जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हिन्दुओं के नरसंहार के बाद से ही सुरक्षा बल के जवान फुल ऐक्शन में हैं. भारत के हमले के डर से पाकिस्तान भी खूब घबराया हुआ है. उसने झेलम और लीपा घाटी में सभी डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ की छुट्टी रद्द कर दी है. वहीं एंबुलेंस को भी अलर्ट पर रखा है.
इस बीच कश्मीर घाटी में आतंकियों का सफाया शुरू हो गया है. पुलवामा के त्राल में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी आमिर नजीर का घर ध्वस्त कर दिया गया. वहीं पुलवामा के खासीपोरा में जैश आतंकी अमिर नजीर वानी का घर धमाके से उड़ा दिया गया.
कश्मीर घाटी में अबतक कुल 9 आतंकियों के घरों को ब्लास्ट करके उड़ा दिया गया है. इससे पहले शोपियां जिले के वांडिना इलाके में आतंकी अदनान शफी के घर को ध्वस्त कर दिया गया था. अदनान शफी करीब एक साल पहले लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन में शामिल हुआ था. इससे पहले कुपवाड़ा में आतंकी फारुक अहमद के घर को विस्फोट करके उड़ा दिया गया था. इन सभी को मिलाकर कश्मीर घाटी में अबतक कुल 9 आतंकियों के घर को मिट्टी में मिलाया जा चुका है.
उधर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पहलगाम आतंकी हमले की जांच NIA को सौंप दी है. अब एनआईए जम्मू-कश्मीर पुलिस से पहलगाम केस की डायरी और एफआईआर लेगी. वहीं जम्मू-कश्मीर में आतंकी नेटवर्क तोड़ने के लिए बड़ा अभियान चलाया जा रहा है. श्रीनगर में आतंकियों के मददगारों के 64 ठिकानों पर UAPA के तहत कार्रवाई की गई है, जबकि कुलगाम से आतंकियों के 2 मददगार को गिरफ्तार किया गया है.
Pahalgam Terror Attack Live Updates : पाकिस्तान ने गलत नंबर डायल कर दिया... हरदीप पुरी को चेतावनी- घुटनों पर लाया जाएगा आतंकियों का हमदर्द
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने पहलगाम आतंकवादी हमले को लेकर पाकिस्तान पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को ‘घुटनों पर लाया जाएगा ताकि वह ऐसी घृणित हरकत करने की फिर कभी न सोच सके.’
पुरी ने कहा कि पाकिस्तान ‘पतन’ की ओर अग्रसर एक ऐसा देश है, जो आतंकवाद का सरकार की नीति के साधन के रूप में समय-समय पर इस्तेमाल करता रहता है.
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री ने मोहाली में एक कार्यक्रम में कहा, ‘मुझे लगता है कि इस बार उन्होंने गलत अनुमान लगाया है. उन्होंने गलत नंबर डायल कर दिया क्योंकि हमारा नेतृत्व प्रधानमंत्री (नरेन्द्र मोदी) कर रहे हैं. प्रधानमंत्री ने बिहार में बयान दिया था – ‘बहुत हो गया और अब उन्हें इसके परिणाम भुगतने होंगे’.’
पहलगाम टेरर अटैक लाइव अपडेट्स : कुपवाड़ा में LoC से सटे इलाकों में आम लोगों की आवाजाही की गई बंद, बढ़ाई गई चौकसी
पहलगाम आतंकी हमला लाइव अपडेट्स : जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में पाकिस्तान से सटे एलओसी के करीब के इलाकों में आम लोगों की आवाजाही बंद कर दी हई है. फारवर्ड डिफेंस लाइन के पास वाहनों के कॉनवाय की आवाजाही हो रही है.
पहलगाम टेरर अटैक लाइव अपडेट्स : पहलगाम आतंकी हमले पर एक्शन में गृह मंत्रालय , NIA ने हाथ में ली जांच
पहलगाम आतंकी हमला लाइव अपडेट्स : पहलगाम के आतंकी हमले में 26 हिन्दुओं के नरसंहार के बाद गृह मंत्रालय भी ताबड़तोड़ एक्शन में है. मंत्रालय के निर्देश पर अब एनआईए ने इस मामले की जांच अपने हाथ में ले ली है. एनआईए की टीम पहलगाम में बुधवार को हुए आतंकी हमले के बाद से वहां कैंप किए हुए हैं. अब वह इस मामले की जांच अपने हाथ में लेकर सबूतों की तलाश करेगी.
पहलगाम आतंकी हमला लाइव अपडेट्स : कुपवाड़ा में आतंकियों की गोलीबारी में घायल शख्स ने तोड़ा दम
कश्मीर टेरर अटैक लाइव अपडेट्स : उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में अज्ञात हमलावरों की फायरिंग में घायल 45 साल के एक शख्स की मौत हो गई है.
पहलगाम आतंकी हमला लाइव अपडेट्स : कश्मीर में आतंकियों के मददगारों पर ताबड़तोड़ एक्शन, 64 पर UAPA का केस दर्ज
पहलगाम टेरर अटैक लाइव अपडेट्स : पुलवामा हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में आतंकी नेटवर्क तोड़ने के लिए बड़ा अभियान चलाया जा रहा है. यहां आतंकियों के मददगारों पर ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है. श्रीनगर में 64 ठिकानों पर UAPA के तहत कार्रवाई की गई है, जबकि कुलगाम से आतंकियों के 2 मददगार को गिरफ़्तार किया गया है. लश्कर और जैश जैसे आतंकी संगठन से जुड़े संदिग्धों पर ऐक्शन जारी है. वहीं इस्लामिक स्टेट और TRF के संदिग्धों पर भी छापेमारी की जा रही है.
पहलगाम आतंकी हमला लाइव अपडेट्स : पाकिस्तान की फायरिंग के बाद कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने बढ़ाया रोड सर्चिंग ऑपरेशन
Pahalgam Terror Attack Live Updates : पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच जंग की आहट के बीच LoC के पास मौजूद इलाकों में रोड सर्चिंग ऑपरेशन बढ़ा दिया गया है. कुपवाड़ा इलाके में सुरक्षा बल सघन रोड सर्चिंग ऑपरेशन चला रहे हैं.
पहलगाम आतंकी हमला लाइव अपडेट्स : पाकिस्तान की फायरिंग के बाद कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने बढ़ाया रोड सर्चिंग ऑपरेशन
Pahalgam Terror Attack Live Updates : पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच जंग की आहट के बीच LoC के पास मौजूद इलाकों में रोड सर्चिंग ऑपरेशन बढ़ा दिया गया है. कुपवाड़ा इलाके में सुरक्षा बल सघन रोड सर्चिंग ऑपरेशन चला रहे हैं.
पहलगाम आतंकी हमला लाइव अपडेट्स : पाक से सीमावर्ती इलाकों में सिविलियंस की आवाजाही रोकी गई
Pahalgam Terror Attack Live Updates : पहलगाम आतंकी हमले के बाद सीमावर्ती इलाकों में आम नागरिकों को फिलहाल पहाड़ी इलाके से रोड के रास्ते आने को कुछ समय के लिए रोका गया है. अभी यह व्यवस्था केवल कुपवाड़ा इलाके में की गई है.
पहलगाम आतंकी हमला लाइव अपडेट्स : पहलगाम के आतंकियों की 15 कश्मीरियों ने की मदद, जांच में खुले राज
पहलगाम टेरर अटैक लाइव अपडेट्स : पहलगाम में हिन्दुओं के नरसंहार के बाद अब जम्मू-कश्मीर में आतंकी नेटवर्क तोड़ने के लिए बड़ा अभियान चलाया जा रहा है. श्रीनगर में आतंकियों के मददगारों के 64 ठिकानों पर UAPA के तहत कार्रवाई की गई है, जबकि कुलगाम से आतंकियों के 2 मददगार को गिरफ्तार किया गया है. खबर है कि पहलगाम आतंकी हमले में शामिल आतंकियों की कश्मीर में ही मौजूद 15 ओवरग्राउंड वर्कर्स ने मदद की गई. इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के आधार पर इन मददगारों की पहचान की गई है. टाइम्स ऑफ की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि इन लोगों ने हमलावरों को लॉजिस्टिक्स मुहैया कराए और संभवतः पाकिस्तान से आई हथियारों की खेप को भी रिसीव किया.
Pahalgam Terror Attack Live Updates : पहलगाम हमले की जांच करेगी एनआईए
पहलगाम टेरर अटैक लाइव अपडेट्स : सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पहलगाम आतंकी हमले की जांच NIA को सौंप दी है. अब एनआईए की टीम जम्मू कश्मीर पुलिस से पहलगाम केस की डायरी और एफआईआर लेगी. दरअसल एनआईए की टीम पहले से ही पहलगाम में मौजूद है और हमले वाली जगह का निरीक्षण कर चुकी है. एनआईए की फॉरेंसिक टीम भी पहलगाम में मौजूद है.
पहलगाम आतंकी हमला लाइव अपडेट्स : जम्मू-कश्मीर में आतंकियों पर ताबड़तोड़ ऐक्शन, 9 के घर जमींदोज़
पहलगाम टेरर अटैक लाइव अपडेट्स: पहलगाम में हुए हिन्दुओं के नरसंहार के बाद जम्मू-कश्मीर में आतंकियों पर ताबड़तोड़ ऐक्शन जारी है. आतंकियों के आशियाने को मिट्टी में मिलाने का काम किया जा रहा है. सेना ने 9 आतंकियों के मकानों को नेस्तनाबूद किया गया है. त्राल में जैश के आतंकी आमिर नजीर के घर को जमींदोज कर दिया गया, वहीं बांदीपोरा में आतंकी जमील अहमद के घर को ब्लास्ट करके ध्वस्त किया गया. वहीं शोपियां में आतंकी अदनान शफ़ी के घर को ध्वस्त किया गया, तो कुपवाड़ा में आतंकी फारूक अहमद का घर विस्फोट करके उड़ा दिया गया. वहीं शोपियां में आतंकी शाहिद अहमद के घर को तबाह कर दिया गया है. पुलवामा में आसिफ शेख और आतंकी एहसान सेख के घर को जमींदोज किया गया है, जबकि अनंतनाग में आदिल गुरी के घर को मिट्टी में मिला दिया गया है.