Last Updated:February 28, 2025, 13:03 IST
मुंबई के अलीबाग में शुक्रवार की सुबह एक मछली पकड़ने वाली नाव में आग लग गई. जलती नाव का वीडियो सामने आया है. आशंका जताई जा रही है कि इसपर 20 लोग के करीब सवार थे. उनको बचाने का काम जारी है.

मुंबई के नाव में लगी भीषण आग.
मुंबई के समंदर में एक नाव में भीषण आग लग गई है. इसके विजुअल्स भी सामने आए हैं. नाव धूं-धूं कर जलती हुई दिख रही है. नाव पर 20 लोगों के सवार होने का दावा किया जा रहा है. यह घटना मुंबई के अलीबाग की बताई जा रही है. रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह अलीबाग के तट के पास एक मछली पकड़ने वाली नाव में आग लग गई. शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, नाव पर सवार लगभग 20 नाविकों को बचाने के प्रयास जारी हैं.
इसका वीडियो सामने आया है. इसमें पानी के बीच में मछली पकड़ने वाली नाव को पूरी तरह से आग की लपटों ने अपनी चपेट में ले लिया है. आग लगने का सही कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
February 28, 2025, 12:49 IST
मुंबई के समंदर में फूटा आग का बवंडर, धूं-धूं कर जल उठी नाव, 20 थे सवार