Last Updated:July 30, 2025, 18:49 IST
Bihar chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए महागठबंधन की बैठक में किन-किन मुद्दों को लेकर चर्चा हुई? तेजस्वी यादव की यात्रा का ऐलान हुआ. मुकेश सहनी की अनुपस्थिति और कांग्रेस का सख्त रुख क्या तनाव बढ़ा र...और पढ़ें

हाइलाइट्स
तेजस्वी यादव की यात्रा का ऐलान हुआ.मुकेश सहनी की अनुपस्थिति ने हलचल मचाई.कांग्रेस ने सीट बंटवारे पर सख्त रुख अपनाया.पटना. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासी सरगर्मी अब तेज हो गई है. बुधवार को कई दिनों के बाद आखिर महागठबंधन की छठी बैठक हुई. इस बैठक में सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा हुई, लेकिन किसी ने भी मीडिया को बताने में दिलचस्पी नहीं दिखाई. हां, तेजस्वी यादव का रक्षा बंधन के बाद बिहार में यात्रा निकालने का ऐलान जरूर हुआ. इस मीटिंग की अहमियत कितनी थी इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वीआईपी पार्टी के मुखिया मुकेश सहनी बैठक छोड़ दिल्ली में थे. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरु का बॉडी लैंग्वेंज भी कुछ और किस्सा बयां कर रहा था. इस बैठक का वीडियो देखने के बाद लगा कि तेजस्वी यादव का लालटेन ही जलेगा. यह बैठक तेजस्वी यादव के पटना स्थित आवास 1 पोलो रोड पर हुई.
तेजस्वी के आवास पर इस महत्वपूर्ण बैठक में सीट शेयरिंग, चुनावी रणनीति और मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर चर्चा हुई, लेकिन विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी की अनुपस्थिति ने गठबंधन के भीतर हलचल मचा दी. कांग्रेस ने सीट बंटवारे पर सख्त रुख अपनाते हुए अपनी पसंद की सीटों पर जोर दिया, जिससे महागठबंधन में तनाव बढ़ गया. बैठक दोपहर 1 बजे तेजस्वी यादव के 1 पोलो रोड स्थित आवास पर शुरू हुई. इसमें RJD के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी, मनोज झा, संजय यादव, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावारु, प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार, विधायक दल के नेता शकील अहमद, भाकपा, माकपा, भाकपा-माले के प्रदेश सचिव और VIP के प्रदेश अध्यक्ष बालगोविंद बिंद शामिल थे. राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (रालोजपा) के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे.
महागठबंधन की बैठक में क्या हुआ?
बैठक का मुख्य एजेंडा बिहार की 243 विधानसभा सीटों के बंटवारे और गठबंधन की एकजुटता को मजबूत करना था. महागठबंधन के सूत्रों के अनुसार, RJD और वाम दलों ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनाने पर सहमति जताई, लेकिन कांग्रेस ने इस मुद्दे पर फैसला टालने की बात कही. कांग्रेस का कहना है कि मुख्यमंत्री का चेहरा चुनाव बाद तय किया जाएगा. इसके अलावा, कांग्रेस ने पिछले चुनाव में मिली 70 सीटों की तुलना में इस बार 50 सीटों पर दावेदारी जताई, लेकिन अपनी पसंद की ग्रामीण सीटों पर जोर दिया, जहां उसका प्रदर्शन बेहतर रहा है.
कौन कितनी सीट मांग रहा है?
भाकपा-माले ने 45 सीटों और भाकपा ने 24 सीटों की मांग की, जिसने RJD के सामने सीट बंटवारे की चुनौती को और जटिल कर दिया. मुकेश सहनी की अनुपस्थिति बैठक में सबसे बड़ा चर्चा का विषय रही. VIP प्रमुख ने हाल ही में 60 सीटों पर चुनाव लड़ने और महागठबंधन की सरकार बनने पर डिप्टी सीएम पद की मांग की थी. उनकी इस मांग ने गठबंधन में तनाव पैदा किया, क्योंकि RJD उन्हें 10-15 सीटें देने को तैयार है. सूत्रों के मुताबिक, सहनी दिल्ली में थे और उनकी जगह बालगोविंद बिंद ने बैठक में हिस्सा लिया.
बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि महागठबंधन अगस्त में राज्यव्यापी यात्रा निकालेगा, जिसमें तेजस्वी यादव के साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी शामिल होंगे. यह यात्रा गठबंधन की एकजुटता और जनता तक पहुंचने की रणनीति का हिस्सा है. हालांकि, मुकेश सहनी की अनुपस्थिति और उनकी 60 सीटों की मांग ने RJD और कांग्रेस के बीच तनाव को उजागर किया. कुल मिलाकर, महागठबंधन की यह बैठक कई अनसुलझे सवाल छोड़ गई. सहनी की अनुपस्थिति और कांग्रेस का सख्त रुख गठबंधन की एकता पर सवाल उठा रहे हैं. आने वाले दिनों में सीट बंटवारे और नेतृत्व को लेकर होने वाली बातचीत बिहार के सियासी समीकरण को और दिलचस्प बनाएगी.
रविशंकर सिंहचीफ रिपोर्टर
भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता की पढ़ाई करने वाले रविशंकर सिंह सहारा समय न्यूज चैनल, तहलका, पी-7 और लाइव इंडिया न्यूज चैनल के अलावा फर्स्टपोस्ट हिंदी डिजिटल साइट में भी काम कर चुके हैं. राजनीतिक खबरों के अलावा...और पढ़ें
भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता की पढ़ाई करने वाले रविशंकर सिंह सहारा समय न्यूज चैनल, तहलका, पी-7 और लाइव इंडिया न्यूज चैनल के अलावा फर्स्टपोस्ट हिंदी डिजिटल साइट में भी काम कर चुके हैं. राजनीतिक खबरों के अलावा...
और पढ़ें