महाठग सुकेश चंद्रशेखर की एक और लीला, रिटायरमेंट के दिन निपट गया जेल अफसर

1 day ago

Last Updated:March 22, 2025, 22:59 IST

Sukesh Chandrasekhar News: सुकेश चंद्रशेखर की दूसरी पहचान महाठग के तौर पर है. वह सालों से जेल में बंद है लेकिन उसका तिकड़मी अंदाज लगातार जारी है. एक बार फिर से ऐसा ही मामला सामने आया है.

महाठग सुकेश चंद्रशेखर की एक और लीला, रिटायरमेंट के दिन निपट गया जेल अफसर

महाठग सुकेश चंद्रशेखर को रिस्‍टवॉच का इस्‍तेमाल करने की अनुमति देने वाले मंडोली जेल के मेडिकल ऑफिसर को रिटायरमेंट के दिन सस्‍पेंड कर दिया गया.

नई दिल्‍ली. महाठग सुकेश चंद्रशेखर की कहानी और करतूत किसी से छुपी नहीं है. उसने कई हाईप्रोफाइल हस्तियों को अपने जाल में फंसाकर उनसे करोड़ों रुपये की ठगी कर ली. उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया तो वहां से भी वह अपनी गतिविधयों को अंजाम देता रहा. सुकेश चंद्रशेखर का चाल-चलन जेल में भी नहीं सुधरा और उसे 11 बार उसे दंडित भी किया गया. अब एक बार फिर से उसका नया कारनामा सामने आया है. उसकी चाल में आकर जेल के मेडिकल ऑफिसर को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा है. सुकेश चंद्रशेखर को रिस्‍टवॉच का इस्‍तेमाल करने की अनुमति देने के मामले में जेल के मेडिकल ऑफिसर को रिटायरमेंट के दिन ही सस्‍पेंड कर दिया गया.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

March 22, 2025, 22:58 IST

homedelhi-ncr

महाठग सुकेश चंद्रशेखर की एक और लीला, रिटायरमेंट के दिन निपट गया जेल अफसर

Read Full Article at Source