मुखिया बदलने की तैयारी! कर्नाटक में उहापोह के बीच BJP का आरोप-हॉर्स ट्रेडिंग..

5 hours ago

Agency:एजेंसियां

Last Updated:July 14, 2025, 15:56 IST

Karnataka CM: कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के समर्थक खुलकर उनके सीएम बनने का समर्थन करने लगे हैं. सियासी खींचतान के बीच BJP ने चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस के विधायक बिकने लगे हैं.

मुखिया बदलने की तैयारी! कर्नाटक में उहापोह के बीच BJP का आरोप-हॉर्स ट्रेडिंग..

कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार

हाइलाइट्स

डीके शिवकुमार के समर्थक CM पद के लिए खुलकर बोलने लगे हैं.सिद्धारमैया और शिवकुमार राहुल गांधी से अलग-अलग मुलाकात की.BJP ने कांग्रेस पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया.

कर्नाटक की राजनीति इस समय हिचकोले खा रही है. प्रदेश के मुखिया को बदलने की मांग दिनोंदिन जोर पकड़ती जा रही है. ऐसा लगने लगा है कि कांग्रेस के दो बड़े नेताओं के बीच मुख्यमंत्री बनने की जंग अब खुलकर सामने आ गई है. एक तरफ हैं मौजूदा मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, तो दूसरी तरफ हैं डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार. शिवकुमार के समर्थकों का कहना है कि अब वक्त आ गया है कि पार्टी उन्हें ही सीएम बना दे. उनके विधायक खुलकर बोलने लगे हैं कि अब और इंतजार नहीं किया जा सकता.

दिल्ली दरबार तक पहुंचा मामला
बीते कुछ दिनों में दोनों नेताओं के बीच तकरार इतनी बढ़ गई कि मामला दिल्ली तक पहुंच गया. दोनों नेता दिल्ली गए और राहुल गांधी से अलग-अलग मुलाकात की. इसके बाद से ही यह चर्चा जोरों पर है कि कांग्रेस के अंदर सबकुछ ठीक नहीं चल रहा. पार्टी को अब अंदरूनी खींचतान से निपटना पड़ रहा है.

भाजपा बोली- विधायक बिकने को तैयार हैं
इस सियासी खींचतान पर भाजपा ने भी चुटकी ली है. केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा कि कांग्रेस के नेता खुद अपने ही विधायकों को खरीदने में लगे हैं. उनका कहना है कि डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया, दोनों एक-दूसरे के लोगों को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने ताना मारते हुए कहा कि कांग्रेस में अब हॉर्स ट्रेडिंग चल रही है– यानी विधायकों की खरीद-फरोख्त.

‘जिसके पास ज्यादा विधायक, वही सीएम!’
भाजपा ने ये भी कहा कि कांग्रेस हाईकमान इस झगड़े को रोक नहीं पा रहा है. अब हालत ऐसी हो गई है कि जो नेता ज्यादा विधायक अपने साथ कर लेगा, उसी के हाथ में मुख्यमंत्री की कुर्सी जाएगी. भाजपा ने साफ कहा कि उनका इससे कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन कांग्रेस के अंदर जो कुछ चल रहा है, वो सबके सामने है.  हालांकि, अब देखना होगा कि क्या प्रदेश को उसका नया मुखिा मिलेगा, या फिर ये सिर्फ सियासी अटकलें ही रह जाएंगी.

homenation

मुखिया बदलने की तैयारी! कर्नाटक में उहापोह के बीच BJP का आरोप-हॉर्स ट्रेडिंग..

Read Full Article at Source