in Hindi: दादर के कबूतरखाने को बंद करने को लेकर विवाद फिर उभर आया है. जैन मुनि नीलेशचंद्र विजय ने सोमवार से भूख हड़ताल पर बैठने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि वे ‘जीव दया’ के सिद्धांत के लिए आंदोलन करेंगे, जो जैन धर्म की पहचान है. मुनि ने कहा कि उन्हें आजाद मैदान में प्रदर्शन की अनुमति मिल गई है और वे अपने फैसले से पीछे नहीं हटेंगे. उन्होंने तिरपाल हटाने का संकल्प लेते हुए कहा, “मुख्य कबूतरखाना दादर में है, हम नया नहीं चाहते. झूठे वादे अब बर्दाश्त नहीं होंगे. दादर का कबूतरखाना फिर खुलेगा, चाहे आखिरी सांस तक संघर्ष करना पड़े.” उनका यह विरोध बीएमसी के हालिया फैसले के खिलाफ है, जिसमें शहर के चार इलाकों (वर्ली जलाशय, अंधेरी लोखंडवाला, ऐरोली-मुलुंड चेक पोस्ट और गोराई मैदान) में सीमित समय के लिए कबूतरों को दाना डालने की अनुमति दी गई है. बीएमसी के मुताबिक दाना सिर्फ सुबह 7 से 9 बजे के बीच ही डाला जा सकेगा.
November 2, 2025 20:30 IST
फलोदी में दर्दनाक हादसा, टेंपो ट्रैवलर ट्रक में घुसा, 18 से ज्यादा की मौत की आशंका
राजस्थान के फलोदी में रविवार को एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ. मतोड़ा थाना क्षेत्र में एक टेंपो ट्रैवलर तेज रफ्तार से ट्रक में जा घुसा, जिससे मौके पर ही अफरातफरी मच गई. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक हादसे में 18 से अधिक लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है. मरने वालों में एक ही परिवार के कई सदस्य शामिल बताए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया है. उन्होंने फोन पर कलेक्टर, एसपी और अन्य अधिकारियों से बात कर घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाने के निर्देश दिए. सीएम ने कहा कि घायलों को हर संभव बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जाए. प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य तेज कर दिया है और मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है.
November 2, 2025 20:10 IST
आईपीएल 2026 के लिए नीलामी विदेश में हो सकती है: रिपोर्ट
इंडियन प्रीमियर लीग 2026 के लिए होने वाली मिनी-नीलामी भारत के किसी शहर में न होकर किसी दूसरे देश में हो सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक पिछली बार की मेगा-नीलामी की तरह ही इस बार मिनी नीलामी भी किसी खाड़ी क्षेत्र में होने की संभावना है. संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी के साथ-साथ ओमान और कतर भी संभावित स्थल हैं. हालांकि फिलहाल इससे संबंधित आधिकारिक रिपोर्ट आनी बाकी है. आईएएनएस को मिली जानकारी के मुताबिक इंडियन प्रीमियर लीग 2026 के लिए मिनी-नीलामी 14 दिसंबर को होगी. दो दिवसीय आयोजन की स्थिति में 13 दिसंबर को भी एक विंडो खुली रहेगी. खिलाड़ियों को रिटेन करने की आखिरी तारीख 15 नवंबर है. बीसीसीआई द्वारा आधिकारिक तौर पर तारीख और स्थल की घोषणा 15 नवंबर से पहले किए जाने की संभावना है, जो कि फ्रेंचाइजी के लिए आईपीएल 2026 के लिए रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की सूची जमा करने की अंतिम तिथि है.
November 2, 2025 19:59 IST
SIR के मुद्दे पर डीएमके जनता को गुमराह कर रहा: तमिलिसाई सौंदर्यराजन
तेलंगाना-पुडुचेरी की पूर्व राज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन ने रविवार को सत्तारूढ़ डीएमके पर चुनाव आयोग की मतदाता सूची की विशेष गहन संशोधन (एसआईआर) प्रक्रिया को जानबूझकर गलत तरीके से पेश करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि डीएमके राजनीतिक फायदे के लिए जनता को गुमराह कर रही है. तमिलिसाई ने डीएसके नेताओं की ओर से एसआईआर प्रक्रिया की आलोचना का करारा जवाब देते हुए कहा, “डीएमके ने स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन को ‘स्पेशल इंटेंसिव रजिस्ट्रेशन’ कहकर अपनी नासमझी दिखाई है. जब डिप्टी चीफ मिनिस्टर खुद यह सही से नहीं बता सकते कि एसआईआर का मतलब क्या है तो इससे पता चलता है कि उन्हें इसकी ज्यादा समझ नहीं है. वे सिर्फ राजनीतिक कारणों से इसका विरोध कर रहे हैं.” एसआईआर के मकसद को साफ करते हुए उन्होंने कहा कि इलेक्शन कमीशन का यह काम एक साफ और सही वोटर डेटाबेस पक्का करने के लिए है.
November 2, 2025 19:43 IST
World Cup Final LIVE: मिताली राज से आगे निकलीं स्मृति मंधाना
भारतीय क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना महिला विश्व कप 2025 में शानदार प्रदर्शन कर रही हैं. अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर मंधाना ने पूर्व भारतीय कप्तान मिताली राज का विश्व कप का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डीवाई पाटिल स्टेडियम में महिला विश्व कप के फाइनल में मंधाना ने 58 गेंद पर 8 चौके की मदद से 45 रन की पारी खेल टीम को मजबूत शुरुआत दिलायी. इस पारी की बदौलत उन्होंने मिताली राज के विश्व कप के एक एडिशन में सर्वाधिक रन के भारतीय महिला बल्लेबाज के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. 2017 में खेले गए वनडे विश्व कप में मिताली राज ने 409 रन बनाए थे. मंधाना ने विश्व कप 2025 के 9 मैचों में 1 शतक और 2 अर्धशतक की मदद से 434 रन बनाकर मिताली का रिकॉर्ड तोड़ दिया. फाइनल मैच की लाइव कवरेज देखिए
November 2, 2025 19:02 IST
दुलारचंद हत्याकांड: अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद जांच तेज
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच मोकामा विधानसभा क्षेत्र में 30 अक्टूबर को हुई हिंसक झड़प ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. जनसुराज पार्टी के उम्मीदवार पियूष प्रियदर्शी के समर्थक 75 वर्षीय दुलारचंद यादव की मौत के मामले में जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह सहित तीन लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. पुलिस का दावा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गोली न लगने की पुष्टि हुई है, बल्कि वाहन से कुचलने से मौत हुई.
पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि सीएपीएफ की 13 कंपनियां, एसटीएफ की दो यूनिट और क्यूआरटी की चार टीमें तैनात हैं. एसपी ग्रामीण के नेतृत्व में छापेमारी और गश्त बढ़ाई गई है. भदौर और घोसवरी थानाध्यक्ष निलंबित कर दिए गए. अनंत सिंह, पियूष प्रियदर्शी और वीणा देवी (राजद प्रत्याशी) को अतिरिक्त सुरक्षा दी गई. वीडियो फुटेज से सभी उपद्रवियों की पहचान हो रही है, गिरफ्तारियां जारी रहेंगी. अनंत सिंह ने गिरफ्तारी के बाद फेसबुक पर पोस्ट किया: “सत्यमेव जयते… अब चुनाव मोकामा की जनता लड़ेगी.”
November 2, 2025 18:48 IST
पीएम का रोडशो हमारे लिए भावुक क्षण था: प्रसाद
पटना: प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो पर भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘…यह अविश्वसनीय था. महिलाओं ने अपनी प्रशंसा व्यक्त की और ‘आरती’ उतारी. यह हमारे लिए एक भावुक क्षण था…’
November 2, 2025 18:13 IST
PM Modi Roadshow LIVE: महिलाओं ने बालकनी से उतारी आरती, देखें वीडियो
पटना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के दौरान उत्साह देखने लायक था. सड़कों पर लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा. महिलाएं घरों की बालकनियों से पीएम मोदी की आरती उतारती नजर आईं. मोदी का काफिला जैसे ही दिनकर गोलंबर के पास पहुंचा, फूलों की वर्षा शुरू हो गई. प्रधानमंत्री ने कवि रामधारी सिंह दिनकर को श्रद्धांजलि दी और लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. पूरा इलाका भारत माता की जय और मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठा. रोड शो के दौरान बीजेपी और एनडीए के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे.
November 2, 2025 17:50 IST
दिल्ली से पंजाब के फिरोजपुर तक चलेगी नई वंदे भारत ट्रेन, शेड्यूल जारी
दिल्ली और पंजाब के फिरोजपुर के बीच चलने वाली नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का शेड्यूल जारी हो गया है. यह वंदे भारत फिरोजपुर कैंट से बठिंडा-पटियाला होते हुए दिल्ली के बीच संचालित की जाएगी, जिससे समय की बचत होगी और यात्रियों का सफर आरामदायक होगा. इस अवसर पर केंद्रीय रेल और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद देना चाहता हूं. दिल्ली से फिरोजपुर के बीच 7 नवंबर से वंदे भारत ट्रेन शुरू होगी. इसके लिए पंजाब की जनता को भी बधाई देना चाहता हूं.
फिरोजपुर कैंट से दिल्ली जाने वाली ट्रेन सुबह 7:55 बजे फिरोजपुर कैंट से चलेगी और दोपहर 2:35 बजे दिल्ली पहुंचेगी. प्रमुख स्टेशनों में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन फरीदकोट पर 8:23 बजे पहुंची और 8:25 बजे प्रस्थान करेगी, ये ट्रेन बटिंडा पर 9:10 बजे आगमन और 9:15 बजे प्रस्थान, धुरी स्टेशन पर 10:26 बजे आगमन और 10:28 बजे प्रस्थान, पटियाला पर 11:05 बजे आगमन और 11:07 बजे प्रस्थान, अंबाला कैंट पर 11:58 बजे आगमन और 12:00 बजे प्रस्थान, कुरुक्षेत्र पर 12:28 बजे आगमन और 12:30 बजे प्रस्थान व पानीपत पर 13:05 बजे आगमन और 13:07 बजे प्रस्थान करेगी.
दूसरी ओर, दिल्ली से फिरोजपुर कैंट जाने वाली ट्रेन शाम 4 बजे रवाना होकर रात 10:35 बजे फिरोजपुर कैंट पहुंचेगी. पानीपत पर 5:00 बजे आगमन और 5:02 बजे प्रस्थान, कुरुक्षेत्र पर 5:17 बजे आगमन और 5:42 बजे प्रस्थान, अंबाला कैंट पर 6:30 बजे आगमन और 6:32 बजे प्रस्थान, पटियाला पर 7:13 बजे आगमन, धुरी पर 7:56 बजे आगमन, वटिंडा पर 9:15 बजे आगमन और 9:20 बजे प्रस्थान व फरीदकोट पर 10:03 बजे आगमन और 10:05 बजे आखिरी स्टेशन फिरोजपुर कैंट के लिए प्रस्थान करेगी. दिल्ली-फिरोजपुर के बीच बुधवार के दिन को छोड़कर हफ्ते में 6 दिन वंदे भारत ट्रेन चलेगी. दिल्ली-फिरोजपुर के बीच 486 किलोमीटर का यह सफर मात्र 6 घंटे 40 मिनट में पूरा होगा. (IANS)
November 2, 2025 17:29 IST
'पीएम मोदी का रोडशो ऐतिहाासिक होगा'
पटना: प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो पर बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार और बिहार के मंत्री नितिन नवीन ने कहा, ‘…यह एक ऐतिहासिक रोड शो होगा और यह पिछले रिकॉर्ड तोड़ देगा…जब बिहार को गाली दी जाती है तो प्रियंका गांधी ताली बजाती हैं. उन्हें बिहार के बारे में बोलने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है…’
November 2, 2025 17:13 IST
पीएम मोदी के रोडशो में नीतीश कुमार क्यों नहीं?
पटना में PM Modi का पहला रोड शो, दिखी जबरदस्त भीड़. मौके से रुबिका लियाकत हमें ग्राउंड रिपोर्ट दे रही है. लाइव चर्चा में देखिए कि आज के रोडशो में आखिर सीएम नीतीश कुमार क्यों शामिल नहीं हो रहे हैं.
November 2, 2025 17:09 IST
पटना में पीएम मोदी का रोड शो थोड़ी देर में
पटना, बिहार: पटना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो पर दिल्ली के मंत्री आशीष सूद ने कहा, ‘…प्रधानमंत्री मोदी को बिहार दौरे के दौरान जनता का भारी समर्थन और उत्साह मिला. बिहार और पटना की जनता अपना प्यार और समर्थन व्यक्त करने के लिए बड़ी संख्या में सड़कों पर उतरी है. यह चुनाव ‘जंगल राज’ और विकास के युग के बीच एक निर्णायक क्षण है.’
November 2, 2025 16:25 IST
PM Modi LIVE: लाइट है तो लालटेन की क्या जरूरत? बिहार में PM मोदी का अंदाज
नवादा, बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उपस्थित लोगों से अपने मोबाइल फोन की टॉर्च जलाने का आग्रह करते हुए कहा, ‘अब आप मुझे बताइए, जब आपके हाथों में इतनी तेज रोशनी है, तो लालटेन की क्या जरूरत है?’
November 2, 2025 16:18 IST
बिहार चुनाव: नवादा में सबसे बड़ा तैरता हुआ बिजली घर, बोले पीएम मोदी
नवादा (बिहार): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘छठ पूजा के समय हम प्रकृति और सूर्य देव की पूजा करते हैं. लेकिन आरजेडी और कांग्रेस के लोग छठी मैया की पूजा को ‘ड्रामा’ बताते हैं, छठी मैया का अपमान करते हैं. इन लोगों को सूर्य देव की शक्तियों का भी अंदाजा नहीं है. हमारी सरकार ही है, जो सूर्य देव की ऊर्जा से बिजली बनाने में जुटी है. नवादा जिले में ही बिहार का सबसे बड़ा तैरता हुआ बिजली घर बनकर तैयार है.’
November 2, 2025 15:27 IST
एशियन यूथ गेम्स में भारत के नाम 48 मेडल, पीएम मोदी ने एथलीट्स को सराहा
भारतीय एथलीट्स ने बहरीन के मनामा में आयोजित एशियन यूथ गेम्स 2025 में 48 पदक अपने नाम किए. यह चैंपियनशिप के इतिहास में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खिलाड़ियों को इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सराहा है. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “हमारे युवा एथलीट्स ने एशियन यूथ गेम्स 2025 में अपने अब तक के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ 48 पदक जीतकर इतिहास रच दिया है. इस दल को बधाई. उनका जुनून, दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत साफ दिखाई दे रही है. उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं.” खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने लिखा, “पिछले 11 वर्षों में मोदी सरकार के खेलों पर अटूट ध्यान ने हमारे एथलीट्स को नई ऊंचाइयों तक पहुंचने और पूरे विश्व में भारत का गौरव बढ़ाने के लिए सशक्त बनाया है.” (IANS)
November 2, 2025 15:19 IST
पीड़ित परिवार का दावा, तमिलनाडु में एसआईआर के डर से पश्चिम बंगाल के प्रवासी मजदूर की मौत
पश्चिम बंगाल के एक प्रवासी मजदूर के परिवार ने रविवार को दावा किया कि चुनाव आयोग द्वारा बंगाल में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कराने की घोषणा के बाद तमिलनाडु में काम के दौरान वह वह बीमार पड़ गया और उसकी मौत हो गई. गुरुवार को तमिलनाडु में प्रवासी मजदूर बिमल संत्रा (51) की मौत हो गई थी. शनिवार शाम उसका पार्थिव शरीर पूर्वी बर्धमान जिले के जमालपुर स्थित उसके गांव नवग्राम पहुंचा. तृणमूल कांग्रेस के लोकसभा नेता अभिषेक बनर्जी के निर्देश पर पार्टी नेताओं ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और अपनी संवेदना व्यक्त की. परिवार ने बताया कि बिमल काम के सिलसिले में तमिलनाडु गया था. 26 अक्टूबर को उसकी तबियत बिगड़ गई और उसे वहां के अस्पताल में भर्ती कराया गया. गुरुवार को इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. पिता की मृत्यु की खबर मिलने के बाद उसका बेटा बापी संत्रा तमिलनाडु चला गया. उन्होंने तमिलनाडु के तंजावुर स्थित ओराथानाडु पुलिस स्टेशन में अप्राकृतिक मौत का मामला भी दर्ज कराया है. बापी संत्रा ने दावा किया कि उनके पिता कुछ दिन पहले काम के सिलसिले में तमिलनाडु गए थे और पश्चिम बंगाल में एसआईआर लागू होने की बात सुनकर चिंतित हो गए थे.
November 2, 2025 13:55 IST
खालिस्तानी संगठन से जुड़े दो लोग गिरफ्तार, टारगेट किलिंग की कर रहे थे तैयारी
पंजाब पुलिस को आतंक और गैंगस्टर नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई में बड़ी सफलता मिली है. गुरदासपुर पुलिस ने विदेश में बैठे गैंगस्टरों और खालिस्तानी संगठन से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान लोवदीप सिंह उर्फ लव और टेक चंद उर्फ टिंकू के रूप में हुई है.
पंजाब पुलिस के डीजीपी कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, दोनों आरोपियों को विदेश में बैठे कट्टरपंथी गैंगस्टर गुरदेव जस्सल और गुरलाल उर्फ गुल्लू संचालित कर रहे थे. ये दोनों विदेशी हैंडलर्स बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) नाम के आतंकी संगठन से जुड़े हुए हैं.
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार दोनों युवक पंजाब में अपने प्रतिद्वंद्वी गैंग के सदस्यों की टारगेट किलिंग की योजना पर काम कर रहे थे. यह पूरी साजिश राज्य में अस्थिरता फैलाने और लोगों में डर का माहौल बनाने के उद्देश्य से रची गई थी.
November 2, 2025 13:45 IST
दिल्ली के गोविंदपुरी में खूब हुई ठायं-ठायं, फायरिंग में दो लोग घायल
दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में बीती रात मामूली कहासुनी के दौरान फायरिंग की घटना सामने आई है. इस वारदात में दो लोग घायल हो गए, जिन्हें तुरंत एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है.
पुलिस के मुताबिक, घटना के बाद कार्रवाई करते हुए थाना गोविंदपुरी पुलिस ने आरोपी को महज दो घंटे में गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान अब्दुल कादिर उर्फ लल्ला (40 वर्ष) के रूप में हुई है, जो कथित रूप से ‘स्कैम बेचने’ का काम करता था. आरोपी ने झगड़े के दौरान तीन राउंड फायरिंग की और मौके से फरार हो गया था.
घायल व्यक्तियों की पहचान राजकुमार और अमन जोशी के रूप में हुई है. दोनों भी स्कैम से जुड़े काम में लिप्त बताए जा रहे हैं. पुलिस जांच में पता चला कि अब्दुल कादिर थाना गोविंदपुरी का ‘Bad Character’ है और पहले से 7 आपराधिक मामलों में शामिल रहा है. वह धारा 302 (हत्या) के एक मामले में जमानत पर बाहर था.
November 2, 2025 12:26 IST
हाशिम बाबा गैंग के गुर्गे की हत्या, छेनू गैंग ने ली जिम्मेदारी
दिल्ली के सीलमपुर इलाके में हाशिम बाबा के गिरोह से जुड़े मिश्बाह की हत्या की जिम्मेदारी छेनू गिरोह ने सोशल मीडिया पर ले ली है. घटना के बाद पुलिस ने कहा है कि छेनू गिरोह के दो सदस्य कल ही हत्या के आरोप में गिरफ्तार किए गए थे, जबकि छेना समूह का प्रमुख स्वयं तिहाड़ जेल में बंद है. हाशिम बाबा भी फिलहाल तिहाड़ जेल में ही बंद है.
पब्लिक पोस्ट के जरिये छेनू रिजवान ग्रुप ने हत्या की जिम्मेदारी स्वीकार करते हुए लिखा कि उन्होंने हाशिम गिरोह को छोड़ कर लौटने की कई बार सिफारिश की थी, लेकिन मिश्बाह ने नहीं माना इसलिए उनकी हत्या करनी पड़ी. पोस्ट में चेतावनी भी दी गई है कि “हाशिम से जुڑने वाले दुश्मनों का अंजाम भी यही होगा,” जैसे भाषा का उपयोग किया गया है.
November 2, 2025 10:59 IST
मैंने श्रद्धालुओं से मंदिर के अंदर जाने को कहा था, लेकिन फिर.. मंदिर में भगदड़ क्या बोले संस्थापक
आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के काशीबुग्गा स्थित वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में शनिवार को हुई तोक्किसलाट (भगदड़) की घटना पर मंदिर के संस्थापक पांडा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, ‘कल मैंने श्रद्धालुओं से मंदिर के अंदर जाने को कहा था, लेकिन अचानक बड़ी संख्या में भक्त एक साथ अंदर आ गए और हालात हमारे नियंत्रण से बाहर हो गए. हम इस बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं दे पाए… आमतौर पर जब मैं वहां होता हूं, तो श्रद्धालु एक-एक करके अंदर प्रवेश करते हैं और पूजा करते हैं.”
गौरतलब है कि इस हादसे में कई लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं. मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है और अधिकारियों को घायलों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कार्तिक एकादशी के मौके पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी थी, जबकि मंदिर परिसर में इतनी बड़ी संख्या को संभालने के लिए पर्याप्त इंतज़ाम नहीं थे. अधिकारियों के अनुसार, सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण की कमी इस दुखद हादसे की मुख्य वजह बनी.
November 2, 2025 09:39 IST
बंगाल में डेढ़ करोड़ बांग्लादेशी रोहिंग्या, हट गए TMC साफ... SIR पर बोले दिलीप घोष
भाजपा नेता दिलीप घोष ने कहा, ‘…हम कह रहे हैं कि करीब डेढ़ करोड़ बांग्लादेशी रोहिंग्या, घुसपैठिए यहां रह रहे हैं, वे यहां के मतदाता बने हुए हैं, जो यहां के नागरिक नहीं हैं, उनका सफाया हो जाएगा, इसीलिए वे डरे हुए हैं… अगर इन मतदाताओं का सफाया हो गया, तो TMC के लिए जीतना मुश्किल हो जाएगा, इसीलिए इतना ड्रामा हो रहा है, BLO को डराया जा रहा है, लेकिन हमें विश्वास है कि जिस तरह से चुनाव आयोग काम करने के लिए प्रतिबद्ध है, वह (SIR) शांतिपूर्वक हो जाएगा.’

7 hours ago
