मुंबई: आमने सामने होंगे नेता-अभिनेता, अनुराग ठाकुर के सामने सुनील शेट्टी

8 hours ago

Last Updated:March 21, 2025, 16:46 IST

Leader Actor Cricket Match for TB Free India: मुंबई के MCA क्रिकेट ग्राउंड में 22 मार्च को नेता 11 vs अभिनेता 11 के बीच टी20 मैच होगा. अनुराग ठाकुर और सुनील शेट्टी टीमों की कमान संभालेंगे. मैच का मकसद टीबी मुक्...और पढ़ें

 आमने सामने होंगे नेता-अभिनेता, अनुराग ठाकुर के सामने सुनील शेट्टी

22 मार्च को मुंबई के एमसीए क्रिकेट स्टेडियम में नेता बनाम अभिनेता मैत्री क्रिकेट मैच खेला जायेगा. (फाइल फोटो PTI)

हाइलाइट्स

22 मार्च को मुंबई में नेता 11 vs अभिनेता 11 टी20 मैच होगा.अनुराग ठाकुर और सुनील शेट्टी टीमों की कमान संभालेंगे.मैच का मकसद टीबी मुक्त भारत जागरूकता अभियान है.

मुंबई: मुंबई के MCA क्रिकेट ग्राउंड में एक नेताओं और अभिनेताओं के बीच दो-दो हाथ होने वाला है. नेता 11 vs अभिनेता 11 एक खास मकसद को पूरा करने के लिए एक T20 क्रिकेट मैच खेल कर अपना दम-ख़म दिखाने वाली हैं. नेता 11 की कमान बीजेपी सांसद अनुराग सिंह ठाकुर और अभिनेता 11 की कमान सुनील शेट्टी संभालेंगे.

पूर्व केंद्रीय मंत्री व हिमाचल की हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर के टीबी मुक्त भारत जागरूकता अभियान के तहत कल 22 मार्च को मुंबई के एमसीए क्रिकेट स्टेडियम में नेता बनाम अभिनेता मैत्री क्रिकेट मैच खेला जायेगा. इस डे-नाइट टी20 क्रिकेट मैच की शुरुआत शाम 5.30 बजे टॉस के साथ होगी अनुराग ठाकुर द्वारा आयोजित इस मैत्री क्रिकेट मैच में महाराष्ट्र गवर्नर सीपी राधाकृष्णन, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अभिनेता सलमान ख़ान समेत सांसद सुप्रिया सुले, अरविंद सावंत, प्रीतम मुंडे मौजूद रहेंगी.

पढ़ें- Devendra Fadnavis: ठाकरे भाईयों में फडणवीस के सबसे करीब कौन? खुद कर दिया बड़ा खुलासा, BMC चुनाव से पहले CM का धमाका

अनुराग ठाकुर ने क्या कहा?
इसे लेकर अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा, ‘टीबी एक गंभीर बीमारी है और जागरूकता ही इसकी रोकथाम का सबसे बड़ा माध्यम है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को वैश्विक लक्ष्य से पहलो ही टीबी मुक्त करने का संकल्प रखा है. अब टीबी जैसी गंभीर बीमारी के प्रति जागरूकता लाना सरकार, ऑउट समाज, सांसदों की सामूहिक ज़िम्मेवारी है. संसद के इस सत्र में सांसदों ने ठाना है, टीबी से निपटने के लिए और जागरूकता बढ़ाने के लिए सभी पार्टीयों के चुनिंदा सांसद व सिनेमा क्षेत्र चर्चित चेहरे इस शनिवार 22 मार्च को को टीबी मुक्त भारत के लिए जागरुकता बढाने के लिए क्रिकेट मैच खेलने जा रहे हैं.’

अनुराग ठाकुर ने कहा कि पिछले दिनों दिल्ली में भी लोकसभा बनाम राज्यसभा सांसदों के बीच एक सफल मैत्री मैच का आयोजन हुआ था. टीबी मुक्त भारत के लिए जन जागरूकता को और बढ़ावा देने के लिए भविष्य में भी इस तरह के आयोजन किए जाएंगे.

Location :

Mumbai,Maharashtra

First Published :

March 21, 2025, 16:46 IST

homenation

मुंबई: आमने सामने होंगे नेता-अभिनेता, अनुराग ठाकुर के सामने सुनील शेट्टी

Read Full Article at Source