महायुति में सीट शेयरिंग डील डन! 70-60 फॉर्मूले से शिंदे-पवार को साधेगी बीजेपी

1 month ago

मुंबई. महाराष्ट्र में बीजेपी की अगुवाई वाले महायुति गठबंधन में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला करीब-करीब तय हो गया है. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी फिलहाल शिवसेना शिंदे गुट को 70 सीटें देने को तैयार है. जबकि एनसीपी के अजित पवार गुट को 60 सीटें देनें पर बात हो रही है. महाराष्ट्र की बाकी 158 सीटों पर बीजेपी चुनाव लड़ेगी. महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले ने कहा कि आज महाराष्ट्र कोर कमेटी की बैठक हुई. इस बैठक में उन सीटों पर चर्चा हुई जो बीजेपी के पास हैं. अंतिम निर्णय परसों होने वाली सीईसी की बैठक के बाद किया जाएगा. बीजेपी की बैठक करीब 3.30 घंटा चली.

सूत्रों के मुताबिक महायुति गठबंधन की कल 2.30 बजे बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी. जिसे सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार संबोधित करेंगे. वहीं सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई में प्रवेश करने वाले सभी हल्के मोटर वाहनों के लिए पूरी टोल छूट की घोषणा की है. हमारी जो टोल मुक्त करने का फैसला है वो चुनाव तक नहीं पर्मनेंट फैसला है. शिंदे ने कहा कि इसे चुनावी जुमला कहने वाले को इसका एक्सपीरियंस है. कांग्रेस ने कर्नाटक, हिमाचल में चुनाव के समय जुमले दिए, बाद में बंद कर दिए.

एकनाथ शिंदे ने कहा कि हमारा गठबंधन देना बैंक है, वो लेना बैंक है… हमने दोनों हाथों से दिया है. इससे समय और फ्यूल की बचत होगी. उद्धव ठाकरे पर हमला बोलते हुए शिंदे ने कहा कि वो अपना कॉन्फिडेंस खो चुके हैं. उनकी स्पर्धा सीएम पद के लिए नहीं विपक्ष के नेता के लिए है. उद्धव ठाकरे दिल्ली के गलियों में जा के कह रहे हैं कि मुझे चेहरा बनाओ. अगर बाला साहब होते तो उन्हें बहुत दुख होता.

Tags: Ajit Pawar, BJP, BJP Allies, Eknath Shinde, Maharashtra Politics

FIRST PUBLISHED :

October 14, 2024, 23:29 IST

Read Full Article at Source