Last Updated:March 18, 2025, 15:48 IST
Sunita Williams husband: सुनीता विलियम्स के पति अमेरिकी नौसेना के पूर्व अधिकारी हैं. उन्होंने हर अंतरिक्ष मिशन में सुनीता का पूरा साथ दिया है. दोनों की मुलाकात तब हुई थी जब वे दोनों अपने-अपने करियर की शुरुआत कर...और पढ़ें

सुनीता विलियम्स
जब भी अंतरिक्ष में जाने वाले भारतीय मूल के एस्ट्रोनॉट्स की बात होती है, तो सुनीता विलियम्स का नाम जरूर लिया जाता है. नौ महीने से अधिक समय तक अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर रहने के बाद, नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विल्मोर 19 मार्च को पृथ्वी पर लौटेंगे. इस दौरान उनका हौसला बनाए रखने में एक इंसान का रोल सबसे अहम रहा. क्या आप जानते हैं कि उनके निजी जीवन में कौन खास हैं? कौन हैं वो शख्स जो उनके हर मिशन में उनका हौसला बढ़ाते हैं? आइए जानते हैं उनके पति माइकल जे. विलियम्स के बारे में.
कौन हैं माइकल जे. विलियम्स?
माइकल जे. विलियम्स अमेरिकी नौसेना (U.S. Navy) के पूर्व अधिकारी हैं. उन्होंने कई सालों तक देश की सेवा की और अपनी काबिलियत के दम पर सम्मान हासिल किया. नौसेना में रहते हुए उन्होंने अलग-अलग तरह की चुनौतियों का सामना किया और अपनी बहादुरी साबित की.
सुनीता और माइकल की लव स्टोरी
सुनीता और माइकल की मुलाकात तब हुई थी जब वे दोनों अपने-अपने करियर की शुरुआत कर रहे थे. दोस्ती धीरे-धीरे गहरी होती गई और फिर दोनों ने शादी करने का फैसला किया. माइकल हमेशा से सुनीता के सपनों को समझते थे और उन्होंने हर कदम पर उनका साथ दिया.
अंतरिक्ष में जाने पर पति का सपोर्ट
जब सुनीता विलियम्स पहली बार अंतरिक्ष मिशन के लिए चुनी गईं, तब माइकल ने उन्हें पूरा समर्थन दिया. उन्होंने न सिर्फ उनके फैसले का सम्मान किया बल्कि उनके हर मिशन में भावनात्मक रूप से उनके साथ खड़े रहे. सुनीता जब महीनों तक अंतरिक्ष में होती थीं, तब भी माइकल उनसे जुड़े रहते और उनका हौसला बढ़ाते.
एक मजबूत रिश्ता
दोनों का रिश्ता सिर्फ पति-पत्नी तक सीमित नहीं है, बल्कि वे एक-दूसरे के सबसे अच्छे दोस्त भी हैं. माइकल ने हमेशा सुनीता के करियर को आगे बढ़ाने में मदद की और सुनीता ने भी उनके फैसलों की कद्र की. यही वजह है कि इतने सालों बाद भी उनका रिश्ता उतना ही मजबूत बना हुआ है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 18, 2025, 15:48 IST