महिला को आया वीडियो कॉल, पुलिस यूनिफॉर्म में पति को देख रह गईं भौंचक, फिर

2 weeks ago

Last Updated:August 09, 2025, 20:16 IST

Bengaluru Crime News: बेंगलुरु में कुख्यात चोर ने पुलिस वर्दी पहन पत्नी को वीडियो कॉल किया. घटना एक साल बाद उजागर हुई. लापरवाही करने को लेकर कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है.

हिला को आया वीडियो कॉल, पुलिस यूनिफॉर्म में पति को देख रह गईं भौंचक, फिरबेंगलुरु में चोर ने पुलिस वर्दी पहन पत्नी को वीडियो कॉल किया.

Bengaluru Crime News: बेंगलुरु में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. इस घटना ने सीधे पुलिस के काम करने के तरीके पर सवाल खड़ा कर दिया है. चोरी के आरोप में गिरफ्तार एक कुख्यात चोर ने पुलिस की वर्दी पहनकर पत्नी से वीडियो कॉल की और वह भी होटल में पुलिस की निगरानी में रहते हुए. इस घटना का खुलासा करीब एक साल बाद हुआ, जब आरोपी एक और चोरी के मामले में पकड़ा गया और पुलिस को उसके फोन में तस्वीरें मिलीं.

घटना 2024 की है, लेकिन राज 2025 में तब खुला जब आरोपी सलीम शेख उर्फ ‘बॉम्बे सलीम’ को इंदिरानगर में हुई चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया. फोन की जांच में पुलिस को उसकी पत्नी के साथ हुई व्हाट्सऐप वीडियो कॉल की तस्वीरें मिलीं. इसमें वह पुलिस की वर्दी पहने हुए था. तस्वीर में कॉन्स्टेबल का नेम प्लेट भी साफ दिख रहा था.

पत्नी को इम्प्रेस करने के लिए पहनी वर्दी
कमरे में अकेला बैठा सलीम को कॉन्स्टेबल सोनार की वर्दी मिली. उसने तुरंत वह पहन ली और पत्नी को वीडियो कॉल कर दिया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, “सलीम बस अपनी पत्नी को दिखाना चाहता था कि वह पुलिस की वर्दी में कैसा लगता है.”

एक साल बाद हुआ खुलासा, कॉन्स्टेबल सस्पेंड
यह मामला दबा रहा लेकिन 2025 में सलीम की दोबारा गिरफ्तारी पर जब पुलिस ने उसका फोन खंगाला तो तस्वीरें हाथ लगीं. जांच में पता चला कि यह वही घटना थी जब वह होटल में पुलिस कस्टडी में था. डीसीपी (ईस्ट) बी. देवराज ने बताया कि यह गंभीर लापरवाही का मामला है, और कॉन्स्टेबल सोनार को निलंबित कर दिया गया है.

अब कनेक्शन की जांच
पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या सलीम के पुलिसकर्मियों से किसी तरह के संबंध ने उसे अपराध करने या गिरफ्तारी से बचने में मदद की. इंदिरानगर इंस्पेक्टर सुधर्शन की रिपोर्ट पर पुलिस प्रमुख ने सोनार के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

Sumit Kumar

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...

और पढ़ें

First Published :

August 09, 2025, 20:16 IST

homenation

हिला को आया वीडियो कॉल, पुलिस यूनिफॉर्म में पति को देख रह गईं भौंचक, फिर

Read Full Article at Source