Last Updated:May 28, 2025, 16:35 IST
Kerala: तिरुवनंतपुरम में एक ही परिवार के चार लोगों ने कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. माता-पिता और दो बेटों के शव घर में फंदे से लटके मिले.

तिरुवनंतपुरम आत्महत्या मामला
तिरुवनंतपुरम जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. चिरायिन्कीझु के पास वेलिविलक्कम मंदिर के नजदीक एक घर में एक ही परिवार के चार लोगों ने आत्महत्या कर ली. यह हादसा मंगलवार सुबह करीब 9 बजे सामने आया, जब पड़ोसियों ने घर के अंदर सभी को फंदे से लटका हुआ पाया.
मृतकों की पहचान और पारिवारिक जानकारी
मरने वालों की पहचान अनिल कुमार (55), उनकी पत्नी शीजा (50) और दो बेटों अश्विन (25) व आकाश (22) के रूप में हुई है. अनिल कुमार वक्कोम किसान सहकारी बैंक में कर्मचारी थे. यह परिवार इलाके में शांति से रहने वाला माना जाता था और किसी को भी इस तरह की घटना की उम्मीद नहीं थी.
स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को जानकारी
जब पड़ोसियों ने घर में यह मंजर देखा, तो उन्होंने तुरंत कडक्कवूर पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और घर को सील कर जांच शुरू की. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
रिश्तेदारों ने जताई चिंता, बताया क्या हुआ था पिछले दिन
रिश्तेदारों का कहना है कि सोमवार को घर पर कोई नहीं था और उन्हें कुछ अनहोनी की आशंका हुई. जब वे देखने पहुंचे तो चारों को लटका पाया. पूरा परिवार चुपचाप रह रहा था, लेकिन किसी को यह नहीं लगा था कि उनके मन में ऐसा कदम उठाने की सोच चल रही है.
कर्ज बना मौत की वजह?
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि परिवार पर कर्ज का बोझ था. यह माना जा रहा है कि आर्थिक तंगी और कर्ज की चिंता ने पूरे परिवार को यह आत्मघाती कदम उठाने पर मजबूर कर दिया. पुलिस इस बात की गहराई से जांच कर रही है कि परिवार कितने कर्ज में था और किन परिस्थितियों में यह सब हुआ.
इलाके में मातम का माहौल
घटना के बाद पूरे इलाके में मातम छा गया है. पड़ोसी और रिश्तेदार स्तब्ध हैं कि एक खुशहाल दिखने वाला परिवार इस कदर टूट गया कि सबने जान देने का फैसला ले लिया. लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि ऐसी घटनाएं फिर न हों, इसके लिए कदम उठाए जाएं.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें