महिला मुस्लिम टीचर ने PM मोदी पर बच्चों को क्या अनुवाद दिया जो हंगामा मच गया?

1 month ago
भोरे प्रखंड के डीह जैतपुरा में स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की शिक्षिका सुल्ताना खातून ने पीएम मोदी पर आपत्तिजनक अनुवाद करने के लिए बच्चों को टास्क दिया. भोरे प्रखंड के डीह जैतपुरा में स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की शिक्षिका सुल्ताना खातून ने पीएम मोदी पर आपत्तिजनक अनुवाद करने के लिए बच्चों को टास्क दिया.

हाइलाइट्स

टीचर सुल्ताना खातून ने पीएम नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक भाषा का उपयोग किया. आरोपी टीचर ने वाक्य में पीएम मोदी पर अभद्र बातों के ट्रांसलेशन का टास्क दिया. टीचर सुल्ताना खातून ने बच्चों को हिंदी से अंग्रेजी में अनुवाद करने के सेंटेंस दिया था.

गोपालगंज. बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार के विधानसभा क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में महिला टीचर ने बच्चों को हिंदी से अंग्रेजी में अनुवाद करने के लिए एक वाक्य दिया, जिसमें कहा कि “प्रधानमंत्री मोदी 10 वर्षों से लोगों को बना रहे मूर्ख”. मामला सामने आने के बाद ग्रामीणों ने इसका विरोध किया और उसकी शिकायत शिक्षा विभाग से की. शिक्षा विभाग ने मामले में शिक्षिका से स्पष्टीकरण की मांग की है. वहीं, इसे लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है.

बताया जाता है कि भोरे प्रखंड के डीह जैतपूरा में स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की शिक्षिका सुल्ताना खातून बीते पांच अक्टूबर को अंग्रेजी का क्लास ले रही थी. इस दौरान उन्होंने बच्चों को एक अनुवाद दिया. जिसमें उन्होंने कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 वर्षों से लोगों को बना रहे मूर्ख” इस पर इंग्लिश ट्रांसलेशन कर दिखाइए. स्कूल से घर जाने पर बच्चों ने यह बातें अपने-अपने अभिभावकों से कहीं. अभिभावक इसकी लिखित शिकायत लेकर प्रखंड शिक्षा अधिकारी लखींद्र दास के पास पहुंचे. मामले की गंभीरता को लेते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा शिक्षिका से स्पष्टीकरण की मांग की गई है.

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने आरोपी टीचर सुल्ताना खातून से पूछे गए स्पष्टीकरण में कहा है कि, अपने वर्ग कक्ष में छात्र-छात्राओं के समक्ष देश के वर्तमान प्रधानमंत्री के विरुद्ध अमर्यादित एवं भड़काऊ भाषा का प्रयोग किया गया. आपका यह अमर्यादित  एवं भड़काऊ भाषा एक लोक सेवक की अस्मिता पर उपहास को इंगित करता है. आपका यह कृत्य आपकी उदासीनता, कर्तव्यहीनता, स्वेच्छाचारिता, अनुशासनहीनता के साथ-साथ सामाजिक भेदभाव एवं अराजकता को दर्शाता है. क्यों नहीं आपके इस कृत्य के लिए अनुशासनिक कार्रवाई हेतु वरीय पदाधिकारी को प्रतिवेदन कर दिया जाए. 

शिक्षा पदाधिकारी लखींद्र दास ने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी पर महिला टीचर से स्पष्टीकरण मांगा है.

वहीं, जिला शिक्षा पदाधिकारी योगेश कुमार ने मामले को गंभीरता से लिया है और बीईओ से अबतक की जांच और कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है. बता दें कि ये विद्यालय भोरे विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. यहां जेडीयू विधायक सुनील कुमार हैं. फिलहाल बिहार में शिक्षा मंत्री भी हैं और उनके क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरुद्ध अभद्र भाषा का प्रयोग कर बच्चों को पढ़ाया जा रहा है. मामले को लेकर लोगों ने शिक्षा विभाग से कार्रवाई की मांग की है.

जिला शिक्षा पदाधिकारी योगेश कुमार ने कहा है कि स्पष्टीकरण के बाद एक्शन लिया जाएगा.

इस मामले में शिक्षा पदाधिकारी लखींद्र दास ने कहा कि पढ़ाने के क्रम में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करना एक लोक सेवक को शोभा नहीं देता. इसलिए उनसे स्पष्टीकरण की मांग की गई है. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Tags: Bihar News, Gopalganj news, Pm narendra modi

FIRST PUBLISHED :

October 21, 2024, 16:02 IST

Read Full Article at Source