महिला कर्मचारी से कहा 'आई लव यू', सरकारी ऑफिस में बवाल, अधिकारी की नाक टूटी

6 hours ago

Last Updated:May 23, 2025, 20:39 IST

Kerala News: तिरुवनंतपुरम के सरकारी दफ्तर में 'आई लव यू' कहने पर दो अधिकारियों में झगड़ा हो गया. हाथापाई में एक अधिकारी की नाक टूट गई. घटना SLBP ऑफिस में सेवानिवृत्ति समारोह के दौरान हुई. विभाग ने जांच शुरू कर ...और पढ़ें

महिला कर्मचारी से कहा 'आई लव यू', सरकारी ऑफिस में बवाल, अधिकारी की नाक टूटी

सरकारी ऑफिस में महिला कर्मचारी से 'आई लव यू' कहने पर विवाद. (सांकेतिक फोटो AI)

हाइलाइट्स

महिला कर्मचारी से 'आई लव यू' कहने पर झगड़ाहाथापाई में एक अधिकारी की नाक टूटीविभाग ने जांच शुरू की, रिपोर्ट तलब की

न्यूज18 मलयालम
तिरुवनंतपुरम:
केरल के तिरुवनंतपुरम से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक सरकारी कर्मचारी ने एक महिला सहकर्मी से ‘आई लव यू’ कह दिय और इसी बात पर सरकारी ऑफिस में बवाल मच गया. इसके बाद दो अधिकारियों में जमकर मारपीट हो गई. हाथापाई के दौरान एक अधिकारी की नाक टूट गई और दूसरा भी घायल हो गया. घटना ने पूरे विभाग को हिलाकर रख दिया है.

यह अजीबो-गरीब घटना गुरुवार दोपहर तिरुवनंतपुरम के पेरुर्कडा इलाके में स्थित कुडप्पनकुन्नु के ‘कन्नूकुट्टी परिपालन परियोजना’ (SLBP) के मुख्य कार्यालय में हुई. मौके पर उस समय महिला कर्मचारी का रिटायरमेंट फंक्शन चल रहा था जिसमें कई अधिकारी शामिल थे.

देश- दो दुल्हन के साथ सुहागरात मनाएगा दूल्हा, अनोखे कपल की कहानी सुन घूम रहा सबका माथा

‘आई लव यू’ कहने पर हुआ झगड़ा
एक कर्मचारी ने रिटायरमेंट फंक्शन के दौरान एक महिला सहकर्मी के सामने अपने प्यार का इजहार कर दिया. उसने खुलेआम ‘आई लव यू’ कहकर माहौल को चौंका दिया. वहीं यह बात एक अन्य सहकर्मी को बेहद आपत्तिजनक लगी और उसने तुरंत इसका विरोध किया. विरोध के बाद बहस शुरू हुई जो कुछ ही मिनटों में मारपीट में बदल गई.

अधिकारियों ने किया बीच-बचाव, मांगी गई रिपोर्ट
दोनों झगड़ते हुए ऑफिस के कैंटीन तक पहुंच गए जहां अन्य अधिकारी उन्हें शांत कराने पहुंचे. मगर तब तक एक की नाक टूट चुकी थी और दूसरे को भी गंभीर चोटें आ चुकी थीं. घटना की जानकारी मिलते ही विभाग के निदेशक ने तुरंत जांच रिपोर्ट तलब कर ली है. इस घटना ने सरकारी कार्यालयों में कार्य संस्कृति और अनुशासन को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

authorimg

Sumit Kumar

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...

और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

Location :

Thiruvananthapuram,Thiruvananthapuram,Kerala

homenation

महिला कर्मचारी से कहा 'आई लव यू', सरकारी ऑफिस में बवाल, अधिकारी की नाक टूटी

Read Full Article at Source