महिला ने फ्लाइट में उतारे कपड़े, पायलट के पास जाने की करने लगी जिद, आधा घंटा चला ड्रामा

1 month ago

ह्यूस्टन से फीनिक्स जा रही साउथवेस्ट एयरलाइंस की एक फ्लाइट में उस समय हड़कंप मच गया जब एक महिला यात्री ने अचानक अपने कपड़े उतार दिए और करीब पच्चीस मिनट तक नग्न हालत में विमान के अंदर इधर-उधर घूमती रही. इस घटना की वजह से विमान को टेक-ऑफ के बाद वापस गेट पर लौटना पड़ा.

आधे घंटे तक चला हाई वोल्टेज ड्रामा

यह घटना सोमवार को विलियम पी. हॉबी एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद हुई. रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला ने उड़ान के दौरान अचानक अपने कपड़े उतार दिए, जिससे विमान में मौजूद यात्री हैरान रह गए. यात्री मैसी एस्टेवेज के मुताबिक महिला लगभग आधे घंटे तक प्लेन के अंदर घूमती रही, जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया. ह्यूस्टन पुलिस विभाग ने उसे पकड़कर मेडिकल जांच के लिए भेज दिया.

एयरलाइन ने यात्रियों से मांगी माफी

साउथवेस्ट एयरलाइंस ने इस घटना पर बयान जारी करते हुए कहा कि स्थानीय कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने फ्लाइट 733 को गेट पर ही रोक लिया और हालात को संभाला. एयरलाइन ने इस हैर कर देने वाली घटना की वजह से हुई देरी के लिए यात्रियों से माफी भी मांगी और भरोसा दिलाया कि वे यात्रियों को जल्द से जल्द उनकी मंजिल तक पहुंचाने के लिए काम कर रहे हैं.

'बाइपोलर डिसऑर्डर से पीड़ित'

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला बार-बार विमान से उतरने की मांग कर रही थी और उसने यह भी कहा था कि वह बाइपोलर डिसऑर्डर से पीड़ित है. यात्रियों के मुताबिक महिला ने कॉकपिट में जबरन घुसने की भी कोशिश की, जहां पायलट मौजूद होते हैं. एक यात्री ने बताया कि उसने पहले यात्रियों की तरफ देखा और अचानक अपने कपड़े उतार दिए, जिससे सब चौंक गए.

कॉकपिट में जाने की करने लगी जिद

एक वीडियो में महिला को 'रुको, रुको, रुको' चिल्लाते हुए देखा गया, जिसके बाद वह विमान के सामने की तरफ दौड़ने लगी. इसके बाद उसने कॉकपिट के दरवाजे को जोर-जोर से पीटना शुरू कर दिया और अंदर जाने की जिद करने लगी. घटना के चश्मदीदों में से एक ने कहा कि सबसे ज्यादा हैरानी की बात यह थी कि किसी ने तुरंत दखल नहीं किया.

Read Full Article at Source