मेक इन इंडिया का कमाल, अब सिंगल इंजन देगा डबल पावर- PM मोदी करेंगे उद्घाटन

4 hours ago

Last Updated:May 25, 2025, 20:19 IST

भारत ने मेक इन इंडिया पहल के तहत 9000 हॉर्सपावर का सबसे ताकतवर मालगाड़ी इंजन तैयार किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसे देश को समर्पित करेंगे. यह इंजन 120-125 किमी/घंटा की रफ्तार से चलेगा.

मेक इन इंडिया का कमाल, अब सिंगल इंजन देगा डबल पावर- PM मोदी करेंगे उद्घाटन

पीएम नरेंद्र मोदी देश के सबसे ताकतवर रेल इंजन का सोमवार को उद्घाटन करेंगे.(Image:News18)

हाइलाइट्स

प्रधानमंत्री मोदी करेंगे 9000 हॉर्सपावर इंजन का उद्घाटन.इंजन 120-125 किमी/घंटा की रफ्तार से चलेगा.यह इंजन अकेले ही डबल इंजन का काम कर सकता है.

नई दिल्ली. भारत में तकनीक और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक और बड़ी कामयाबी जुड़ गई है. मेक इन इंडिया पहल के तहत देश का सबसे ताकतवर मालगाड़ी इंजन (लोकोमोटिव) बनकर तैयार हो गया है. खास बात ये है कि यह इंजन अकेले ही डबल इंजन का काम कर सकता है. इसका निर्माण पश्चिम रेलवे के तहत हुआ है और इसे सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को समर्पित करने वाले हैं. पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक ने बताया कि यह 9000 हॉर्सपावर की क्षमता वाला लोकोमोटिव है जो 4500 से लेकर 5500 टन तक माल आसानी से ढो सकता है. यह मालगाड़ियों की रफ्तार को 120-125 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंचा देगा. अब तक जिस रफ्तार के लिए दो इंजन लगाए जाते थे वह काम यह एक इंजन अकेले कर सकेगा.

इसका उपयोग विशेष रूप से पश्चिमी डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (DFC) और रेलवे के अन्य भारी माल ढुलाई वाले मार्गों पर किया जाएगा. इससे न केवल ट्रेनों की गति बढ़ेगी बल्कि समय और लागत दोनों की बचत होगी. विनीत अभिषेक के मुताबिक इस लोकोमोटिव प्रोजेक्ट का शिलान्यास साल 2022 में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. अब सिर्फ तीन साल के भीतर यह प्रोजेक्ट साकार हो चुका है. इसका निर्माण गुजरात के दाहोद में स्थित इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव फैक्ट्री में हुआ है.

हर साल बनेंगे 100 से ज्यादा इंजन

इस परियोजना की कुल लागत 21,405 करोड़ रुपये है और अगले 11 वर्षों में यहां से कुल 1200 लोकोमोटिव तैयार किए जाएंगे. यह भारत के रेल परिवहन क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की ओर बड़ा कदम माना जा रहा है. यह लोकोमोटिव पूरी तरह से इलेक्ट्रिक है और इसे भारत सरकार की मेक इन इंडिया और मेक फॉर वर्ल्ड पहल को ध्यान में रखते हुए डिजाइन और तैयार किया गया है.

दिल्ली में मौसम का कहर, भारी बारिश से गिरी IGI एयरपोर्ट की छत, वीडियो वायरल, लेटेस्ट एडवाइजरी जारी

दुनिया की नजर इस भारतीय इंजन पर

यह न केवल देश की जरूरतें पूरी करेगा बल्कि इसका निर्यात भी अन्य देशों में किया जाएगा. विनीत अभिषेक ने यह भी कहा कि इस लोकोमोटिव को लेकर अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी काफी रुचि दिखाई जा रही है. अफ्रीका और यूरोप के कुछ देशों ने इस तकनीक में दिलचस्पी दिखाई है. जल्द ही इस इंजन का निर्यात शुरू किया जाएगा.

authorimg

Rakesh Singh

Rakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in ...और पढ़ें

Rakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in ...

और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

मेक इन इंडिया का कमाल, अब सिंगल इंजन देगा डबल पावर- PM मोदी करेंगे उद्घाटन

Read Full Article at Source