Last Updated:March 20, 2025, 13:07 IST
Meerut Murder Case: मेरठ में मर्चेंट नेवी में काम करने वाले सौरभ राजपूत की हत्या ने पूरे देश को झकझोर दिया है. इस घटना से जुड़े लगातार चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. सौरभ अगर ये छोटी गलती नहीं करता तो आज दुनिय...और पढ़ें

मेरठ सौरभ हत्याकांड में एक और खुलासा.
Meerut Murder Case: मेरठ ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में हत्या लगातार नए मोड़ ले रही है. सौरभ राजपूत और मुस्कान रस्तोगी ने प्रेम विवाह किया था. मगर ऐसा क्या हुआ कि वह मुस्कान अपने पति की जान लेने से नहीं चूकी. आखिर दोनों के बीच क्या हुआ था? मुस्कान के माता-पिता की बात माना जाए तो सौरभ तो मुस्कान का ‘अंधा प्यार’ करता था. वह उसकी हर बात को मानता था. उसकी आजादी के लिए दोनों परिवार से अलग रहने पर राजी हो गया. फिर क्या हो गया कि जो मुस्कान की हर चाहत को पूरा कर रहा था, मुस्कान ने उसकी ही जान ले ली.
सौरभ हत्या कांड में एक नया खुलासा हुआ है. मुस्कान और सौरभ ने 2016 में लव मैरिज किया था. शादी के बाद कुछ दिनों के बाद कपल के घर किलकारी गूंजी. उनको एक बेटी हुई. सौरभ ने दोनों से, अपनी बेटी और मुस्कान से काफी प्यार करता था. परिवार के साथ समय गुजारने के लिए उसने अपनी नौकरी तक छोड़ दी. मगर, आर्थिक तंगी होने लगी.
इधर, मुस्कान की मुलाकात साहिल शुक्ला से व्हाट्सएप्प के जरिए हुई. दरअसल, सौरभ जब नौकरी छोड़ कर घर रहने रहने लगा था, तब पैसों की दिक्कत हुई. तो मुस्कान ने ये बात अपने दोस्तों से शेयर की. स्कूल के दोस्तों ने व्हाट्सएप्प से जोड़ा, जहां से वह साहिल से मिली. साहिल उसके साथ आठवीं तक स्कूल में पढ़ा था. दोनों के बीच अवैध प्रेम पनपने लगा. इसकी खबर सौरभ को भी हो गई. इसकी वजह से दोनों के बीच अनबन होने लगी. बात तलाक तक पहुंच गई.
सौरभ ने अपनी बेटी के भविष्य के लेकर चिंतित रहने लगा. तलाक की जगह सोचा घर की हालत सही करनी होगी. 2023 में वह दोबारा मर्चेंट नेवी में नौकरी ज्वाइन कर लिया. जॉब के लिए वह लंदन रवाना हो गया. पत्नी को बोला वह चाहे तो अपने परिवार के साथ रह सकती है. मगर, उसका लव तो अब साहिल बन चुका था. सौरभ के जाते ही मुस्कान और साहिल एक-दूसरे के और करीब आ गए. फिर उन्होंने नई जिंदगी की शुरुआत के लिए हत्या की साजिश रच हाली.
Location :
Meerut,Uttar Pradesh
First Published :
March 20, 2025, 13:07 IST
मुस्कान से मोहब्बत, बेटी की चाहत, बच जाती सौरभ की जान! अब मासूम का क्या होगा?