाता, चेन्नई, गोवा और भुवनेश्वर

एक्सिगो से ट्रेन की बुकिंग
• प्रयागराज के लिए ट्रेन बुकिंग्स में 4 गुना साल दर साल वृद्धि
• सोलो यात्रियों ने ट्रेन बुकिंग्स का 60 फीसदी हिस्सा लिया, जो समूह यात्रा से अधिक था
• प्रमुख शहरी क्षेत्र: दिल्ली, मुंबई, कानपुर, मेरठ, वाराणसी और लखनऊ

महाकुंभ के लिए AbhiBus से बुकिंग
• प्रयागराज के लिए बस बुकिंग्स में 20 गुना साल दर साल वृद्धि
• 20-25 साल के युवा यात्रियों ने कुल बस बुकिंग्स का 26 फीसदी हिस्सा बनाया
• प्रमुख शहरी क्षेत्र: दिल्ली, हैदराबाद, लखनऊ, नागपुर, बेंगलुरु, जयपुर, रांची और अयोध्या
• Kumbh Mela के दौरान Gen Z के बस यात्रियों की संख्या पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 20 गुना बढ़ी
• प्रयागराज जाने वाले सभी बस यात्रियों में से 50 फीसदी लोग 30 साल से कम उम्र के थे.
• फरवरी 2025 में सबसे महंगी बस सीट विजयवाड़ा-वाराणसी रूट के लिए 14,860 INR में बेची गई थी.

First Published :

March 13, 2025, 13:08 IST

homenation

महाकुंभ ने तोड़े सारे रिकार्ड, रेलवे-एविएशन हुए मालामाल, सामने आई रिपोर्ट

Read Full Article at Source