मिडिल ईस्ट में कैसे फंस गए गुजरात के अमित? कट्टर मुस्लिम देश ने जेल में डाला.. PMO तक पहुंची बात

1 day ago

Amit Gupta Qatar: मिडिल ईस्ट के मुस्लिम देश कतर की राजधानी दोहा में पिछले 10 साल से काम कर रहे वडोदरा गुजरात निवासी अमित गुप्ता फंस गए हैं. बताया जा रहा है कि उनको वहां की पुलिस ने 1 जनवरी को हिरासत में ले लिया था. परिवार का दावा है कि उनकी गिरफ्तारी बिना किसी ठोस कारण के हुई है और तब से वह जेल में बंद हैं. उनकी रिहाई के लिए परिवार ने भारतीय दूतावास पीएमओ और स्थानीय सांसद से मदद की अपील की है. इस मामले में कई चौकाने वाई चीजें सामने आई हैं.

परिवार को शक हुआ
असल में एजेंसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक अमित की मां पुष्पा गुप्ता ने बताया कि शुरुआती दिनों में उन्हें पता ही नहीं चला कि उनका बेटा कहां है. जब दो दिन तक उसका फोन नहीं लगा तब परिवार को शक हुआ. इसके बाद माता पिता कतर पहुंचे और एक महीने तक वहां रहकर बेटे से मिलने की कोशिश की लेकिन केवल आधे घंटे के लिए ही उन्हें अमित से मिलने दिया गया.

48 घंटे तक बिना खाना पानी

परिवार का कहना है कि अमित को 48 घंटे तक बिना खाना पानी के रखा गया और फिर एक कमरे में बंद कर दिया गया. उनकी मां के मुताबिक उनकी कंपनी में किसी ने गड़बड़ी की थी और अमित कंट्री मैनेजर होने के कारण उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि इस मामले में कोई स्पष्ट जानकारी अब तक नहीं दी गई है.

सुरक्षा एजेंसी ने हिरासत में ले लिया

इस मुश्किल घड़ी में वडोदरा के सांसद डॉ हेमांग जोशी ने परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. उन्होंने बताया कि अमित टेक महिंद्रा में काम कर रहे थे और उन्हें वहां की सुरक्षा एजेंसी ने हिरासत में ले लिया. सांसद ने कहा कि वे विदेश मंत्रालय और कतर में भारतीय दूतावास के जरिए उनकी रिहाई के प्रयास कर रहे हैं.

अमित के परिवार ने पीएमओ से भी संपर्क किया है ताकि जल्द से जल्द कोई समाधान निकल सके. उनकी मां ने कहा कि हमें हर बुधवार को सिर्फ पांच मिनट के लिए बात करने का मौका मिलता है लेकिन हमें बस अपने बेटे की सलामती चाहिए.

Read Full Article at Source