मार्च में कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज? होली की छुट्टी पर भी जानें अपडेट

1 month ago

Last Updated:February 28, 2025, 15:22 IST

School Holidays in March 2025: साल का तीसरा महीना यानी मार्च शुरू होने वाला है. इन दिनों ज्यादातर स्कूलों में परीक्षाएं चल रही हैं. जहां क्लासेस शुरू हो गई हैं या मार्च से होने वाली हैं, वहां के स्टूडेंट्स मार्...और पढ़ें

मार्च में कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज? होली की छुट्टी पर भी जानें अपडेट

School Holidays in March 2025: मार्च में होली पर लॉन्ग वीकेंड की छुट्टी ले सकते हैं

हाइलाइट्स

मार्च 2025 में होली पर स्कूल बंद रहेंगे.मार्च में होलिका दहन, होली, ईद-उल-फितर की छुट्टियां होंगी.मार्च में 5 शनिवार और 5 रविवार होंगे.

नई दिल्ली (School Holidays in March 2025). 28 दिनों का फरवरी का महीना आज खत्म हो रहा है. कल से कैलेंडर का पन्ना फिर पलट जाएगा. 01 मार्च लगने के साथ ही स्कूल-कॉलेज के स्टूडेंट्स इस महीने मिलने वाली छुट्टियों पर नजरें दौड़ाना शुरू कर देंगे. बच्चे हों या बड़े, छुट्टियों का इंतजार हर किसी को रहता है. नए महीने के साथ ही छुट्टियों के नए बहाने भी मिल जाते हैं. मार्च हॉलिडे कैलेंडर में सभी को सबसे ज्यादा इंतजार होली की छुट्टी का है.

होली कब है (Holi 2025 Date)? होली की सरकारी छुट्टी कब है? होली पर स्कूल कितने दिन बंद रहेंगे?.. आदि-आदि.. इन दिनों ज्यादातर स्टूडेंट्स के दिमाग में बस यही घूम रहा है. जिन स्कूलों में परीक्षाएं चल रही हैं, वहां भी होली के अवसर पर छुट्टी रहेगी. जिन स्कूल-कॉलेजों में रेगुलर क्लासेस चल रही हैं, होली पर वहां भी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे. जानिए मार्च 2025 में स्कूल कितने दिन बंद रहेंगे और लॉन्ग वीकेंड कितने मिलेंगे (March Holidays 2025).

March School Holidays: मार्च में स्कूल कितने दिन बंद रहेंगे?

नया महीना शुरू होने से पहले छुट्टियों की जानकारी मिल जाने से हॉलिडे या आउटिंग प्लान करना आसान हो जाता है. जानिए मार्च 2025 में स्कूल कितने दिन बंद रहेंगे.

1- होलिका दहन (Holika Dahan) – 13 मार्च 2025 (गुरुवार)
उत्तर भारत के ज्यादातर स्कूलों में होलिका दहन के अवसर पर छुट्टी रहती है.

2- होली (Holi) – 14 मार्च 2025 (शुक्रवार)
होली भारत के प्रमुख त्योहारों में शामिल है. होली के दिन सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहते हैं. कुछ जगहों पर 15 मार्च को भी छुट्टी घोषित की जा सकती है.

3- जमात-उल-विदा (Jamat Ul-Vida) – 28 मार्च 2025 (शुक्रवार, संभावित)
रमजान के आखिरी जुम्मे पर कुछ राज्यों में स्कूल बंद हो सकते हैं.

5- उगादी/गुड़ी पड़वा/चैत्र सुखलादी (Ugadi/Gudi Padwa/Chaitra Sukhladi) – 30 मार्च 2025 (रविवार)
दक्षिण भारत और महाराष्ट्र में इस दिन को नए साल की तरह मनाया जाता है. इस साल यह रविवार को पड़ रहा है, इसकी अतिरिक्त छुट्टी नहीं मिलेगी.

6- ईद-उल-फितर (Eid-ul-Fitr) – 31 मार्च 2025 (सोमवार, संभावित)
यह चांद दिखने पर निर्भर करता है, लेकिन ज्यादातर स्कूलों में इस दिन छुट्टी रहेगी.

Weekends in March 2025: मार्च में कितने वीकेंड हैं?
मार्च 2025 में 5 रविवार (2, 9, 16, 23, 30) और 5 शनिवार (1, 8, 15, 22, 29) हैं. कई स्कूलों में शनिवार को छुट्टी होती है और कुछ में हाफ डे क्लासेस लगती हैं. वहीं, कई स्कूल ऐसे भी हैं, जहां सेकंड सैटरडे या फोर्थ सैटरडे को स्कूल बंद रहते हैं. वीकेंड की छुट्टी आपके स्कूल के नियम पर निर्भर करेगी. इस साल होली का त्योहार शुक्रवार को मनाया जाएगा (Long Weekend In March 2025). इसकी छुट्टी लॉन्ग वीकेंड के तौर पर ली जा सकती है.

मार्च में कुल संभावित छुट्टियां
राष्ट्रीय/प्रमुख त्योहार: 3-4 दिन (होली, होलिका दहन, ईद-उल-फितर, और संभवतः जमात-उल-विदा).

शनिवार-रविवार:
अगर आपका स्कूल हर शनिवार और रविवार को बंद रहता है तो 10 दिन (5 शनिवार + 5 रविवार).
अगर केवल रविवार को छुट्टी है तो 5 दिन.

First Published :

February 28, 2025, 15:22 IST

homecareer

मार्च में कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज? होली की छुट्टी पर भी जानें अपडेट

Read Full Article at Source