‘मेरा पिछला जन्म बंगाल में हुआ था’, नरेंद्र मोदी बोले- या फिर अगला जन्म...

1 week ago

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

राष्ट्र

/

‘मेरा पिछला जन्म बंगाल में हुआ था’, लोकसभा चुनाव रैली में नरेंद्र मोदी बोले- या फिर अगला जन्म...

मालदा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को लोकसभा चुनाव रैली में पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा और राज्य के लोगों के प्रति अपना स्नेह दोहराया. मालदा में बीजेपी की रैली में उमड़े जनसैलाब की ओर इशारा करते हुए मोदी ने कहा कि आपका प्यार मुझे सोचने पर मजबूर करता है कि मैं अपने पिछले जन्म में बंगाल में पैदा हुआ था या मेरा अगला जन्म बंगाल में होगा. पीएम मोदी ने कहा कि ‘आप लोग इतनी बड़ी संख्या में आए हैं कि मैदान छोटा पड़ गया. आपको हुई असुविधा के लिए मैं माफी मांगता हूं. मैं आपका प्यार विकास के जरिए लौटाऊंगा.’

पीएम नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में नौकरी घोटाले को लेकर टीएमसी पर भी हमला बोला. प्रधानमंत्री मोदी ने हाईकोर्ट के आदेश के बाद लगभग 26,000 नौकरियों को रद्द करने पर भी टीएमसी की आलोचना की. पीएम मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल के युवाओं को टीएमसी की ‘कट-एंड-कमीशन’ संस्कृति के कारण नुकसान उठाना पड़ा है, जो अब ‘घोटाले’ का पर्याय बन गया है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘टीएमसी घोटालों में लिप्त है जिसका खामियाजा राज्य के लोगों को भुगतना पड़ता है. पार्टी बंगाल के युवाओं के भविष्य के साथ खेल रही है.’ पीएम नरेंद्र मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि कैसे घोटालों में टीएमसी के शामिल होने ने न केवल बंगाल के युवाओं के भविष्य को खतरे में डाला है, बल्कि हजारों परिवारों पर भी खराब असर डाला है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि शिक्षक भर्ती घोटाले ने लगभग 26,000 परिवारों की आजीविका छीन ली. जिन युवाओं ने टीएमसी नेताओं को रिश्वत देने के लिए कर्ज लिया था, वे भी अब इसके बोझ तले दबे हुए हैं. केंद्र देश के युवाओं के लिए रोजगार पैदा करने की दिशा में काम कर रहा है. गौरतलब है कि इस हफ्ते की शुरुआत में कलकत्ता हाईकोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार की स्कूलों में राज्य स्तरीय चयन परीक्षा-2016 (एसएलएसटी) की भर्ती प्रक्रिया को ‘अमान्य’ घोषित कर दिया. साथ ही इसके जरिये की गई सभी नियुक्तियों को रद्द करने का आदेश दिया.

.

Tags: Loksabha Election 2024, Pm narendra modi, PM Narendra Modi News, PM Narendra Modi Rally, PM Narendra Modi Speech

FIRST PUBLISHED :

April 26, 2024, 16:44 IST

Read Full Article at Source