Last Updated:March 14, 2025, 19:45 IST
Haveri Love Jihad Case: कर्नाटक में एक ऐसी घटना घटी है जिसने एक बार फिर राज्य में लव जिहाद के मुद्दे को हवा दे दी है. दरअसल स्वाति एक मुस्लिम युवक से प्यार करती थी. लेकिन बाद में उसने लड़के से किसी कारण दूरी बन...और पढ़ें

स्वाति और नयाज. (फोटो NW18)
हाइलाइट्स
कर्नाटक से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है.स्वाति और नियाज आपस में प्रेम करते थे.लेकिन स्वाति ने बाद में नियाज से दूरी बना ली.रिपोर्ट: नागराज, न्यूज़ 18 कन्नड़
Haveri Love Jihad Case: कर्नाटक के हावेरी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. इस घटना ने एक बार फिर राज्य में लव जिहाद के मुद्दे को तूल दे दिया है. मासूर गांव की 23 वर्षीय स्वाति रमेश ब्याडगी की उसके मुस्लिम प्रेमी नयाज और उसके दो साथियों ने मौत के घाट उतार दिया. पूरी खबर रोंगटे ख़़े करने वाली है.
पुलिस के अनुसार, स्वाति का नयाज से प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन पिछले कुछ दिनों से स्वाति उससे दूरी बना रही थी. इससे नाराज नयाज ने अपने दोस्तों विनय और दुर्गाचारी के साथ मिलकर स्वाति को कार में बुलाया और राणेबेन्नूर के पास ले गया. वहां तीनों ने स्वाति को धमकी दी कि वह नयाज से मिले.
मौत के घाट उतार नदी में फेंक दिया
इसके बाद स्वाति के इनकार करने पर तीनों ने मिलकर उसका गला घोंट दिया और शव तुंगभद्रा नदी में फेंक दिया. स्वाति की मां शशिकला ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने तुंगभद्रा नदी में मिले एक अज्ञात शव की पहचान स्वाति के रूप में की. पुलिस ने नयाज को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि विनय और दुर्गाचारी फरार हैं.
मां को नहीं थी खबर
स्वाति की मां शशिकला ने बताया कि उन्हें नयाज के बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं थी और उन्हें लगा था कि वह सिर्फ़ स्वाति का दोस्त है. घटना की जांच कर रहे हावेरी एसपी अंशुकुमार ने बताया कि तीनों आरोपियों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. स्वाति इन तीन लोगों को जानती थी. हत्या से पहले स्वाति ने रानीबेन्नूर के पास हत्रा से बात की थी. कुछ मुद्दों पर असहमति थी. इसके बाद स्वाति की हत्या कर दी गई, उसके शव को एक गाड़ी में लादकर तुंगभद्रा नदी में फेंक दिया गया. हमने नयाज को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य दो फरार हैं.
First Published :
March 14, 2025, 19:45 IST