Last Updated:March 11, 2025, 07:05 IST
Weather Forecast Today 11 March 2025: दिल्ली-एनसीआर में आज गर्मी का प्रकोप रहेगा, तापमान 34 डिग्री तक जा सकता है. हिमाचल में बर्फबारी से मौसम सुहाना है. 13-15 मार्च को पश्चिमी विक्षोभ से उत्तर भारत में बारिश की...और पढ़ें

गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है. (File Photo)
हाइलाइट्स
दिल्ली-एनसीआर में आज तापमान लोगों को परेशान कर सकता हैउत्तर भारत में 13-15 मार्च के बीच बारिश की संभावना है.गुजरात-महाराष्ट्र सहित गोवा में हीट-वेव का प्रकोप रहेगा.Weather Forecast Today 11 March 2025: देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर में आज यानी मंगलवार को गर्मी खूब सताने वाली है. मौसम विभाग का मानना है कि आज उत्तर भारत में गर्मी का प्रकोप देखने को मिल सकता है. अधिकतम तापमान 34 डिग्री से ऊपर जाने की संभावना है. वहीं, न्यूनतम तापमान भी 18 डिग्री के आसपास ही रहेगा. ऐसे में आज दिल्ली सहित गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम और बहादुरगढ़ व सोनीपत को राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. उधर, हिमाचल में बर्फबारी के बाद मौसम सुहाना बना हुआ है. वहीं, उत्तराखंड में भी हल्की बारिश लोगों को गर्मी से कुछ राहत जरूर मिली हुई है.
होली पर मिलेगी राहत
मौसम विभाग के मुताबिक 13 मार्च से एक पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का छोटा स्पेल देखने को मिलेगा. 13 से 15 मार्च यानी तीन दिन के लिए पंजाब सहित हरियाणा, राजस्थान व पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है. बताया गया कि इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट आने की संभावना है. देश में 14 मार्च को होली मनाई जाएगी. ऐसे में होली पर लोगों को सुहाना मौसम मिल सकता है. रंगों के त्योहार के दौरान उन्हें तेज धूप से राहत मिल सकती है.
गुजरात-महाराष्ट्र में हीट-वेव का प्रकोप
स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के अनुसार कोंकण, गोवा और तटीय कर्नाटक में 10 और 11 मार्च को गर्म और उमस भरा मौसम रहेगा. गुजरात, कोंकण और गोवा के कुछ हिस्सों में 10 से 12 मार्च के बीच लू की स्थिति बन सकती है. अगले 24 घंटे के दौरान हिमालयी क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर बर्फबारी की संभावना है. उत्तर पंजाब, सिक्किम, असम और अरुणाचल प्रदेश में भी हल्की बारिश के आसार हैं. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और तमिलनाडु के तटीय इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश गरज के साथ हो सकती है. तमिलनाडु में 11 और 12 मार्च को बारिश की तीव्रता बढ़ सकती है, कुछ जगहों पर भारी बारिश के भी आसार हैं. केरल और लक्षद्वीप में 11 और 12 मार्च को हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है.
First Published :
March 11, 2025, 07:05 IST