मेहरबान थी किस्मत, दो बार पास की UPSC, IPS के बाद बनीं IAS, अब होगी FIR!

1 hour ago

IAS Story: कभी-कभी आपकी मेहनत ऐसी सफलता दिलाती है जो औरों के लिए मिसाल बन जाती है. आज एक ऐसी ही महिला अधिकारी की कहानी बताते हैं. इंजीनियरिंग के बाद उन पर मेहनत और किस्मत ने ऐसा रंग जमाया कि उन्होंने दो-दो बार UPSC पास किया. पहली बार आईपीएस बनीं, तो दूसरी बार में आईएएस की राह पकड़ी. अब उन पर FIR के आदेश हुए हैं, जिसके बाद वह फिर से सुर्खियों में हैं.

यह कहानी है अधिकारी वरनाली डेका की. 2009 बैच की आईएएस अधिकारी वरनाली इन दिनों असम के नलबाड़ी की जिला आयुक्त हैं. उन पर असम की एक स्थानीय अदालत ने FIR दर्ज करने के आदेश दिए हैं. उन पर लोकसभा चुनाव के दौरान अपनी एक अधीनस्थ अधिकारी को परेशान करने का आरोप है, जिसके बाद वह एक बार फिर से चर्चा में हैं.

गुवाहाटी की रहने वाली हैं वरनाली
आईएएस वरनाली डेका गुवाहाटी की रहने वाली हैं. असम सरकार की वेबसाइट personnel.assam.gov.in के मुताबिक, वरनाली डेका 2009 बैच की आईएएस अधिकारी हैं. उनका जन्म 15 फरवरी 1979 को हुआ था. यहां उपलब्ध जानकारी के अनुसार, वरनाली ने कंप्यूटर साइंस से बीटेक किया है. टाइम्स इंडिया में वर्ष 2009 में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, वरनाली डेका ने बैंगलुरू से बीटेक किया और फिर IIT बॉम्बे से एमबीए का कोर्स किया. इसके बाद उन्होंने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के सिविल सर्विसेज की तैयारी की.

UP पुलिस के किस पूर्व IPS ने मचाई सनसनी, B.E. के बाद पास की UPSC परीक्षा

पहली बार में बनीं IPS
वरनाली डेका ने सबसे पहले वर्ष 2008 की UPSC परीक्षा पास की, जिसके बाद उनका चयन आईपीएस के रूप में हुआ. उस समय टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में वरनाली डेका ने बताया था कि वह शुरू से ही IAS बनना चाहती थीं, लेकिन पहले उनका चयन आईपीएस के रूप में हो गया. इसी के अगले साल हुई UPSC परीक्षा में वरनाली डेका ने ऑल इंडिया में 16वीं रैंक हासिल की और IAS बन गईं.

Tags: Assam, IAS Officer, IPS Officer, UPSC, Upsc exam, UPSC Exams, Upsc topper

FIRST PUBLISHED :

November 7, 2024, 16:11 IST

Read Full Article at Source