Last Updated:March 12, 2025, 19:49 IST
West Bengal Elections News: कोलकाता में दो नई एसी लोकल ट्रेनें शुरू होंगी, जिससे यात्रियों को आरामदायक और सुरक्षित यात्रा मिलेगी. इन ट्रेनों का निर्माण आईसीएफ, चेन्नई ने किया है. ट्रेनों का किराया कितना होगा? इ...और पढ़ें

एसी लोकल ट्रेन में यात्रियों को कई सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएंगी. (फाइल फोटो)
हाइलाइट्स
कोलकाता में दो नई एसी लोकल ट्रेनें शुरू होंगी.ट्रेनों का निर्माण आईसीएफ, चेन्नई ने किया है.ट्रेनों में सीसीटीवी, एलईडी डिस्प्ले और घोषणा प्रणाली होगी.कोलकाता. पश्चिम बंगाल में रेलवे एक बड़ा कदम उठाने जा रही है. अब कोलकाता में दो एसी लोकल ट्रेनें शुरू की जाएंगी, ताकि यात्रियों को और भी आरामदायक और सुरक्षित यात्रा का अनुभव हो सके. यह योजना मुंबई में चल रही एसी लोकल ट्रेनों की तरह ही होगी, जो यात्रियों के बीच बहुत लोकप्रिय हो चुकी हैं. रेलवे का मकसद है कि कोलकाता में भी लोगों को मुंबई की तरह ही आरामदायक ट्रेन यात्रा का अनुभव मिले.
इन नई एसी ट्रेनों के आने से सिर्फ यात्रियों को ही फायदा नहीं होगा, बल्कि इससे इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में भी नए मौके पैदा होंगे, खासकर उन कंपनियों के लिए जो ट्रेन के कूलिंग सिस्टम में काम करती हैं. मतलब, ये पहल नई नौकरियों और बिजनेस के अवसर भी पैदा कर सकती है. इतना ही नहीं, अगले साल राज्य में होने विधानसभा चुनाव को लेकर भी रेलवे के इस फैसले को केंद्र का बड़ा दाव माना जा रहा है.
पहले चरण में केवल दो एसी लोकल ट्रेनें शुरू की जाएंगी. अभी तक, इन ट्रेनों के किराए के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है, लेकिन यह माना जा रहा है कि किराया मौजूदा नॉन-एसी लोकल ट्रेनों से थोड़ा अधिक होगा.
इन ट्रेनों का निर्माण आईसीएफ (इंटीग्रल कोच फैक्ट्री), चेन्नई ने किया है. यह ट्रेनें स्टेनलेस स्टील से बनी होंगी, जिससे इनकी मजबूती बढ़ेगी और वजन भी कम होगा. इन ट्रेनों में 12 कोच होंगे और इनकी कुल बैठने की क्षमता 1118 यात्रियों की होगी. ट्रेनों का डिजाइन वंदे भारत ट्रेन की तरह होगा, जो इनकी खूबसूरती और आराम को और बढ़ाता है.
इन एसी लोकल ट्रेनों में कुछ और सुविधाएं भी होंगी, जैसे 1. हर कोच में इमरजेंसी के समय यात्रियों के लिए यह सुविधा होगी, जिससे वे तुरंत मदद ले सकेंगे. 2. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हर कोच में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. 3. यात्रियों को उनके सफर की जानकारी देने के लिए ट्रेनों में एलईडी डिस्प्ले होगा, जो उन्हें उनके डेस्टिनेशन, स्टेशन और अन्य जरूरी जानकारी दिखाएगा. 4. यात्रियों को ट्रेन के बारे में अपडेट देने के लिए घोषणा प्रणाली भी होगी.
इन नई एसी लोकल ट्रेनों से कोलकाता में लोकल यात्रा का अनुभव पूरी तरह से बदलने वाला है. यह कदम यात्रियों के लिए काफी राहत देगा और साथ ही शहर में ट्रांसपोर्ट व्यवस्था को और बेहतर बनाएगा.
Location :
Kolkata,West Bengal
First Published :
March 12, 2025, 18:10 IST