'मुझे जूते से मारा...', सिद्दारमैया और शिवकुमार के स्‍पेशल ऑफिसर में भिड़ंत

10 hours ago

Last Updated:July 26, 2025, 11:17 IST

Karnataka Bhavan Case: कर्नाटक भवन में मुख्‍यमंत्री सिद्दारमैया और डिप्‍टी सीएम डीके शिवकुमार के स्‍पेशल ड्यूटी ऑफिसर के बीच कथित जूतम-पैजार ने गंभीर रूप धारण कर लिया है. इस मामले में औपचारिक तौर पर शिकायत दर्ज...और पढ़ें

'मुझे जूते से मारा...', सिद्दारमैया और शिवकुमार के स्‍पेशल ऑफिसर में भिड़ंतकर्नाटक के मुख्‍यमंत्री सिद्दारमैया और डिप्‍टी सीएम डीके शिवकुमार के स्‍पेशल ड्यूटी ऑफिसर के बीच कर्नाटक भवन में जूतम-पैजार के मामले ने तूल पकड़ लिया है. (फोटो: पीटीआई)

Karnataka Bhavan Case: कर्नाटक में मुख्‍यमंत्री सिद्दारमैया और डिप्‍टी सीएम डीके शिवकुमार के बीच ही टसल नहीं चल रही है, इनके करीबी अधिकारियों के बीच भी तनातनी की स्थिति बनी हुई है. कर्नाटक भवन में सीएम सिद्दारमैया और डिप्‍टी सीएम डीके शिवकुमार के स्‍पेशल ड्यूटी ऑफिसर के बीच भिड़ंत के मामले ने तूल पकड़ लिया है. अब इस मामले में औपचारिक तौर पर शिकायत दर्ज कराई गई है. साथ ही एक्‍शन लेने की मांग भी की गई है. बता दें कि सीएम सिद्दारमैया और डिप्‍टी सीएम डीके शिवकुमार के स्‍पेशल ड्यूटी ऑफिसर सी. मोहन कुमार और एच. आंजनेय के बीच कर्नाटक भवन में कथित तौर पर भिड़ंत हो गई. आंजनेय का आरोप है कि मोहन कुमार ने उन्‍हें जूतों से मारा, जिससे उनकी गर‍िमा और प्रतिष्‍ठा को ठेस पहुंची है.

कर्नाटक की राजनीति में चल रही आंतरिक खींचतान शुक्रवार को दिल्ली में खुलेआम सामने आ गई, जब मुख्यमंत्री सिद्दारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के स्‍पेशल ड्यूटी ऑफिसर (एसडीओ) आपस में भिड़ गए. यह विवाद इतना बढ़ गया कि कर्नाटक भवन में मौजूद अन्य सरकारी कर्मचारियों के सामने दोनों अधिकारियों के बीच गाली-गलौज हुई और दोनों ने एक-दूसरे को धमकी भी दी. इससे माहौल तनावपूर्ण हो गया. सूत्रों के अनुसार, यह टकराव मुख्यमंत्री के एसडीओ सी. मोहन कुमार और डिप्टी सीएम के एसडीओ एच. अंजनेय के बीच हुआ. बताया जा रहा है कि मोहन कुमार ने अंजनेय को सार्वजनिक रूप से धमकी दी कि वह उन्हें ‘मार देंगे’. यह पूरा घटनाक्रम अन्य कर्मचारियों की मौजूदगी में हुआ.

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...

और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

'मुझे जूते से मारा...', सिद्दारमैया और शिवकुमार के स्‍पेशल ऑफिसर में भिड़ंत

Read Full Article at Source