Last Updated:April 14, 2025, 14:02 IST
Mehul Choksi News: मेहुल चोकसी बेल्जियम में अरेस्ट हो गया. वह 13,500 करोड़ के पीएनबी घोटाले का मुख्य आरोपी है. उसके मुंबई वाले घर पर खतरा मंडरा रहा है. ईडी ने कई नोटिस चिपकाए हैं.

मेहुल चोकसी बेल्जियम में गिरफ्तार, भारत लाने की तैयारी शुरू
हाइलाइट्स
मेहुल चोकसी बेल्जियम में गिरफ्तार हुआ.मुंबई के मालाबार हिल में चोकसी का घर है.मेहुल चोकसी का घर 70 करोड़ रुपये का है.Mehul Choksi: भारत का मोस्टवांटेड मेहुल चोकसी धरा गया है. बेल्जियम में उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. अब उसके प्रत्यर्पण की तैयारी है. भारतीय एजेंसियां उसे भारत लाने की कोशिशों में जुट गई है. हालांकि, पीएनबी बैंक घोटाले का आरोपी मेहुल चोकसी जमानत वाला दांव चल सकता है. इससे उसके प्रत्यर्पण की राह मुश्किल हो सकती है. मेहुल चोकसी अभी बेल्जियम में अपनी पत्नी के साथ रह रहा था. उसकी पत्नी के पास बेल्जियम की नागरिकता है. अब मेहुल चोकसी को भारत कब लाया जाएगा, इसे लेकर कहना कुछ भी अभी मुश्किल है. इस बीच आज जानते हैं कि आखिर मेहुल चोकसी का भारत में घर कहां है और कैसा है.
दरअसल, मेहुल चोकसी पंजाब नेशनल बैंक घोटाले का मुख्य आरोपी है. उसके ऊपर 13,500 करोड़ के घोटाले का आरोप है. वह 2018 में ही देश छोड़कर भाग गया था. आज जब उसे फिर से भारत लाने की कवायद जारी है, ऐसे में न्यूज18 इंडिया ने उसके घर की पड़ताल की. न्यूज18 मेहुल चोकसी के मुंबई स्थित घर पहुंचा. मुंबई के सबसे पॉश इलाके मालाबार हिल के गोकुल अपार्टंट में उसका घर है. जब न्यूज18 इंडिया ने उसके घर का मुआयना किया तो उसके घर की दीवारें नोटिसों से पटी थीं.
कितने का है मेहुल का मुंबई वाला घर
मेहुल चोकसी के घर के मुख्य दरवाजे पर सभी जगह ईडी, आईटी, बैंक और कोर्ट के नोटिस लगे थे. घर के बाहर भी एक भी ऐसी जगह नहीं बची थी जहां नोटिस न लगा हो. मेहुल चोकसी अपने पूरे परिवार के साथ 9, 10 और 11वें माले पर रहता था. यह घर पूरा 7 हजार स्क्वायर फुट में बना है. इस घर की कीमत 70 करोड़ रुपए है. बिल्डिंग के मेंबर से जब न्यूज18 ने बातचीत की तो पता चला कि मेहुल चोकसी ने 3 करोड़ रुपए का सोसाइटी का बिल भी नहीं दिया है. इसे लेकर सोसाइटी वाले ईडी को चिट्ठी भी लिखने वाले हैं.
मुंबई वाले घर पर भी साया
दरअसल, गोकुल अपार्टमेंट में मेहुल चोकसी का यह घर न केवल उसकी ऐशो-आराम की जिंदगी का प्रतीक है, बल्कि अब यह उसके विवादों और कानूनी उलझनों का भी गवाह बन चुका है. ईडी ने मेहुल चोकसी की कई संपत्तियों को जब्त किया है, और इस घर का भविष्य भी अनिश्चित दिख रहा है. मेहुल चोकसी 2018 में 13,500 करोड़ रुपये के PNB घोटाले के बाद देश छोड़कर भाग गया था. इस मामले में मेहुल चोकसी का भतीजा नीरव मोदी भी आरोपी है. वह अभी ब्रिटेन में है. भारत उसके प्रत्यर्पण में भी जुटा है.
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
April 14, 2025, 14:02 IST