माता-पिता ध्यान दें! इस फेस्टिवल में किताब पढ़ने से बच्चों को इनाम मिलेगा...

1 day ago

Last Updated:March 31, 2025, 13:57 IST

Gujarat: नवसारी में बच्चों को मोबाइल से दूर रखने और पढ़ने की आदत डालने के लिए रीडिंग फेस्टिवल का आयोजन किया गया है. इस महोत्सव में पठन-पाठन, शारीरिक खेल और ज्ञानवर्धक गतिविधियाँ शामिल हैं, जिससे बच्चों का सर्वा...और पढ़ें

माता-पिता ध्यान दें! इस फेस्टिवल में किताब पढ़ने से बच्चों को इनाम मिलेगा...

बच्चों के लिए बुक फेस्टिवल

गुजरात के नवसारी में छुट्टियों के दौरान बच्चों को मोबाइल फोन, टीवी और वीडियो गेम से दूर रखने के लिए एक अनोखी पहल की गई है. सयाजी वैभव पुस्तकालय द्वारा आयोजित इस रीडिंग फेस्टिवल का मुख्य उद्देश्य बच्चों को किताबों की दुनिया से जोड़ना और ज्ञान अर्जित करने के लिए प्रेरित करना है. डेढ़ महीने तक चलने वाले इस महोत्सव में कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न पठन-पाठन गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी, जिससे उनका सर्वांगीण विकास संभव हो सके.

ज्ञानवर्धक गतिविधियों से भरा होगा यह महोत्सव
यह रीडिंग फेस्टिवल 23 अप्रैल से 5 जून तक चलेगा, जिसमें 25 से अधिक आयोजक बच्चों को विभिन्न विषयों पर ज्ञान प्रदान करेंगे. सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक चलने वाले इस कार्यक्रम में न केवल पठन-पाठन की गतिविधियाँ होंगी, बल्कि लगभग 150 शारीरिक खेल भी शामिल किए गए हैं. इसका उद्देश्य बच्चों को बौद्धिक और शारीरिक रूप से सक्रिय बनाए रखना है. इस आयोजन में 6 वर्ष से अधिक आयु के बच्चों को ही प्रवेश मिलेगा और 18 अप्रैल तक पंजीकरण अनिवार्य होगा.

पठन-पाठन को रोचक बनाने के लिए विशेष कार्यक्रम
इस महोत्सव में बच्चों की रुचि बनाए रखने के लिए कई प्रतियोगिताएँ और कार्यशालाएँ आयोजित की जाएंगी. इसमें कविता लेखन, कहानी लेखन, बौद्धिक खेल, सांस्कृतिक फिल्में, आत्मरक्षा प्रशिक्षण, बच्चों के गीत, सूर्य नमस्कार, चरित्र निर्माण, सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी, युवा भ्रमण, गणित को मनोरंजन से जोड़ने के तरीके, धन का मूल्य समझाने की गतिविधियाँ, शिल्पकला, संस्कृत कार्यशाला, वैज्ञानिक प्रयोग, वैदिक गणित और जलवायु परिवर्तन से संबंधित सत्र शामिल किए गए हैं.

पढ़ने की आदत को प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कार
बच्चों को अधिक से अधिक किताबें पढ़ने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से विशेष पुरस्कारों की भी व्यवस्था की गई है. जो बच्चा पाँच किताबें पढ़ेगा, उसे एक निःशुल्क नोटबुक प्रदान की जाएगी. जो बच्चे सबसे अधिक पुस्तकें पढ़ेंगे, उन्हें और भी बड़े पुरस्कार दिए जाएंगे. 20 पुस्तकें पढ़ने वाले बच्चों को 20 नोटबुक दी जाएंगी, जिससे वे अगले साल के लिए अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति कर सकें. इन विशेष नोटबुक्स में गणमान्य व्यक्तियों की तस्वीरें और पढ़ने के लिए अनुशंसित पुस्तकों के नाम भी होंगे.

First Published :

March 31, 2025, 13:57 IST

homenation

माता-पिता ध्यान दें! इस फेस्टिवल में किताब पढ़ने से बच्चों को इनाम मिलेगा...

Read Full Article at Source