मुजफ्फरपुर: सिहो स्टेशन के नजदीक ट्रेन के पहिये से निकलने लगा धुआं, मचा हड़कंप

7 hours ago

Last Updated:March 12, 2025, 13:39 IST

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रेलखंड पर 12566 बिहार सम्पर्क क्रांति सुपर फ़ास्ट एक्सप्रेस के चक्के से धुआं निकलने से हड़कंप मच गया. ब्रेक बाइंडिंग की समस्या को ठीक कर ट्रेन 40 मिनट बाद दरभंगा के लिए रवान...और पढ़ें

 सिहो स्टेशन के नजदीक ट्रेन के पहिये से निकलने लगा धुआं, मचा हड़कंप

मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रेलखंड पर बड़ा हादसा टला, ट्रेन से निकला धुआं.

हाइलाइट्स

मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रेलखंड पर ट्रेन के चक्के से धुआं निकला.ब्रेक बाइंडिंग की समस्या से हुई थी घटना, 40 मिनट रुकी रही ट्रेन.समस्या ठीक कर ट्रेन दरभंगा के लिए रवाना हुई. यात्रियों को मिली राहत.

मुजफ्फरपुर/प्रियांक सौरभ. बिहार के मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रेलखंड पर बड़ा हादसा होते-होते बच बच गया. सिहो स्टेशन के निकट नई दिल्ली से दरभंगा जा रही 12566 बिहार सम्पर्क क्रांति सुपर फ़ास्ट एक्सप्रेस के चक्का से अचानक तेज धुआं निकलने लगा जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया. ब्रेक बाइंडिंग की वजह से तेज धुआं निकलने लगा जिसके बाद आनन फानन में सिहो स्टेशन के पश्चिमी गुमटी के नजदीक ट्रेन को रोका गया और फिर टेक्निकल टीम ने ब्रेक की समस्या को दुरस्त किया. इस दौरान करीब 40 मिनट तक ट्रेन रुकी रही, फिर समस्या ठीक होने के बाद ट्रेन अपने गनतव्य दरभंगा के लिए रवाना हो गई.

जब तक ट्रेन के चक्के से धुआं निकलता रहा यात्रियों ब्रेक बाइंडिंग की वजह से ट्रेन में बैठे यात्री दहशत में आ गये. वहीं, धुआं निकलते देख आनन फानन में. रेपुरा गुमटी के निकट ट्रेन रोकी गई तो यात्री तेजी से ट्रेन से उतरने लगे. हालांकि, रेलकर्मियों के समझने के बाद सभी यात्री ट्रेन में बैठे और फिर गंतव्य के लिए रवाना हो गये.

यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप News18Hindi पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे अपडेट कर रहे हैं. ज्यादा बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए आप इस खबर को रीफ्रेश करते रहें, ताकि सभी अपडेट आपको तुरंत मिल सकें. आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ Hindi.News18.com पर…

Location :

Muzaffarpur,Bihar

First Published :

March 12, 2025, 13:39 IST

homebihar

मुजफ्फरपुर: सिहो स्टेशन के नजदीक ट्रेन के पहिये से निकलने लगा धुआं, मचा हड़कंप

Read Full Article at Source